निखरी बेदाग खिल खिलाती त्वचा न सिर्फ अपनी ओर आकर्षित करती है अपितु अच्छे स्वास्थ्य की भी निशानी होती है। कौन नहीं चाहता उसकी त्वचा बेदाग, चमकती हुई हो। महिलाएं जो परिवार की धुरी होती हैं, पूरे परिवार को बाँध कर रखती हैं। इसी कारण अपने ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती। खानपान में भी भारतीय स्त्री में सबको खिलाकर अंत में खाने की आदत के चलते वो जल्दबाजी में कुछ भी खा लेती हैं जिससे उनमें पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। और इसका प्रभाव त्वचा पर दिखने लगता है।
आज की नारी घर बाहर दोनों जगह युद्ध स्तर पर काम करती दिखाई देती है जिसके कारण प्रदूषण, धूल, धूप आदि से भी उसे दोचार होना पड़ता है। नतीजा चेहरे पर दाग, धब्बे, झांइयो की सूरत में नजर आता है।त्वचा की उचित देखभाल और भरपूर नींद लेने से काफी हद तक इस समस्या से बचा जा सकता है।त्वचा को पोषण देने के लिए कुछ अच्छी डीपिगमेंटेशन क्रीम बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें कुछ अच्छी क्रीम की विशेषतायें मैं इस लेख मैं आपको बताऊंगी। दसबस पर समय समय पर आपको अच्छी डीपिगमेंटेशन क्रीम के बारे में जानकारी दी जाती है।
ऐसी ही पाँच अच्छी क्रीम की जानकारी मैं आज आपको दे रही हूँ।
1. काया पिगमेंटेशन रिड्यूसिंग कॉम्प्लेक्स
यह क्लीनिकली प्रमाणित क्रीम कही जाती है।क्लीनिकली टैस्टिंग से यह फायदा होता है कि इसके कंटैन्ट में किसी भी तरह की नुकसानदायक वस्तु का प्रयोग नहीं होता। यह त्वचा के मिलेनिन पिगमेंटेशन को रोक उसे निखरी और बेदाग बनाने के लिए प्रयोग होती है।
यह लाइट वेट होने के कारण त्वचा में आसानी से एब्जॉर्व हो जाती है इस कारण यह झांइयो के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है।
विशेषताएं
- इसमें पाया जाने वाला एजेएलिक एसिड एंड फाइटिक एसिड मिलेनिन (त्वचा को पिगमेंटिड करने वाला तत्व) फॉरमेशन को रोक त्वचा को पिगमेंटिड होने से बचाते हैं।
- यह लगाने में चिपचिपी नहीं होने के कारण रात भर लगा कर रखी जा सकती है जिससे यह त्वचा को उचित पोषण दे उसे स्वस्थ और गोरी बनाती है।
- इसका टैक्सचर बहुत हल्का होता है जिससे यह त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है।
- यह नमी को रोक त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करती है जिससे झांइयो में कमी आती है और त्वचा चमकदार बन जाती है।
- यह लाइट वेट के कारण लगाने में बहुत आसान होती है।
- यह क्रीम आपको बाजार में मुश्किल से उपलब्ध होगी लेकिन ऑनलाइन इसके मिलने में कोई मुश्किल नहीं होगी।
2. न्यूहैक पिगमेड-डीपिगमेंटेशन क्रीम
यह स्वदेशी क्रीम की श्रेणी में आती है।भारत का आयुर्वेद माना हुआ है।यह १०० प्रतिशत आयुर्वेदिक होने का दावा करती है। यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा की कोशिकाओं को रिजेनरेट करती है। कोलेजन फोरमेशन से फेस की स्किन टाइट हो चमकदार हो जाती है।
विशेषतायें
- यह आयुर्वेदिक होने के कारण त्वचा को बिलकुल नुकसान नहीं पहुँचाती।
- यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा को बेदाग बनाती है।
- यह प्राकृतिक तत्व बाबची,तेल, चित्रक, मंजिष्ठा, कंजरी, तिल, विडंगा, दंती, अमलतास, मूली के बीज, दारू हल्दी आदि से बनी होती है।
- दारू हल्दी त्वचा की लाइटनिंग का काम करती है।
- मंजिष्ठा , मूली के बीज, चित्रक, विडंगा , अमलतास ये सब मुँहासे को खतम करने के साथ साथ एलर्जी से भी बचाते हैं।
- प्राकृतिक तत्वों से बने होने के कारण यह थोड़ा समय अधिक लेती है।
3. मेल्बलोक एडवांस डीपिगमेंटेशन क्रीम कॉम्बो
4. ऑनेस्ट च्वाइस एंटी ब्लेमिश फेस क्रीम
यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर चेहरे पर धूल जमा होने से बचाती है। इसके एंटी इन्फ्लेमैटरी एवं एंटी बैक्टीरियल गुण उत्पाद की विश्वसनीयता को बढ़ाते हैं।
विशेषताएं
- इसमें पाया जाने वाला शहद क्षतिग्रस्त कोशिकाओं का पुनः निर्माण कर उन्हें नवजीवन देता है।
- एलोवेरा रिजुवेनेटिंग एवं सूदिंग इफैक्टस देती है।
- एंटी बैक्टीरियल गुण होने के कारण यह मुँहासे होने से रोकती है।
- यह सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोक त्वचा का नुकसान होने से बचाती है।
- यह सल्फेट और पैैराबेन जैसे हानिकारक पदार्थों से मुक्त क्रीम है।
5. वादी हर्बल्स लेमन ग्रास एंटी पिगमेंटेशन मसाज क्रीम
यह त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने का काम करती ही करती है साथ ही चेहरे पर आने वाली महीन रेखाओं को दूर बढ़ती उम्र के लक्षण भी रोकती है।
विशेषतायें
- इसमें पाये जाने वाले इसेंशियल ऑयल त्वचा को जवां और कोमल और चमकदार रखते हैं।
- इसमें जोजोबा और बादाम का तेल जो कि विटामिन ई से भरपूर होते हैं फाइन लाइन्स को रोकते हैं और त्वचा को बेदाग कर देते हैं।
- इसमें लेमनग्रास और देवदार के तेल के गुण भी हैं जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं ।
- इसकी एंटीइन्फ्लेमैटरी प्रोपर्टी त्वचा को मुँहासो और एलर्जी से दूर रखती है।
अस्वीकरण: यहाँ दी जानकारी किसी डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है। श्रेष्ठ जानकारी के लिए हमारी बताएं क्रीम के विषय में अपने डॉक्टर से भी परामर्श कर लें।
प्रातिक्रिया दे