आज का युग इंटरनेट का युग है यहां पर हर समस्या का समाधान बस ‘एक क्लिक’ में हो जाता है. इंटरनेट पर आपको सुई से लेकर जहाज तक हर चीज मिल जाती है. ठीक ऐसे ही अधिकांश लोग गूगल को अपना डॉक्टर और ब्यूटीशियन मानने लगे हैं.
आज वेबसाइट्स से लेकर यूट्यूब तक में लाखों ब्यूटी ब्लॉगर्स हैं, जो आपको 10 मिनट में चेहरे की चमक और रंगत को निखारने का तरीका भी बताते हैं और बालों के झड़ने की समस्या के लिये रोकथाम भी बताते हैं. अगर आप मोटे हैं तो पतले कैसे हों, और पतले हैं तो मोटे कैसे हों वगैरह-वगैरह।
आजकल अधिकांश लोग इंटरनेट द्वारा बताए गए उपायों को अपनाते हैं और उन्हें फायदा भी होता है. लेकिन कई बार यह टिप्स आपके चेहरे या शरीर पर उल्टा असर डालती हैं. क्योंकि हर इंसान की त्वचा अलग-अलग तरह की होती है इसलिये जरूरी नहीं है कि जो ब्यूटी टिप्स वह अपना रहे हों वह आपकी त्वचा को सूट करें.
इसलिये आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिनको अक्सर यूट्यूब और ब्यूटी ब्लॉग्स पर बताया जाता है लेकिन ये आपकी त्वचा और चेहरे के लिये हानिकारक साबित हो सकते हैं…
1. नारियल तेल और वैसलीन
आमतौर पर यूट्यूब वीडियो में आपको मॉइश्चराइजर और मेकअप रिमूवल के तौर पर नारियल तेल से मेकअप साफ करने की सलाह ब्यूटी ब्लॉगर देती हैं.
लेकिन ऐसा करना सही नहीं है, क्योंकि नारियल तेल बालों के लिये तो लाभदायक है, लेकिन हाथ-पैर पर नारियल का तेल लगाने से आपको पोर्स यानि रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, क्योंकि नारियल तेल में उच्च मात्रा में कोमेडोजेनिक पाया जाता है, जिसकी वजह से त्वचा ठीक से सांस नहीं ले पाती और चेहरे पर पिंपल्स जैसी समस्या होने लगती हैं.
2. शक्कर, बेकिंग सोडा और नमक
यह चीजें शरीर के लिये तो अच्छी हैं, लेकिन आपके चेहरे के लिये यह नुकसानदेह हैं. ये तीनों चीजे आपके चेहरे में एक्ने, पिंपल, पोर्स की समस्या को पैदा कर देती हैं.
त्वचा को एक्सफोलिएट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जब आप चेहरे को धुले तो मुलायम तौलिए से हल्का से रब कर लें. कई बार ब्यूटी ब्लॉगर्स आपको दाग-धब्बों को दूर करने के लिये डाइपर क्रीम लगाने की सलाह देती हैं, लेकिन यह सही नहीं है.
इस क्रीम का इस्तेमाल स्किन की लालिमा को दूर करने में किया जाता है पर इस क्रीम को चेहरे पर एप्लाई न करें. इस क्रीम में कई तरह के कैमिकल्स मिक्स होते हैं जो आपके चेहरे को खराब कर सकते हैं.
3. टूथपेस्ट
आमतौर पर यूट्यूब वीडियो में आपको टूथपेस्ट से लिप्स या मुंहासों को ठीक करने की सलाह दी जाती है. लेकिन टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पैराऑक्साइड मिला होता है, जो आपके चेहरे को ड्राई कर देता है, जो कि झुर्रियां और झाइयां जैसी समस्या भी पैदा कर सकता है.
साथ ही कई टूथपेस्ट में मिंट भी होता है, यानि कि उसमें मेंथोल तत्व पाया जाता है. ज्यादा चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने से आपकी त्वचा सांवली भी पड़ सकती है. और सेंसटिव स्किन वालों के चेहरे पर पिपम्ल पड़ने लगते हैं.
4. बीयर
कई बार लोग बताते हैं कि आप अपने चेहरे को बीयर से धोकर चमका सकते हैं. लेकिन यह सरासर गलत है क्योंकि बीयर से बाल तो धुले जा सकते हैं लेकिन चेहरा सेंसिटिव होता है और बियर में कई तरह के कैमिकल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा की साइन को कम कर देते है. साथ ही चेहरे को ड्राइ और पिंपल युक्त बना देते हैं.
5. नींबू रस
चेहरे की नाजुक त्वचा के लिये हर दिन नींबू का रस अच्छा नही होता है. जब आप धूप में निकलते हैं तो आपके चेहरे में जलन, रैशेस़ और हाइपरपीग्मेंटेशन जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं.
6. कच्चा अंडा
कई बार आपकी दादी मां बोलती होंगी कि चेहरे पर कच्चा अंडा लगाया कर चेहरा चमक उठेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चे अंडे में साल्मोनेला बैक्टीरिया पाया जाता है. जिसकी वजह से आपकी त्वचा में गंभीर बीमारी पैदा हो सकती है.
करीना कपूर की रेशमी ज़ुल्फों का कारण है इन तेलों की मिक्स चंपी
प्रातिक्रिया दे