गर्मियों का मौसम मतलब ठंडी कुल्फी,आइस क्रीम, शर्बत और वे सारे ठंडे पेय पीने का अवसर जिसका आप साल भर इंतजार करते हो। गर्मियों की छुट्टियों का आनंद तो इससे भी ज्यादा सुहाना होता है। लेकिन जैसी ही गर्मी शुरू होती है वैसे ही शुरू हो जाती है पसीने की परेशानी। तेज धूप में घर से बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। और इसलिए ही तो गर्मी आते ही हमारे अलमारी की जमावट पूरी बदल जाती है। ऊनी और गरम कपड़ों को अलग कर हम सूती कपड़ों का ज्यादा इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। लेकिन सूती कपड़ों के अलावा भी ऐसे कई सारे विकल्प हैं जिसे पहन कर आप अपने शरीर को बाहर की भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकते हैं। आज हम आपको ऐसे पाँच फेब्रिक के बारे में बताएंगे जो गर्मी के लिए बेस्ट होते हैं।
बिना किसी शंका के आप गर्मी के लिए सूती कपड़े खरीद सकते हो। यह आम बाज़ारों में और ऑनलाइन बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। आपके शरीर में उत्पन्न हुए पसीने को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा सूती कपड़ों में ही होती है। सूती कपड़ों में हवा का प्रवाह संतुलित रहता है। माना कि सूती कपड़ों की देखभाल आपको थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है लेकिन गर्मियों के लिए इससे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ कोई और फ़ैब्रिक नहीं है।
सूती कपड़ों को तेज धूप में न सुखाएँ,तेज धूप में सुखाने से उनका रंग फीका पड़ सकता है। मशीन में ड्राय करने से सूती कपड़े अकसर सिकुड़ कर छोटे हो जाते हैं। इसलिए इन्हें प्राकृतिक तरीके से हल्की धूप में ही सूखने देना चाहिए।
वैसे तो खादी,सूती फ़ैब्रिक के परिवार से ही आता है, लेकिन कभी-कभी इसे बनाने के लिए रेशमी धागों का भी प्रयोग किया जाता है। स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी द्वारा इसका प्रचार किए जाने के बाद इसका चलन काफी बढ़ गया था। लेकिन एक समय के बाद इसके उपयोग में गिरावट देखने को मिली है।लेकिन अब फिर से खादी की पूछ-परख बढ़ गई है। बाहर के तापमान से अपने आप को बचाने के लिए आप खादी का प्रयोग कर सकते हैं।
सन (अलसी या तीसी) के पौधे के रेशों से बनने वाले कपड़े को लिनेन कहा जाता है। यह कपड़ा वजन में हल्का होता है और रेशे द्वारा निर्मित होने के कारण इसमें हवा की आवाजाही के लिए पर्याप्त जगह होती है। लिनेन हमेशा से ही अपने ठंडे स्वभाव के लिए जाना जाता है जो इसे पहनने में बहुत ही आरामदायक बना देता है। अनेक रंगों में उपलब्ध लिनेन वस्त्र गरम मौसम में भी आपको ठंडक का एहसास दिलाते है।
पहले के समय में शिफॉन को सिर्फ रेशम से ही बनाया जाता है लेकिन समय में परिवर्तन के साथ ही शिफॉन की बनावट में भी परिवर्तन आ गया। वजन की बात की जाए तो शिफॉन एक बहुत ही हल्का फ़ैब्रिक है जिसे आप आसानी से दिन भर इस्तेमाल कर सकते हो। इसके पतले होने के कारण इसमें आपको बिलकुल न के बराबर गर्मी का एहसास होगा। शिफॉन की साड़ियाँ तो आप हर मौसम में पहन सकती हैं।
कृत्रिम रेशम या मानव निर्मित रेशम के नाम से जाने जाना वाला रेऑनको महंगे रेशम के विकल्प के रूप में तैयार किया गया था। इसकी चमक भी आपको कुछ-कुछ रेशमी कपड़ों की तरह ही दिखाई देगी। मजेदार बात तो यह है कि रेऑन शरीर से चिपकता नहीं है जिससे इसे गर्मी में पहनना सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसकी कीमत भी बिलकुल वाजिब है, इसलिए तो यह आम लोगों की पहुँच से बिलकुल भी दूर नहीं है।
गर्मी के लिए कपड़े खरीदते समय टाइट फिट या बॉडी फिट कपड़े न खरीदें। बल्कि ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिनमें आप आरामदायक महसूस करेंगी।
स्कर्ट, पलाज्जो, और इस तरह के ढीले वस्त्रों का चुनाव आपको गर्मी से भी बचाएगा और इससे आपके पहनावे में एक स्टायलिश बदलाव भी नजर आएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…