Personal Care

त्वचा तैलीय है तो आपके काम के हैं ये 4 फेस पैक

जिनकी त्वचा तैलीय होती है, उन्हें इसे संभालने में ढेरों झंझटों का सामना करना पड़ता है। त्वचा पर तेल ज्यादा आने से चेहरा न केवल चिपचिपा होता है बल्कि मुंहासे, त्वचा में दरार आने जैसी समस्याएं रहती हैं। यह समस्या गर्मियों में और बढ़ जाती है। अगर आप भी अपनी तैलीय त्वचा की वजह से ऐसी ही परेशानियों से जूझ रही हैं, तो हम आपको बताते हैं कुछ आसान से फेस पैक। ये आपके चेहरे से तेल हटाने में मदद तो करेंगे ही, उस पर निखार भी लाएंगे।

1. बेसन और दही फेस पैक

बेसन आपकी त्वचा से तेल हटाने में मदद करता है। वहीं दही में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा को अंदर से साफ करता है। जिससे आपकी त्वचा चमकती भी है।

सामग्री

  • दो बड़ा चम्मच बेसन
  • एक बड़ा चम्मच दही

ऐसे लगाएं

दोनों चीजों को एक बड़े कटोरे में अच्छी तरह से मिलाएं। अपने चेहरे पर अंगुलियों से गोल-गोल घुमाते हुए इस मिश्रण को लगाएं। पंद्रह मिनट तक ऐसा ही करें। याद रखें, कटोरे में पेस्ट खत्म होने के बाद भी आपको अंगुलियों को चेहरे पर घुमाना ही है। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार

ऐसा हफ्ते में एक बार करें। डेढ़ महीने बाद आपको अच्छा असर दिखाई देने लगे।

2. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के बंद रोम छिद्रों को खोलकर उसकी अंदर से सफाई करती है। यह न केवल तेल हटाती है, बल्कि उसे सेहतमंद भी रखती है। वहीं गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रख कर उसे संक्रमण से भी बचाता है।

सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच गुलाब जल

ऐसे लगाएं

इन दोनों को कटोरे में अच्छी तरह से मिलाएं। अब मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह से सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद खास तैलीय त्वचा के लिए आने वाला मॉइश्चराइजर लगाएं।

कितनी बार

ऐसा हफ्ते में एक बार करें।

3. खीरा और दही फेस पैक

खीरा एक बढिय़ा एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा से तेल हटाकर उसे हाइड्रेट करता है। दही में मौजूद लेक्टिक एसिड मृत त्वचा को हटाता है और तेल निकलने की प्रक्रिया को कम करता है।

सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच खीरे का रस
  • एक छोटा चम्मच दही

ऐसे लगाएं

इन दोनों को एक कटोरे में अच्छी तरह से मिलाएं। अब अंगुलियों की मदद से पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इस दौरान अपनी अंगुलियों को चेहरे पर गोल-गोल भी घुमाएं। इसी तरह से सारा पेस्ट चेहरे पर लगा लें। करीब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार

ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। आपको फर्क जल्दी ही महसूस होगा।

4. पुदीना फेस पैक

पुदीना भी चेहरे की भीतर से सफाई करता है। यह बंद रोम छिद्रों को खोलता है और त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को निकाल देता है। यह त्वचा में दरारें पड़ने से भी रोकता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर मुंहासे भी नहीं होते हैं।

सामग्री

  • पुदीने की थोड़ी सी पत्तियां
  • शहद एक छोटा चम्मच

ऐसे लगाएं

पुदीने की पत्तियों को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें। इसमें शहद डालें। इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार

इसे हफ्ते में एक बार लगाएं। चार हफ्ते में फर्क नजर आ जाएगा।

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago