किरदार गंभीर हो या फिर बचकाना, अलिया भट्ट ने अपने अभिनय की हर परीक्षा को पास किया है। इनकी फिल्मों में आपको हमेशा विभिन्नता ही मिलेगी। आलिया न सिर्फ अपने बहु-चर्चित किरदारों के लिए जानी जाती है बल्कि इनका फैशन सेंस भी कमाल का है। इसलिए तो कई लाखों लड़कियां आँख मूंदकर इनके लूक और परिधानों की नकल करती हैं।
युवा अभिनेत्री होने के बावजूद भी आलिया को आप कई बार भारतीय परिधानों में देख पाएंगे। खासकर उनके साड़ी लूक की चर्चा तो हमेशा चारों ओर रहती है। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट के वो 5 साड़ी लूक जिससे आलिया ने सभी का दिल जीत लिया था।
अंबानी की पार्टी में आलिया भट्ट ने ये खूबसूरत गुलाबी रंग की हल्फ साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया है। गुलाबी रंग के दो बेहद ही सुंदर शेड के प्रयोग से इस साड़ी को बनाया गया है। हल्के और गहरे रंग के संतुलन को मनीष मल्होत्रा ने बहुत ही खूबसूरती से दिखाया है। इस साड़ी को स्पेशल लूक देने के लिए इसके पल्लू पर गोल्ड फोइल बॉर्डर दी गई है। साड़ी के मध्य हिस्से को सैटिन फ़ैब्रिक से तैयार किया गया है जिसके कारण साड़ी की प्लीट्स बेहद ही पर्फेक्ट तरीके से बांधी गई है।
आलिया भट्ट ने इस साड़ी लूक में अपने मेकअप को बेहद ही लाइट रखा है और कानों में बड़े से ईयररिंगस पहन रखे हैं। लूक को पारंपरिक रखने के लिए उन्होने अपने बालों को थोड़ा ऊपर की ओर करते हुए एक जुड़ा बनाया और उसको गजरे से सजा लिया है।
आरआरआर के प्रोमशन के दौरान आलिया ने यह कांचीवरम सिल्क साड़ी को पहना था। इस साड़ी को अमी पटेल द्वारा स्टाइल किया गया है। चेन्नई में प्रमोशन के लिए अलिया ने इस खूबसूरत टील ग्रीन साड़ी को चुना। ये साड़ी माधुर्य क्रिएशन द्वारा बनाई गई है। साड़ी के संग आलिया ने सेम रंग के ब्लाउज़ को चुना है जिसे स्लीवलेस रखा गया था। सुनहरी ज़री द्वारा इस पूरी साड़ी को सजाया गया है, खासकर इसके पल्लू के दोनों ओर आपको सुनहरी बॉर्डर दिखाई देगी।
इसके संग ही अलिया ने अपने लिए हेवी ज्वेलरी को न चुनते हुए बल्कि एक सिम्पल से झुमकों को पहना था। अपने पारंपरिक लूक को बनाए रखने के लिए आलिया ने बालों की मध्य से मांग निकाल कर जुड़ा बनाया है। गजरे से सजे हुए यह हेयर स्टाइल इस लूक के लिए पर्फेक्ट है। माथे पर काली बिंदी, काजल से सजी हुई आंखे, मस्कारा से लदी हुई पलकें और चमकीले गुलाबी होंठों के संग आलिया का यह रूप बहुत ही खास है।
एस.एस राजा मौली की आरआरआर फिल्म के प्रोमाशन के दौरान ही आलिया का यह साड़ी लूक भी देखा गया। अबु जानी और संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन की गई यह बांधनी साड़ी में आलिया की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। दो बेहद ही ब्राइट रंगो के प्रयोग से बनी इस साड़ी में आलिया सूर्य की किरणों की तरह चमक रही है। दो रंग में बनी हुई साड़ी पर सफ़ेद बांधनी बूटियाँ हैं और इसे त्रिभुज आकार की बॉर्डर से सजाया गया है। साड़ी के लूक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए स्वीट हार्ट नेकलाइन का स्लीवलेस ब्लाउज़ बनाया गया है।
इस साड़ी लूक में भी आलिया ने अपने मेकअप और ज्वेलरी को बेहद ही कम रखा है। कानों में सिर्फ झुमके और होंठों पर न्यूड शेड लिपस्टिक लगाई है।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट की बहु-चर्चित फिल्म गंगुबाई कठियावड़ी में आलिया ने अधिकतर सफ़ेद साड़ी ही पहनी है। इसलिए इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान भी इन्हें सफ़ेद रंग की साड़ी में ही देखा जा रहा है। अनाविला द्वारा डिज़ाइन की गई सफ़ेद रंग की इस लिनेन फ्लोरल प्रिंट साड़ी सिम्पल लूक के लिए बेहतरीन है। एमी पटेल द्वारा इस साड़ी को स्टाइल किया गया है।
सिल्वर ओक्सिडाइस झुमके इस लूक को पूर्ण कर रहे है। बालों को लो बन बनाकर गुलाबी फूलों से सजाया गया है। सिम्पल मेकअप और एक छोटी सी बिंदी इस पारंपरिक लूक को और खास बना रही है।
कलंक के प्रमोशन दौरान आलिया ने इस खूबसूरत हरे रंग की साड़ी को पहना था। तरुण ताहिलियानी द्वारा डिज़ाइन की गई इस बंधेज प्रिंट साड़ी को हरे और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन में बनाया गया है। इसके संग स्लीवलेस लाल रंग का ब्लाउज़ इस गेटअप को और खास बना रहा है। इस साड़ी लूक में ईयररिंगस पहनने के बजाए आलिया ने एक सुंदर सा हरे रंग का मांग टीका पहना है।
पिंक आई शैडो, पिंक लिप्स और लाइट मसकारा। इस लूक में आलिया ने शाइनी मेकअप को प्राथमिकता दी है। पोनी टेल हेयर स्टाइल के संग ये लूक और भी गज़ब दिखाई दे रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…