घने, मुलायम और चमकदार बालों की चाहत तो हर किसी की होती है,लेकिन भयंकर गर्मी और प्रदूषण में बालों की देखभाल करनाकाफी मुश्किल हो जाता है। गर्मियों में बाल जल्दी गंदे होते हैं जिस वजह से जल्दी-जल्दी शैम्पू करना पड़ता है। अत्यधिक शैम्पू के इस्तेमाल से बालों में रूखेपन की समस्या हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अक्सर महिलाएं कई मंहगे ब्रांड के कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं।
ये कंडीशनर्स बालों को ड्राई और फ्रिजी होने से कम ही बचा पाते हैं, उल्टा इनके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या जरूर शुरू हो जाती है। ऐसी परेशानियों से निजात पानेके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू कंडीशनर्स के बारे में बताएंगे जिनसे आपके बालों को ज़रूरी पोषण भीमिलेगा, साथ ही ये आपके बालों कोघने, रेशमी और चमकदार भी बनाएंगे।तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ आसान घरेलू कंडीशनरों के बारे में।
1. सेब का सिरका और शहद का कंडीशनर
![hair conditioning](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/hair-conditioning-2.jpg)
बालों को कम समय में चमकदार बनाने के लिए सेब का सिरका काफी फायदेमंद माना जाता है। दो चम्मच सेब के सिरके में थोड़ा सा पानी मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस कंडीशनर को बालों में लगाकर करीब आधे घंटे तक छोड़ दें। फिर बालों ठंडे पानी से अच्छी तरफ धो लें। इससे बालों की अच्छी कंडीशनिंग हो जाती है। आप इसका इस्तेमाल बाल धोने या फिर शैम्पू करने के बाद ही करें।
2. दही, नींबू और विटामिन ई का कंडीशनर
बालों की कंडीशनिंग के लिए दही का इस्तेमाल खूब होता है। दही त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। दही में नींबू, शहद, सिरका, थोड़ा-सा नारियल तेल और विटामिन ई मिलाकर बालों में लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। आप इस कंडीशनर कर इस्तेमाल हर दिन कर सकती हैं।
3. नारियल तेल, नींबू का रस और शहद का कंडीशनर
नारियल तेल मेंगुलाब जल, नींबू का रस और शहद मिला लें। फिर इसे अपने बालों पर लगाएं। इसे 15 मिनट बाद ठंडे पानी से अच्छे तरह साफ कर लें। इस कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल चमकदार और मजबूत हो जाएंगे।
4. एलोवेरा कंडीशनर
एलोवेरा बालों को नरिश और मॉइश्चराइज़ करता है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। पानी और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। अब इस मिश्रण को किसी स्प्रे बोतल में रख लें। आप जब भी शैम्पू करें, उसके बाद इस कंडीशनर को हाथों में लेकर बालों में अच्छे से लगा लें। इसके इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम और चमकदार बन जाएंगे।
5. जैतून के तेल का कंडीशनर
![hair massage hair conditioning](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/hair-massage-hair-conditioning.jpg)
जैतून का तेल बालों को पोषण तो देता ही है, साथ ही बालों को मुलयाम और चमकदार भी बनाता है। जैतून का तेल बालों के कंडीशनर के रूप में काफी लोकप्रिय भी है। जैतून के तेल को सप्ताह में तीन बार हल्का गर्म करके उससे बालों का मसाज करें। इससे बालों का बेहतर विकास तो होगा ही, साथ ही बालों की अच्छी कंडीशिनिंग भी हो जाएंगी।
इन सभी घरेलू कंडीशनर के इस्तेमाल से आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बना सकती हैं। इसके साथ ही आपकी घनी और रेशमी जुल्फें हर किसी का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींच लेंगी।
प्रातिक्रिया दे