कुछ समस्याओं के कारण आपके ओपन पोर्स धीरे-धीरे बड़े आकार के हो जाते हैं और चेहरे पर छेद और गड्ढों की तरह दिखने लगते हैं। इनके कारण आपका आत्मविश्वास भी घटने लगता है। जब आप बाहर जाती हैं तो इनकी मौजूदगी आपको सबसे ज़्यादा खलती है। किसी भी पार्टी, फ़ंक्शन, इवेंट के दौरान ज़्यादा लाइट पड़ने के कारण ये और भी ज़्यादा हाईलाइट हो जाते हैं। इसलिए आज हम बता रहे हैं बड़े पोर्स को सिकोड़ने के 6 टिप्स।
चेहरे की साफ़-सफ़ाई
आपका स्किन केयर रूटीन सही होना चाहिए और आपको स्किन पोर्स की समस्या से छुटकारा देने वाले असरदार प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन टाइप के अनुसार फ़ेसवाश चुनें। हमेशा मेकअप करने से पहले फ़ेसवाश से चेहरा अच्छी तरह धो लें। इसके बाद टोनर और मॉस्चरायज़र एप्लाई करें। रोज़ाना चेहरे पर स्टीम लेने से भी आपके ओपन पोर्स सिकुड़ने लगते हैं।
डाइट
स्किन पोर्स कम करने के लिए आपको हेल्दी लाइफ़स्टाइल अपनाने और डाइट में सुधार करने की ज़रूरत है। रोमछिद्र अक्सर चेहरे पर ज़्यादा ऑयल के कारण बड़े हो जाते हैं। इसलिए ज़्यादा ऑयली और स्पाइसी भोजन से बचें। खाने में अंकुरित अनाज, हरी सब्ज़ियाँ और फल शामिल करें।
केमिकल पील्स
डेड स्किन हटाने के लिए केमिकल पील्स ट्रीटमेंट असरदार है। इससे डेड स्किन हटने के साथ-साथ दूसरी समस्याएँ भी ख़त्म होती हैं और त्वचा का टेक्स्चर भी सही होता है। इससे रोमछिद्र भी सिकुड़ने लगते हैं।
मेकअप
अगर आपको तुरंत कहीं जाना है तो ज़ाहिर है आपको कोई इंस्टेंट उपाय चाहिए जिससे आपके लार्ज पोर्स छुप सकें। बेस क्रिएट करने से मेकअप की शुरुआत करें। पोर्स छुपाने के लिए आपका बेस अच्छा होना चाहिए। क्रीम बेस्ड मॉस्चरायज़र की बजाय एलोवेरा जेल या वाटर बेस्ड मॉस्चरायज़र लगाएँ। कंसीलर का इस्तेमाल करके पोर्स के साथ-साथ झाईयों, दाग़-धब्बों और चेहरे की अन्य ख़ामियों को छुपाएँ। स्किन टोन से मैच करता हुआ फ़ाउंडेशन चुनें। अगर स्किन ऑयली है तो मैट व ड्राय स्किन के लिए जेल बेस्ड फ़ाउंडेशन सही है। फ़ाउंडेशन से पहले प्राइमर ज़रूर लगाएँ क्योंकि यह फ़्लॉलेस मेकअप की बुनियाद है। इससे रोम छिद्र भर जाते हैं और पोर्स से बहने वाला पसीना भी रुक जाता है। मार्केट में पोर फ़िलिंग और सिलिकन-बेस्ड प्राइमर भी उपलब्ध हैं जो लार्ज पोर्स पर असरदार हैं। इसके बाद कॉम्पैक्ट लगाएँ। फ़्लेकी मेकअप से बचने के लिए ब्लेंडर की जगह ब्रश का इस्तेमाल करें।
पोर स्ट्रिप्स
पोर स्ट्रिप्स का काम है लार्ज ओपन पोर्स को सिकोड़ना और त्वचा को डेड स्किन व ब्लैक हेड्स से छुटकारा देना। अगर आप इंस्टैंट रिज़ल्ट चाहती हैं तो पोर स्ट्रिप्स आपके लिए उपयोगी हैं। सामान्यतया पोर स्ट्रिप्स आपको नोज़ स्ट्रिप्स, फ़ोरहेड स्ट्रिप्स, और चिन स्ट्रिप्स के रूप में मिलते हैं। पोर स्ट्रिप्स ख़ास तौर से त्वचा की ऊपरी परतों पर काम करते हैं, इसलिए अगर मिनटों में ओपन पोर्स को कम करना हो तो यह उपाय कारगर है लेकिन यह समस्या को जड़ से समाप्त करने में सक्षम नहीं है।
होममेड पैक्स
लार्ज पोर्स की समस्या से छुटकारे के लिए होममेड पैक्स का भी जवाब नहीं। ये सस्ते लेकिन कारगर उपाय हैं। हालाँकि कई बार परिणाम दिखने में थोड़ा समय लग जाता है, लेकिन इनका असर लंबे समय के लिए रहता है।
- दो अंडों का सफ़ेद भाग एक कटोरी में निकाल लें। इसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएँ। इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएँ और जब यह सूख जाए तो पानी से धो लें।
- एक कटोरी में दो चम्मच दही लें और उसमें थोड़ा बेसन और चुटकी भर हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाएँ और धो लें।
- मुल्तानी मिट्टी से बने पैक्स भी ओपन पोर्स पर असरदार हैं।
- चेहरे पर नियमित रूप से एलोवेरा जेल लगाएँ।
- टमाटर का पेस्ट लगाएँ।
प्रातिक्रिया दे