Most-Popular

इन सर्दियों में यह फ्रूट फेस पेक रखेंगे आपकी चेहरे की त्वचा को सुरक्षित

सर्दियों में शुष्क हवायें त्वचा को रुखा बना देती हैं। जिसके प्रभाव में आकर गाल और होठ की त्वचा पर महीन दरारे पड़ने लगती हैं। जिस पर क्रीम लगाना भी असरदार साबित नहीं होता है। इसकी वजह अपनी त्वचा के प्रकार का ठीक तरह से जानकारी नहीं होना है।

ऐसे में मौसमी फल जो प्राकृतिक रूप से शरीर की त्वचा और स्वास्थ्य के लिए अनुकूल होते है, और इनको खाने या फेस पैक के रूप में त्वचा पर लगाने के लिए किसी विशेष जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है। इनका प्रयोग फेस पैक के रूप में करने से त्वचा में ताजगी और नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है।

तो आइये जाने सर्दियों में चेहरे की त्वचा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए फ्रूट फेस पैक बनाने की विधि।

सर्दियों में आजमाइए ये फ्रूट फेस पैक

पपीते का फेस पैक

• पके हुए पपीते को मैश करके उसमें कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।
• फिर इस फेस पैक को चेहरे की त्वचा पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिये।
• इसके बाद पानी से धो लीजिये। इस फेस पैक को लगाने के तीन घंटे बाद हीं फसवाश से चेहरे को धोना चाहिए। इससे चेहरे में नमी और ग्लो आ जाता है।

केले का फेस पैक

• पके हुए केले को मैश करके उसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।
• अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दीजिये।
• इससे त्वचा में नमी के साथ हीं कसाव भी आती है। जिससे चेहरे पर ताजगी आ जाती है।
• ये फेस पैक बढ़ती उम्र के लोगों के लिए काफी कारगर साबित होती है।

जानिए केले के फायदे 

संतरे का फेस पैक

• संतरे के फ्रेश छिलके को पीसकर उसमें 5 बूँद ग्लिसरीन या बादाम के तेल की 5 बूँद एवं चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।
• अब इस फेस पैक को चेहरे एवं गर्दन पर लगाकर 10 मिनट या सूखने तक छोड़ दीजिये।
• फिर पानी से धोकर साफ़ कर लीजिये इससे चेहरे में नमी के साथ हीं निखार आ जाएगा।

चिरौंजी दाना (Pistachio soft) ड्राई फ्रूट का फेस पैक

• चेहरे पर मुहाँसे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए तथा चेहरे पर निखार लाने के लिए चिरौंजी के दानो को दूध में भिगोकर रात भर के लिए रख दीजिये।
• फिर सुबह दानो को दूध के साथ पीसकर उसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ दीजिये। फिर पानी से धोकर साफ़ कर लीजिये।
• ये फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत कारगर होती है। इसको नियमित रूप से लगाने से सर्दियों काली पड़ी त्वचा गोरी हो जाती है एवं पिम्पल्स के दाग धब्बे भी साफ़ हो जाते हैं।

 

एवोकैडो का फेस पैक

• सर्दियों में स्किन में नमी एवं ताजगी बनाए रखने के लिए एवोकैडो का गुदा (पल्प) को पीसकर उसमें नारियल तेल /जैतून का तेल/बादाम के तेल की 8 बूँदे एवं शहद एक चौथाई चम्मच मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।
• अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। फिर पानी से चेहरा साफ़ कर लीजिये।
• इस फेस पैक को लगाने से चेहरे में शुष्क सर्द हवाओं के कारण पड़ी दरारे जल्दी ठीक हो जाती हैं।

Ritu Soni

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago