यह सच है कि मेकअप करने से हमारी सुंदरता बढ़ जाती है लेकिन चेहरे पर कभी भी मेकअप डायरेक्ट नहीं करना चाहिए। कई बार गलत तरह से मेकअप करने पर भी आपका चेहरा खराब हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि मेकअप को सही तरह से लगाएं। इसके अलावा यह भी बहुत आवश्यक है कि जब भी आप अपने चेहरे पर मेकअप करने का सोचें तो आप अपने फेस को मेकअप के लिए तैयार भी जरूर करें।
अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो इसमें हम आपकी सहायता करेंगे क्योंकि हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर मेकअप करने से पहले कौन सी चीजें करना नहीं भूलना चाहिए।
1. अपनी स्किन को साफ करें
आपकी स्किन चाहे जैसी भी हो यह जरूरी है कि जब भी आप उस पर मेकअप करें तो वह पूरी तरह से साफ होनी चाहिए। इस बात को ना भूलें की गंदी त्वचा पर किया गया मेकअप आपको कभी भी फ्रेश और ब्यूटीफुल लुक नहीं दे सकता। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के अनुसार क्लींजर लेकर उससे अपना चेहरा अच्छी तरह लें। यदि आपके चेहरे पर कोई मेकअप लगा हुआ है तो उसे भी पूरी तरह से साफ करने के बाद ही मेकअप करें। मेकअप साफ करने के लिए आप बेबी ऑयल का प्रयोग कर सकती हैं।
2. बर्फ लगाएं
फेस वॉश करने के बाद अब अपने चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप कोई पतला रुमाल या फिर कपड़ा ले सकतीं हैं और इसमें बर्फ का टुकड़ा लपेटकर उसे अपनी त्वचा के ऊपर रगड़ें। इससे आपके चेहरे को कई प्रकार के फायदे होंगे जैसे कि चेहरे पर चमक आएगी और ब्लड सरकुलेशन भी सुधरेगा। इन सबके अलावा इसका यह फायदा भी है कि जब आप अपना मेकअप अप्लाई करेंगीं तो वह काफी देर तक चलेगा।
3. त्वचा को हाइड्रेट करें
जब आप अपना चेहरा धो लें और उस पर आइसिंग कर लें तो उसके बाद आप फेस को हाइड्रेट भी करें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि फेस वॉश से त्वचा का प्राकृतिक तेल काफी मात्रा में निकल जाता है जिसकी वजह से त्वचा शुष्क हो जाती है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो तब तो आपको इसे हाइड्रेट करना बहुत ही अनिवार्य हो जाता है। इसके लिए आप कोई भी हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर अपने चेहरे पर लगा सकतीं हैं।
4. फेस सीरम या फिर टोनर लगाएं
चेहरे पर फेस सीरम या फिर टोनर लगाना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो तब आपको टोनर का उपयोग करना है। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसे में आपको अपने फेस पर सीरम का प्रयोग करना होगा। यदि आपके पास इनमें से कुछ भी ना हो तो तब आप अपने चेहरे पर रोज वॉटर (गुलाबजल) भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं।
5.अपने होठों को भी तैयार करें
जब बात चेहरे पर मेकअप की आती है तो आपको अपने होठों को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे के साथ-साथ अपने होठों को भी तैयार करें। इसके लिए आप सबसे पहले ऑलिव ऑयल और चीनी को आपस में मिक्स कर लें और इस मिश्रण को अपने होठों पर रगड़ें। यह एक बहुत ही बेहतरीन स्क्रब है जो आपके होठों से सारी डेड स्किन को निकाल कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है। अब अपने होठों पर कोई भी लिप बाम लगाकर छोड़ दें।
प्रातिक्रिया दे