सुबह उठने के बाद जब तक हम ब्रश नहीं करते तब तक दिन शुरु हुआ है ऐसे लगता ही नहीं और एक अच्छे दिन की शुरुआत रिफ्रेशिंग टूथपेस्ट के बिना हो ही नहीं सकती. टूथपेस्ट हम सब दिन में सबसे पहले यूज करते है इसीलिए टूथपेस्ट अच्छे क्वालिटी की होनी चाहिए.
पतंजलि के उत्पादों का आजकल हर तरफ काफी बोलबाला है. ऐसे में श्रेष्ठ टूथपेस्ट की सूची में पतंजलि के दन्त-कांति ब्रांड को तो आना ही था. यह हर्बल टूथपेस्ट दातों को स्ट्रांग बनाती है और मसूड़ों की सूजन खून बहना और दर्द इन तीनों से राहत दिलाती है. साथ ही में पतंजलि दंत कांति का यह दावा है कि इसका उपयोग करने पर बैक्टीरिया का संक्रमण भी कम होता है जिससे आपको स्वस्थ मसूड़े मिलते हैं.
18 घंटो तक जर्म प्रोटेक्शन देनेवाली इस टूथपेस्ट में गमगार्ड और जर्मीचेक यह दो अॅंटीबॅक्टीरियल पदार्थ है जो आपको मसूड़ों के प्रॉब्लेम्स से छुटकरा देती है. इसमे मौजूद झिंक सायट्रेट और ट्रीक्लोसन हाई रिस्क एरिया में सही प्रोटेक्शन देती है. साथ ही में यह दातो पर होनेवाले अॅसिड अटॅक रोकती है और दातोका PH बॅलेन्स भी सही रखती है.
प्राचीन काल से नीम सेहत के लीये गुणकारी माना जाता है. इस टूथपेस्ट में मौजूद नीम पायोरिया और उससे होनेवाली तकलीफ से मसूड़ोंको बचाता है. नमक दाँतों पर हमला करनेवाले हानिकारक कीटाणुओंसे आपको बचाता है.
टूथपेस्ट के ब्रांड्स में मेस्वाक का नाम काफी पुराना है. मिस्वाक यह एक प्राचीन आयुर्वेदिक जड़ीबूटी है जिसका उपयोग दांत साफ़ करने के लिए किया जाता था. इस टूथपेस्ट में मौजूद मिस्वाक के अनोखे गुण आपके दांतों को और मसूड़ों को स्ट्रांग बनाता हैं. साथ ही में यह मुँह के गंदे बास को भी दूर रखता है.
18 जड़ी बूटियों से बना विको वज्रदंती भारत का शायद सबसे पुराना टूथपेस्ट होगा. इसमें नेचरल एस्ट्रिंजेंट और एंटीसेप्टिक पदार्थ है जिनसे दांत का दर्द, मसूड़ों की सूजन और मसूड़ों से खून बहना ऐसे और ऐसे जैसे कही रोगों आप दूर रह पाएंगे.
जैसे किसी भी पेड़ का विस्तार उसके मूलों के मजबूतीपर निर्भर करता है, वैसे ही दांत स्ट्रांग होना अपने मसूड़ों के मजबूतीपर निर्भर करता है. स्वस्थ और हेल्दी दांत पाने के लिए मसूड़ें भी स्ट्रांग होना भी बहुत ज़रूरी है. स्वस्थ मसूड़े पाने के लिए दिन में कम से कम 2 बार ब्रश करना चाहिए ऐसी सलाह डेंटिस्ट देते हैं.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Patanjali mai use kiya hai bekar hai ye ulta mujhe gums problem ho gyi mai phir apna old vico past use karne lagi now i relex
Vicco is Good but Patanjali is bad
Sir me apne masudo se pareshan hu y Santo ko lambha bana rhe h sir m konsa toothpaste use kar taki fir se mere masoode healthy ho jay
For sensitivity and gum problemSensodyne is best ....im already using this
Mujhe hamesha masudo me problum hota hi rahta hai to mujhe iske liye best pest suggest kare
विको अच्छा है।