Uncategorized @hi

एक पत्नी को सख्त नापसंद होती हैं पति की ये पांच बातें

एक दंपती के लिए वैवाहिक जीवन की खुशहाली सबसे ज्यादा मायने रखती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली तभी आ सकती है, जब पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को जानें, उनकी परवाह करें। अमेरिका की टुडे वेबसाइट ने सात हजार अमेरिकी मांओं पर हुए एक सर्वे में पाया कि 46 फीसदी मांओं ने यह स्वीकार किया कि बच्चों की तुलना में उनके पति उन्हें ज्यादा तनाव देते हैं।

यह तनाव दूर हो सके इसलिए कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिनकी अपेक्षा एक पत्नी अपने पति से कभी नहीं करती। जानते हैं, वो ऐसी कौनसी पांच बातें हैं, जो एक पत्नी अपने जीवनसाथी से कभी नहीं चाहती…

1. दूसरी महिलाओं से तुलना

किसी भी पत्नी को सबसे ज्यादा नापसंद होती है, उसके पति द्वारा अन्य महिला से की जाने वाली उसकी तुलना। वैसे भी एक महिला अपने जीवन में जितनी तुलनाएं झेलती है, उतना तो कोई भी नहीं झेलता। उसकी खूबसूरती, परिवार और हर दूसरी जरूरी-गैरजरूरी चीजों की तुलना दूसरी महिलाओं से होती ही रहती है।

ऐसे में पति भी ऐसा करना लगे तो एक महिला कभी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। पड़ोसन को देखो, अपने परिवार की देखभाल कितनी अच्छी तरह करती है, फलां महिला को यह चीज कितना अच्छा बनाना आता है, मेरे ऑफिस के साथियों का लंच बॉक्स कितने करीने से दिया गया होता है, जैसी बातें एक पति को अपनी पत्नी से कभी नहीं करनी चाहिए। बल्कि पति को यह सोचना चाहिए कि अगर उसकी पत्नी किसी एक चीज में किसी से कमतर से है, तो किसी चीज में दूसरी महिलाओं से बेहतर है ही।

2. दफ्तर का तनाव घर लाना

सभी जानते हैं कि काम का तनाव आज कल हर किसी पर हावी है। प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हो पाते, दफ्तर में बॉस से डांट पड़ी है, सहकर्मियों से झगड़ा हो गया…बस पति का ये सारा तनाव घर पर लाना एक पत्नी को कभी पसंद नहीं आता है।

एक पति को याद रखना चाहिए कि वह सारा दिन से आपका इंतजार करती है, आपके साथ वक्त बिताना चाहती है। लेकिन आप हैं कि घर पर लौटे हैं मुंह फुला कर या उतरा हुआ चेहरा लिए हुए। एक पति को बाहर का सारा तनाव घर के दरवाजे पर ही छोडक़र आना होता है। एक पत्नी यही चाहती है कि पति के घर आने के बाद उसका सारा वक्त उसके और परिवार के लिए हो।

3. घर के काम में हाथ न बंटाना

अमेरिका में हुए एक अन्य शोध में हर पांच में से एक मां का यह कहना था कि उनके तनाव की मुख्य वजह पति का घरेलू कामकाज में हाथ न बंटाना है। उनका ज्यादातर समय घर के काम में बीत जाता है, जबकि उनके पतियों को आराम का वक्त उनसे ज्यादा मिलता है।

इस शोध में यह भी पाया गया कि बात खाना बनाने या घर की साफ-सफाई तक सीमित नहीं है। पति ने राशन, सब्जी लाना, बिल चुकाना जैसे काम भी पत्नी के भरोसे छोड़ रखे हैं। जब भी कोई पति यह मानकर चलता है कि घर का काम करना तो सिर्फ पत्नी के जिम्मे है, तो यह एक पत्नी को कभी पसंद नहीं आता।

एक पत्नी चाहती है कि उसका जीवनसाथी घर के कामों में हाथ बंटाए। वह यह समझे कि पत्नी भी दिन भर घर के काम करते-करते थक जाती है। पति का घर के काम में हाथ न बंटाना उसकी थकान को चिढऩ में बदल देता है और नतीजा होता है जीवनसाथी के साथ कलह और घर का तनावपूर्ण माहौल।

4. फैसलों में साथ न लेना

एक पत्नी चाहती है कि वह अपने पति के साथ एक टीम की तरह काम करे। वह अपने पति के हर फैसले में साथ रहना चाहती है। इसलिए एक पति जब भी किसी अहम फैसले में पत्नी को साथ नहीं लेता, तो उसे बहुत बुरा लगता है।

दरअसल शादी का मतलब ही होता है कि पति-पत्नी खुलकर किसी भी विषय पर बातचीत करें और एक-दूसरे को भरोसा दिलाएं कि फैसले के परिणाम चाहे जो भी हो, वो दोनों एक दूसरे के साथ रहेंगे। पति जब किसी अहम फैसले में पत्नी की राय नहीं लेता तो पत्नी को लगता है कि उसे दोयम दर्जे का समझा गया है और ऐसा कोई भी पत्नी नहीं समझना चाहती।

5. शौक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन न बनाना

यह सही है कि हर व्यक्ति को एक ऐसी जगह की जरूरत होती है, जहां वह अपने तनाव को दूर कर सके। जहां इस दुनिया के शोर से दूर वह सुकून के दो पल पा सके।

शौक या हॉबी कोई बुरी चीज नहीं है लेकिन यह किसी भी रिश्ते के लिए उस समय घातक बन जाती है, जब यह बहुत ज्यादा समय लेने लगती है। पति को थोड़ा सा समय मिला नहीं कि चल दिए दोस्तों के पास या फिर वीडियो गेम्स खेलने या दूसरा कोई और शौक पूरा करने। ऐसे में पत्नी इस पर नापसंदगी जाहिर कर ही देती है।

पत्नी चाहती है कि पति अपना शौक पूरा करे लेकिन यह उनके रिश्ते के बीच दीवार नहीं बननी चाहिए। इसलिए पति को भी अपने परिवार को पहली प्राथमिकता देते हुए अपने शौक को दूसरे पायदान पर रखना चाहिए।

Amit Bajaj

View Comments

  • Mere pati Meri kisi bhi bat ko nhi mante h or n kisi bat pe support karte Hain unke Mata pita jitna chahte Hain utna ke liye vahi sakte hain mere sasual me mere shat bahut bura brtao hota yha tk Meri sasu maa me muche jalane ki kosis ki or Meri shadi ko abhi 3yeer hi huye h shadi me dahej bhi accha liye h tbhi yhi hall h

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago