Fashion & Lifestyle

5 Holi Outfits: होली पर पहनने के लिए चुने हैं हमने यह पाँच खास परिधान

होरी खेले रघुवीरा अवध में, होरी खेले रघुवीरा……हिल-मिल आवे लोग-लुगाई, हिल-मिल आवे लोग-लुगाई, हिल-मिल आवे लोग-लुगाई! भाई महलन में भीरा अवध में, होली खेले रघुवीरा।

अमिताभ बच्चन की फिल्म बाग़बान का यह गीत सुनते ही, मैं झूमने लगती हूँ। झूमने से याद आया, इस होली क्या प्लान है दोस्तों? मेरा तो ठंडाई, गुजिया, दही-बड़े, कुल्फी और न जाने कितने सारे पकवान खाने का प्लान है। अंग्रेज़ी में कहावत है – “Sieze the day” बस वही करना है। डाइट और सेविंग्स के लिए बाकी दिन है ना। ट्रैंडी कपड़े पहन कर, दोस्तों के साथ, अबीर-गुलाल खेलना है और बाल्टी भर के मस्ती करना है (लाइफ सेट)।

मेरी मम्मी ने तो अभी से ही गुजिया, निमकी, नमकपाड़े बनाना शुरू कर दिया है। और मैंने शॉपिंग करना शुरू कर दिया है, Out of stock होने के पहले मैं अपनी अलमारी ज़रा भर लूँ। 😆

ऑनलाइन ड्रेस देखते वक़्त कुछ ड्रेस बहुत मस्त लग गए, तो सोचा थोड़ा आपके साथ भी शेयर कर लूँ (अरे, मैं तो हूँ ही बहुत स्वीट!)

1. Floral White Net Straight Kurti । फ्लोरल व्हाइट नेट स्ट्रेट कुर्ती 

रंगो की पार्टी को और भी रंगीन कर देगी यह हाइ-स्लिट कुर्ती। यूं तो कलकत्ता का तापमान बढ़ चुका है, पर यह ड्रेस पहन कर तो आप दिल्ली का भी तापमान बढ़ा देंगी।

2. Kalidaar Kurti With Palazzo Set । कलीदार कुर्ती विथ पलाज्जो सेट

थोड़ा एथनिक-वेथनिक हो जाए। लूस फिट पलाज्जो मुझे वैसे ही बहुत आरामदायक लगते हैं, इसमे तो गोटे का काम भी किया हुआ है।अब इसे नहीं खरीदने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है!

3. Kaftan Top with Pom Pom । कफ्तान टॉप विथ पोम-पोम  

होली में बहुत जगह पूल पार्टीज़ भी होती हैं। अब इतने अच्छे पार्टी में कूल बन कर जाना तो बनता है बॉस। इसे ऐसे ही एक चश्मे के साथ पेयर करें।

4. Bell Sleeved Floral Maxi Dress । बैल स्लीव वाली फ्लोरल मैक्सी ड्रेस  

ऐसी प्यारी ड्रेस को भला कौन ना कह सकता है? इसे एक बार मैं पहन लूँ तो खोलने का दिल ही नहीं करेगा। वो क्या है ना, मुझे आरामदायक और हल्के लुज़ कपड़े बेहद पसंद है।

5. Plain Regular Fit Vest Top । प्लेन रेगुलर फिट वेस्ट टॉप 

सेक्सी लेडी ऑन द फ्लोर! हॉट-शॉट लुक आजकल की यंग लड़कियों को बहुत ही भाता है। अब पूरे साल डाइटिंग की है, तो इसे पहनना तो बनता है।

ओए, भाग कहाँ रहे हो? पहले शॉपिंग कार्ट में डालो, पेमेंट करो, फिर गुजिया खाने जाना!

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago