Fashion & Lifestyle

आपकी अगली कॉकटेल पार्टी के लिए चुनिये विडियो में दिखाई इन पाँच खूबसूरत साड़ियों में से

फ्रेंड्स, जब भी आपको कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए तैयार होने का मन होता है तब आपका मन भी मेरी तरह एक ही बात पर आकर अटक जाता है न? मुझे तो बहुत मुश्किल होती है, जब मुझे कॉकटेल के लिए एक परफेक्ट साड़ी का सेलेक्सन करना पड़ता है।

लेकिन अब मैंने इस बात का एक बहुत फेंटास्टिक हल निकाल लिया है। आइये आपको भी बताती हूँ, कि अगली बार कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए बिलकुल युनीक साड़ी आप कहाँ से ले सकती हैं:

1. Blue Embroidered Saree With Blouse:

फ्रेंड्स , यदि आपको अपने वार्डरोब में कुछ क्लासी और एलिगेण्ट साड़ी का कलेक्शन करना है तब मेरी सलाह है कि आप क्लोथीन ब्रांड की साड़ी कलेक्शन में से नीली हाफ एम्ब्रोयडरी साड़ी पसंद कर सकती हैं। यह साड़ी आपके लिए कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए एक दम परफेक्ट है।

इस साड़ी को आप इसके अलावा चाहें तो अपनी फ्रेंड की शादी के फंक्शन में या फिर सगाई में भी पहन सकती हैं। और आप जानती हैं कि यह सुंदर साड़ी आपको किस प्राइज़ पर मिल सकती है। तो फ्रेंड्स, यह जोर्जेट मैटीरियल की यह साड़ी आपको लाइमरोड़.कॉम से 3113/- रु में मिल सकती है। है न कितनी अच्छी बात। आपको अगर यह साड़ी पसंद आई है तो कमेन्ट में दिये इस लिंक पर क्लिक करके इसका ऑर्डर कर सकती हैं:

 यहाँ से खरीदें

2. Ruffle Pallu Beige Fusion Saree With Blouse,Brand: Amrutam Fab

फ्रेंड्स, अब अगर आप चाहती हैं कि आपके पास एक ऐसी साड़ी हो जो आप कॉकटेल पार्टी में जब पहन कर जाएँ तो आपके ऊपर से किसी की नज़र न हटे, तब मैं आपको अमर्तम फेब के कलेक्शन की ओर ध्यान दिलाना चाहूंगी। इनकी रफल पल्लू वाली साड़ी आपकी पसंद और ज़रूरत, दोनों ही के हिसाब से आपको सूट करेगी।

फ्रेंड्स , हैवी पट्टी लेस जिसमें मिरर और स्टोन के साथ सजी यह साड़ी के साथ आपको अंस्टिच ब्लाउज़ भी साथ में मिल जाएगा। वाह, क्या बात है। तो फिर फ्रेंड्स, बिल्कुल भी देर न करें और लाइमरोड़.कॉम से यह साड़ी 1899/- रु में जो इस समय आपको 60% डिस्काइंट पर मिल सकती है। इसके लिए आपको कमेन्ट में दिये लिंक पर क्लिक करना होगा:

 यहाँ से खरीदें

 

3. Mahotsav Cream and Beige Lycra Designer Lehenga Saree

फ्रेंड्स,क्या आप जानतीं हैं कि कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए आपके वार्डरोब में एक अच्छी लहँगा साड़ी का भी होना ज़रूरी है। इसके लिए आपके पास मार्किट जाने का टाइम नहीं है, तो डोंट वरी एट ऑल । मैं आपको बताती हूँ कि आप इस तरह कि एक स्टन्नीग साड़ी कहाँ से ले सकती है। फ्रेंड्स, बस अपने लेपटोप या मोबाइल से अमेज़ोन एप पर लॉग इन करें और वहाँ से मोहोत्सव ब्रांड की क्रीम और बेग कलर की यह डिजाइनर साड़ी ले सकती हैं।

 यहाँ से खरीदें

 

4. Zari Floral Embroidered Saree WithBlouse,Brand: PR Fashion

फ्रेंड्स,अगर आप कॉकटेल पार्टी में एथनिक लुक के साथ जाना चाहती हैं तो बस मेरी सलाह पर आँख मूंदकर पीआर फैशन के कलेक्शन की ओर अपना रुख कर लें। इनकी हर साड़ी अपने आप में युनीक और एकदम पैसा वसूल साड़ी होती है। यह साड़ी जोर्जेट और आर्ट सिल्क मेटीरियल की साड़ी लाल रंग के ब्लाउज़ के साथ पहन कर अलग ही छटा निखारती है।

फ्रेंड्स यह साड़ी आपको लाइमरोड़. कॉम से 2581/- रु में मिल सकती है और मज़े की बात यह है कि आज आपको यह साड़ी 65% डिस्काउंट के साथ मिल सकती है।

 यहाँ से खरीदें

 

5. Mahotsav Women’s Lycra Net Embroidered Saree With Blouse Piece:

नेट की साड़ी की तो बात ही कुछ और होती है। इसे आप कॉकटेल पार्टी में पहन कर पार्टी की तो जान बन ही जाएंगी बल्कि अगर आप इसे किसी भी फेस्टिवल और सोशल गेदरिंग में भी पहन सकती हैं।

यह नेट और लाईक्रा साड़ी जिस पर पैच, स्टोन और कढ़ाई का काम हुआ है, इसे तुरंत आप अमेज़ोन.कॉम से ऑर्डर देकर अपना बना सकती हैं। इसके साथ ही इसका हैवी वर्क वाला ब्लाउज़ साड़ी की तो शान बढ़ाता ही है बल्कि आपके सौंदर्य में भी चार चाँद लगा देता है।

 यहाँ से खरीदें

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago