सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा खूबसूरत दिखे और चेहरे की चमक बनी रहे क्योंकि सुंदर त्वचा से व्यक्तिव में निखार आ जाता है। लेकिन कई बार नींद की कमी होने, काम का बोझ बढ़ने या फिर तनाव की वजह से चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आप चाहे कितना भी मेकअप क्यों ना कर लें, चेहरे पर रौनक नहीं आ पाती। ऐसे में आप कुछ आसान उपाय अपनाकर अपने चेहरे से खोई हुई चमक को तुरंत वापस पा सकते हैं।
हल्दी और दही से चमक जाएगी त्वचा
दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी को अच्छी तरह मिला लें और आंखों को बचाते हुए इसे अपने चेहरे पर लगा लें। कुछ देर ऐसे ही छोड़ने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे का रंग साफ होगा और त्वचा दमकने लगेगी।
सिर्फ टमाटर भी करेगा कमाल
खाने के साथ साथ स्किन को ग्लो देने में भी टमाटर काफी उपयोगी साबित होता है। इसके लिए टमाटर को पहले अच्छी तरह मैश कर लें। अब उसमें थोड़ी सी चीनी या फिर शहद मिला लें और चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे तक छोड़ने के बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपके फेस पर जबरदस्त ग्लो आ गया है। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपकी त्वचा आश्चर्यजनक रूप से खिल उठेगी।
दही और चावल का आटा लाएगा निखार
एक कटोरी में डेढ़ चम्मच दही और एक चम्मच चावल का आटा लें। इसमें एक चम्मच शहद और थोड़ा कॉफी पाउडर मिला दें। अब सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें।अब चेहरे को धो लें। आपको अपने फेस में काफी फर्क नजर आएगा। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी और डलनेस भी दूर हो जाएगा।
नींबू और शहद से तुरंत चमक उठेगा चेहरा
चेहरे को तुरंत चमकाने के लिए नींबू और शहद का मिश्रण काफी कारगर साबित होता है। जहां शहद स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मददगार होता है वहीं नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन को चमकदार बनाता है। इसलिए इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए एक चम्मच शहद में दो से तीन बूंद नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
निखरी और दमकती त्वचा पाने के लिए हमें महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। जैसा कि दादी नानी भी कहा करती थीं कि हर मर्ज का इलाज घर में ही मौजूद रहता है। लिहाजा आप भी अपने घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल करते हुए इनमें से कोई भी एक उपाय अपनाकर अपनी त्वचा को निखार सकते हैं, तुरंत चमकती दमकती त्वचा पा सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे