माँ के हाथों से सिर में तेल लगाने के पल आज भी याद आते हैं. पहले जब तकनीक का विकास नहीं हुआ था, तब सिर में लगाए जाने वाले तेल का नाम लेने पर दुकानदार एक तेल की शीशी दे देता था. लेकिन अब तो नारियल के तेल के अनेक रूप और प्रारूप बाजार में उपलब्ध हैं कि खरीदते समय समझ ही आता, कौन सा तेल अच्छा है और किसको लें? बहरहाल इस प्रश्न के उत्तर के लिए कुछ तेलों का वर्णन यहाँ दिया जा रहा है-
हिमालया कंपनी द्वारा तैयार किया गया यह नायाब तेल सिर के बालों के लिए बहुत गुणकारी और लाभकारी है. इस तेल का रंग पीला है और पानी जैसा तरल यह तेल हर किस्म के बालों को पोषण देने में समर्थ है. हर्बल तेल होने के कारण इस तेल का कंपनी द्वारा किसी भी जानवर के ऊपर किसी भी प्रकार से टेस्ट नहीं किया गया है. अच्छी खुशबू वाला यह तेल बिलकुल भी चिपचिपा नहीं है और और ना ही इसमें किसी तरह के हानिकारक रसायन मौजूद हैं. इसकी एक बोतल की कीमत 220/- रु है.
खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित और प्रचारित रोजमेरी और मेहंदी के गुणों से युक्त यह तेल, गिरते बालों के लिए बहुत लाभदायक है. बालों का असमय सफ़ेद होना, तेजी से गिरना, गंजापन, स्प्लिट एंड होना और बालों का टूटना जैसी सभी समस्याएं इस तेल के लगाने से खत्म हो जाती हैं. बालों के बढ्ने में यह चमत्कारी ढंग से काम करता है. इस तेल को महिला या पुरुष समान रूप से लगा सकते हैं. इस तेल के 400 मिली की शीशी की कीमत 250/- रु है.
बालों के लिए यह सर्वोत्तम हेयर ऑयल पारदर्शी शीशी में आता है. यह तेल बिलकुल भी चिपचिपा नहीं है और लगाने में भी बिलकुल हल्का है. इस तेल के लगाने से बालों का गिरना रूक जाता है और बालों को बढ्ने में मदद मिलती है. सिर की नसों में ब्लड का सर्क्युलेशन बढ़ाने में सहायक यह तेल बालों को नमी भी देता है. 200 मिली की बोतल की कीमत 159 रु है.
भृंगराज कंपनी द्वारा तैयार यह तेल बालों को एक अनोखी चमक और पोषण देता है. इस्तेमाल में हल्का और सुगंधित ये तेल सिर की जड़ों को पोषण देता है और बालों को मजबूती देता है. इससे बालों को बढ्ने में मदद मिलती है और असमय होने वाले सफ़ेद बाल भी काले होने लगते हैं. हल्के हरे रंग के इस तेल की 120 मिली की बोतल की कीमत 159/- रु है.
बजाज कंपनी द्वारा तैयार यह तेल बहुत समय से सिर के बालों का स्वास्थ्य और पोषण का ख्याल रखता आ रहा है. शीशे की बोतल में आने वाला यह तेल बादाम के सभी गुणों से युक्त होने के कारण सिर की जड़ों को पोषण देता है और बालों को बढ्ने में मदद करता है. विटामिन ई के गुणों से युक्त यह तेल बालों को मजबूती और चमक देता है. 200 मिली. की बोतल की कीमत 67/- रु है.
तो बालों को घना, रेशमी और लंबा बनाने के लिए आजमाएं ये हेयर ऑयल और खूबसूरती के साथ साथ बालों को चमक और पोषण भी दें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
अच्छा लेख ! मैं अच्छे रिजल्ट के साथ अमृता फार्मा के आयुर्वेदिक मस्तानी हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर रहा हूं और अब मेरे बाल एक सप्ताह के भीतर चमकदार और मजबूत हुये है, आप भी इसे यूज़ करे और आपको १०० परसेंट रिजल्ट आएगा |