आइये लियू एलीन से मिलते हैं – एक चीनी नागरिक और एक बच्चे की माँ। जब तक नहीं बताया जाएगा, पृथ्वी पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा कि लियू की उम्र 50 वर्ष है। वह इतनी छोटी लगती हैं कि लोग सोचते हैं कि उनका 22 वर्षीय बेटा उनका प्रेमी है!!
जी हाँ, एक पचास वर्ष की महिला के लिए पच्चीस वर्ष की लड़की की तरह दिखना संभव है. और लियू एलीन इसका चलता फिरता सबूत है!!!
यह चीनी माँ इतनी जवाँ लगती है की देखनेवाले इन माँ बेटे को साथ देखते हैं तो सब समझते हैं की यह बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड है.
वह हंसते हुए कहती हैं, “लोगों को जब पता लगता है की मैं ५० वर्ष की हूँ, वो अक्सर झटका खा जाते हैं!!”
“मैं जब भी खरीदारी करने जाती थी और लोगों को मेरी वास्तविक उम्र बताती थी, तो मुझे अक्सर अजनबियों से घिर जाना पड़ता था जो मेरे रहस्यों को जानना चाहते थे।”
वह कहती हैं: “मैं झील में तैरती हूँ और हर दिन वजन प्रशिक्षण लेती हूँ। मेरी पसंदीदा चीज है सर्दियों में बाहर तैराकी करना|”
वह एक एथलेटिक माँ हैं। वह चीन में यांग्से नदी और दक्षिण कोरिया में हान नदी में तैर चुकी हैं। 2016 में, वह चार घंटे में पेनांग, मलेशिया के जलसेतु से मलक्का के स्ट्रेट पर तैर कर पहुँच गयी । इनकी दूरी लगभग 7.45 मील है।
लियू एक मुक्केबाजी प्रशंसक है
सुपर मॉम के वेइबो पर 75K + अनुयायी हैं, जो एक चीनी सोशल मीडिया साइट है। उनका आदर्श वाक्य है “यदि आप सोचते हैं कि आप अच्छे नहीं दिख रहे इसका मतलब है आपने अभी तक पर्याप्त पसीना नहीं बहाया है।
उनके रहस्य को जानने के लिए अधीर हैं? पर अब तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि कैसे उन्होंने अपने आप को इतना युवा बनाये रखा है। चलिए ठीक है,फिर भी एक बार याद दिला दें यह तीन दशक तक के लिए किया जाने वाला नियमित व्यायाम है और जो उन्होंने अभी भी जारी रखा है।
उनका मानना है की “अगर आप अपने शरीर से खुश नहीं है तो इसका मतलब है आपने पर्याप्त प्रयास नहीं किया है. “
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Very nice ?