कोरोना वायरस

लॉक डाउन में टाइम पास के लिए 5 नए और मजेदार गेम

लॉक डाउन की वजह से कोई काम नहीं है, टीवी पर भी सारे सीरियल्स के रिपीट टेलिकास्ट शुरू हो चुके हैं? अब इंसान सोये भी तो कितना सोये! ऐसे में एंटरटेनमेंट के लिए फ़ैमिली के साथ कोई मजेदार नया गेम खेलना एक अच्छा टाइम पास हो सकता है। लेकिन अब सवाल यह है कि कौन से गेम्स खेले जाए? तो चलिये मैं सिखाती हूँ आपको कुछ  नए गेम्स।

इन सभी गेम के लिए आपको कोई विशेष सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस कुछ ऐसी चीज़ें जो हर किसी के घर पर आसानी से मिल जाएंगी।

गेम 1: अंत्याक्षरी विथ अ ट्विस्ट

फॅमिली के साथ अंताक्षरी खेलने का अलग ही मजा है, लेकिन इसे अगर एक ट्विस्ट के साथ खेला जाए तो यह और मजेदार हो जाएगी। यह गेम आपको टीम में नहीं, बल्कि अकेले खेलना है। सबसे पहले कोई भी एक व्यक्ति गाने की शुरुवात करेगा, जैसे ही उसका गाना खत्म होगा अगले व्यक्ति को गाए हुए गाने में से कोई एक शब्द चुनकर अगला गीत गाना है।

आगे वाले मेम्बर को भी ऐसा ही करना है, जो ऐसा नहीं कर पाएगा वह आउट हो जाएगा। इसी तरह अंताक्षरी चलती रहेगी, अंत में जो बचेगा वह विजेता होगा।   

गेम 2: चिट गेम

इस गेम को खेलने के लिए आपको कुछ चिट्स बनानी होगी। हर मेम्बर के लिए 4 चिट्स बनाई जाएगी। अगर 4 मेम्बर्स खेल रहे हैं तो कुल 16 चिट्स होंगी, 5 खेल रहे हैं तो 20। अब 4 चिट्स पर आपको कोई भी एक फल का नाम लिखना है। जैसे 4 आम की, 4 अंगूर की, 4 सेब की, 4 अमरूद की आदि।

इन चिट्स को फ़ोल्ड कर के एक बाउल में मिक्स कर रख लें। गेम स्टार्ट करने के लिए हर मेम्बर को चार चिट्स उठानी है। आपको अपनी चिट्स किसी और को नहीं दिखानी है, जैसे कार्ड्स खेलते समय करते हैं।

अपनी चिट्स खोलिए।

गेम यह है कि आपकी चारों चिट्स एक ही फल की होनी चाहिए। शुरुवात में ऐसा नहीं होगा, इसलिए आप अपनी चिट्स में से कोई एक जो दूसरी से बिलकुल भी मैच नहीं कर रही है उसे आगे पास कीजिये सामने वाला भी ऐसा ही करेगा। जब आपकी चारों चिट्स सेम हो जाएगी ( उदाहरण के लिए चारों आम की), तो आप जीत जाएंगे। जिसकी चिट्स सबसे अंत में सेम होगी वह हार जाएगा।

गेम 3: फन विथ आटा

इस गेम के लिए आपको जरूरत है, आटा एक प्लेट, एक बड़ा कप, बटर नाइफ या सिम्पल चाकू और एक कैंडी की। 

सबसे पहले आपको कप में आटा डालना है और इसे मजबूती से दबाते हुए भरना है (अंदर थोड़ी सी हवा या जगह नहीं रहनी चाहिए। अब इसे आपको प्लेट के ऊपर पलटना है। ध्यान रहे की यह एक टीले जैसे आकार का निकले। आटा बिखरना नहीं चाहिए।

अब इसके ऊपर शुगर कैंडी रख दे। अब हर व्यक्ति को चाकू से आटा काटना है, वह भी इस तरह की कैंडी न गिरे। जिसके काटने की वजह से कैंडी गिर जाती है, उसे उस कैंडी को बाहर निकालना है लेकिन बिना हाथ लगाए। वह अपने मुंह से कैंडी बाहर निकालेगा।    

गेम 4: कलर गेम

यह एक वन मिनट गेम है, जिसके लिए आपको कलर पेन और शीट की जरूरत होगी। आपको एक पेपर पर यह नीचे दिये गए वाक्य लिखना है, वह भी जिस कलर में लिखा गया है ठीक वैसे ही।

RED KITTY PARTY GAMES

BLUE ONE MINUTE PARTY GAMES

YELLOW COUPLE PARTY GAMES

GREEN VALENTINE GAMES

PURPLE  ICE BREAKING GAMES

ORANGE ONE MINUTE PARTY GAMES

अब इसके बाद आपको एक-एक कर सभी खिलाड़ियों को बुलाना है और उनसे यह लिखे हुए वाक्य पढ़ने के लिए कहना है। लेकिन उन्हें वाक्य नहीं बल्कि शब्दों के कलर का उच्चारण करना है। जैसे RED KITTY PARTY GAMES की जगह GREEN BLUE red बोलना है। एक मिनट में जो सबसे ज्यादा सही वाक्य बोल पाएगा वह विजेता होगा।

आप अपने घर में मौजूद पेन के रंगों के अनुसार अक्षरों के रंग बदल सकती हैं।

गेम 5: उल्टा-पुल्टा गेम

उल्टा-पुल्टा गेम खेलने के लिए आपको जरूरत है कागज और पेन की। जीतने लोग होंगे उतने पेन और कागज चाहिए।

अब सभी लोग एक साथ बैठ जाएँ। गेम में यह करना है कि कोई भी एक व्यक्ति एक शब्द ज़ोर से बोलेगा उसे आपको अपने पेपर पर लिखना है, लेकिन उल्टा करके। जैसी किसी ने कहा WATCH तो आपको लिखना है HCTAW।

सभी बारी-बारी से एक-एक शब्द बोलेंगे। जब एक राउंड खत्म हो जाएगा, मतलब सभी ने एक-एक शब्द बोल लिया होगा तब आप सभी के पपेर चेक करें। जिसकी सबसे ज्यादा गलती होगी वह आउट। आप फिर से गेम शुरू कीजिये। जो अंत तक बना रहेगा, वह विजेता होगा।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago