Most-Popular

फटी एड़ियों के लिए पाँच सर्वश्रेष्ठ फुट क्रीम

पाकीज़ा फिल्म आपको उसके गानों के लिए तो याद होगी ही, साथ ही आपको राजकुमार साहब का यह डायलॉग “आप अपने पैर ज़मीन पर मत उतारिएगा, मैले हो जाएँगे” भी याद होगा, जो उन्होनें मीना कुमारी के पैरों को देखकर कहा था।अब सोचिए अगर फिल्म में मीना कुमारी की एड़ियाँ फटी हुई होती थी, तो फिल्म का यह सीन कैसा अजीब लगता।

अगर आप फटी एड़ियों से परेशान हैं, तो इस परेशानी के साथ रहने की जरूरत नहीं है। इनमें से एक फूट क्रीम चुनिये, उसका इस्तेमाल करिए और आपकी फटी एड़ियाँ धीरे-धीरे इतिहास बन जाएंगी!

1. Burt’s Bees Coconut Foot Creme

सूखे हुए पैरों को आराम देने के लिए बनी यह क्रीम इतनी खुशबूदार है कि आप इस क्रीम के साथ अपने पैरों से हाथ हटाना पसंद नहीं करेंगे। हो सकता है, आपको हमारी बात कुछ अतिश्योक्ति भरी लगे, लेकिन ऐसा नहीं है। बर्ट्स बीज़ कोकोनट फुट क्रीम में रोजमेरी कि खुशबू और और शुद्ध पिपरमेंट पैरों की दरारों को सरलता से भरने में सहायक होती है।

इसमें शुद्ध ग्लिसरीन के साथ नारियल तेल की चिकनाई भी मिली है जिसके कारण पैरों का मुलायम भाव आप पुनः महसूस कर सकती हैं। अपने सुंदर पैरों की खूबसूरती और कोमलता को जल्द से जल्द वापस पाना चाहती हैं तो अमेज़ोन से यह क्रीम आप यहाँ से ले सकती है:

मूल्य: Rs. 1,499/-

 यहाँ से खरीदें

 

2. Ancient Greek Remedy Foot Balm, 100% Organic

क्या आप अपने पैरों में होने वाली उन परेशानियों से दुखी रहती हैं जिनके लिए आपको प्युमिक स्टोन का खुरदुरापन, पैडीक्योर के समय तरह-तरह के मास्क और स्क्रैपिंग की ज़रूरत होती है। तब समझिए आपकी इन सब मुश्किलों का हल मिल गया है।

अब आपके पैरों में अगर एग्ज़ीमा, प्सोरियस, टैनिंग या सूजन जैसी शिकायत है तो उसे इतिहास मान लीजिये। एंशिएंट ग्रीक रेमेडी फुट बाम इन सभी परेशानियों का एकमात्र हल है। ओर्गेनिक बादाम, कोल्ड प्रोसेस्ड ऑलिव, ग्रेपसीड और विटामिन ई के साथ लेवेंडर ऑयल मिली यह क्रीम आपके पैरों की सबसे अच्छी डॉक्टर मानी जा सकती है। शुद्ध ओर्गेनिक और बिना हानिकारक रसायनों से बनी यह फुट क्रीम विटामिन और एंटीओक्सीडेंट्स के अध्भुत संगम से बनी फुट क्रीम आपके पैरों में जादुई असर दिखाती है। इस क्रीम को आप अमेज़ोन से इस लिंक से प्राप्त कर सकती हैं:

मूल्य: Rs. 2,380/-

 यहाँ से खरीदें

 

3. Body Shop Peppermint Intensive Foot Rescue Cream

यदि आप को काम के कारण पैरों के इस्तेमाल अधिक करना पड़ता है तो निश्चय ही आपको पैरों की थकान का सामना करना पड़ता होगा। इसके लिए पेपरमिंट ईंटेंसिव फुट रेस्क्यू क्रीम के इस्तेमाल से आप अपने थके पैरों को तुरंत आराम पहुंचा सकती हैं।

इसमें मौजूद मोश्चराइज़र पैरों को नमी और ठंडक भी तुरंत पहुंचा देता है। इसमें मिले हुए कोकोनट बटर और बादाम तेल जैसे प्रकृतिक तेल आपके पैरों से उठने वाली बदबू को खत्म करके उन्हें खुशबूदार बना सकते हैं। मीठे बादाम के तेल प्राकृतिक रूप से सभी ज़रूरी फ़ैटि एसिड से भरपूर होता है जिस कारण यह क्रीम पैरों की मूल नमी को वापस लाने में सफल होती है। ग्रेप एक्स्त्रेक्ट एक प्रकार का फलों का रस होता है जो पैरों की स्किन को नमी पहुँचने में सहायक होता है।
उपभोक्ताप्न की सेवा में यह क्रीम 1985 से पाँच तारा रेटिंग प्राप्त करके प्रसिद्धि की सबसे ऊंचे पायदान पर बनी हुई है। अमेज़ोन से यह क्रीम आप यहाँ से ले सकती हैं:

मूल्य: Rs. 1,399/-

 यहाँ से खरीदें

 

4. Eucerin Plus Intensive Repair Foot Cream

अगर आप अपने पैरों के बहुत अधिक रूखेपन, खुरदुरेपन, खुजली और पपड़ी उतरने से परेशान न हैं, तो समझिए ये सब बातें अब बीते दिनों की बातें हो गई हैं। युकरिन प्लस ईंटेंसिव रिपेयर फुट क्रीम स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और पैरों की स्किन संबंधी परेशानियों पर जादुई असर करती है।

इस क्रीम में किसी भी प्रकार की कृत्रिम चिकनाई या खुशबू का प्रयोग नहीं किया गया है, इसलिए आप अपने पैरों के नाज़ुक और सेंसेटिव हिस्से पर भी बिना किसी परेशानी के लगा सकती हैं। इस क्रीम को लगाने के बाद आपको एक अच्छी सनस्क्रीन क्रीम के साथ मोज़ों का इस्तेमाल भी करना होगा, जिससे पैरों पर किसी प्रकार की धूप का असर न हो। अमेज़ोन पर यह क्रीम यहाँ से ली जा सकती है:

मूल्य: Rs. 1,170/-

 यहाँ से खरीदें

 

5. Bath & Body Works True Blue Spa Mini Super Rich Foot Cream

कभी-कभी अच्छी से अच्छी क्रीम और मोयश्च्रोइजर भी पैरों के सूखेपन को दूर करने में नाकामयाब रहते हैं। ऐसे में आप सोच नहीं पाती हैं कि इस सूखेपन और उससे जुड़ी परेशानियों से कैसे निजात पाई जाये। तब इस परेशानी का केवल एक ही जवाब है ट्रू ब्लू मिनी सुपर रिच फुट क्रीम।

शिया बटर की चिकनाई और ताजगी आपके थके पैरों की नसों को लगते ही तुरंत आराम देती है। इसके अतिरिक्त ताजगी भरा इक्यूलिप्टिस का रस सूखे और पपड़ी दार पैरों को ज़रूरी नमी और कोमलता प्रदान करता है। अवकादो तेल से बनी इस क्रीम का उपयोग हर तरह के सूखे पैरों को आराम दे देती है। इस क्रीम का सबसे बड़ा फीचर है कि इसकी जांच के लिए किसी जानवर को क्षति नहीं पहुंचाई गई है। यह क्रीम इस लिंक से अमेज़ोन पर उपलब्ध है:

मूल्य: Rs. 4,963/-

 यहाँ से खरीदें

तो इन क्रीम के इस्तेमाल के बाद अगली बार आप स्वयं ही अपने पैरों की खूबसूरती और कोमलता को देखकर कह सकेंगी की जानी तुम्हारे पैर ज़मीन पर उतारने के लिए नहीं बने हैं।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago