दीपिका पादुकोण की एंगेजमेंट रिंग देखकर अच्छे अच्छों का मुंह खुला रह गया है। अरे भई, आपने उसकी अंगूठी पर लगे हीरे का साइज देखा है? इत्ता बड़ा है। अब हीरा बड़ा है तो कीमत भी बड़ी ही होगी।
1. कानाफूसी हो रही है कि दीपिका की यह रिंग 1.3 से 2.7 करोड़ रू के बीच कीमत वाली है। वैसे दीपिका की ड्रेस और बाकी गहने भी कम कीमत में तो आए नहीं हैं। जितनी इस रिंग की कीमत है उतनी शायद कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई होगी।
2. चौकोर डायमंड वाली यह रिंग गोल्ड नहीं बल्कि प्लेटिनम की बनी है और उस पर लगा है बड़ा सा एक सॉलिटेयर। वो भी सिंगल सॉलिटेयर। आमतौर पर राउंड शेप में सिंगल सॉलिटेयर रिंग देखने को मिलती है। लेकिन स्क्वेअर शेप में ऐसी रिंग कम ही देखने को मिलती है । एमरल्ड कट वाली ये अंगूठी बेशकीमती है।
3. दीपिका की इस रिंग का फर्स्ट लुक सामने आया उनके मेहंदी लगे हाथों के साथ। जी हां, उनके अनंत कारज वाली फोटो में दुल्हन बनी दीपिका के हाथ में रिंग साफ नजर आ रही है। अब जब दीपिका की रिंग की इतनी सारी बातें हो गई हैं तो थोड़ा बहुत रनवीर की रिंग के बारे में भी जान लीजिए। एनर्जी पावर हाउस रनवीर ने एन्गेजमेंट रिंग में सिम्पल सा एक गोल्ड बैंड लिया है।
4. अब ये भी सुन लीजिए कि जब दीपिका को रनवीर ने रिंग पहनाई तो वह अपने घुटनों पर बैठे हुए थे। यानी बिल्कुल फिल्मी इशटाइल बाबा। यही नहीं रनवीर ने रिंग पहनाकर एक स्पीच भी दी जिसे सुनकर दीपिका की आंखों में आंसू आ गए। वो भी खुशी वाले। उसके बाद दोनों इत्ता नाचे की क्या बताएं। और हां इस रिंग सेरेमनी में आए मेहमानों को रनवीर दीपिका ने हाथ से लिखा एक नोट भी दिया। है न रिंग की तरह ही खूबसूरत ये बात और अंदाज दोनों!
5. दीपिका ने अपनी ज्वेलरी की शॉपिंग मुंबई में अंधेरी की एक जूलरी शॉप से की है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…