Personal Care

डार्क सर्कल के लिए 4 बेहद असरदार घरेलू नुस्खे

चेहरे पर थोड़े से भी दाग-धब्बे हो जाए तो हमारा चेहरा अजीब दिखने लगता है। ऐसे में अगर हमारी आंखों के चारों ओर काले घेरे हो जाए तो सोचिए कि वो हमारी खूबसूरती को किस कदर बिगाड़ने का काम कर सकता है। ये किसी को भी हो सकता है, फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। इसके होने के पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण होते हैं। जैसे नींद की कमी, तनाव, खानपान में गड़बड़ी, धूम्रपान, पानी का कम सेवन और कई बार ये वंशानुगत भी होते हैं।

लेकिन आज हम आपको 4 ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसके लगातार इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में आसानी से डार्कसर्कल से छुटकारा पा सकते हैं। 

दूध से पाएं डार्कसर्कल से छुटकारा

दूध त्वचा के लिए टोनर और मॉइश्चराइजर दोनों का काम करता है, क्योंकि दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। दूध के लगातार इस्तेमाल से डार्कसर्कल तो कम होते ही हैं, साथ ही त्वचा के सूजन को कम करने का काम भी करता है। इसके लिए आपको ठंडे दूध की आवश्यकता होगी। ठंडे दूध में रुई के टुकड़े को अच्छे से डुबोकर निकाल लें और उसे अपनी आंखों के ऊपर रखकर लेट जाएं।

ध्यान रखें कि दूध में डूबा हुआ रुई आपके पूरे डार्क सर्कल को कवर करता हो। इसे कम से कम 15 मिनट तक आंखों पर रहने दें और फिर उसे हटाकर पानी से साफ कर लें। अगर जल्द रिजल्ट पाना चाहती हैं, तो इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार रिपीट करें। इससे आपको कुछ ही दिनों फर्क नजर आने लगेगा।

एलोवेरा जेल से पाएं बेदाग चेहरा

एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और पोषण देने का काम करता है। डार्क सर्कल में इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को अपनी आंखों के आस पास हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। इसके लिए आप मार्केट वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जेल को लगाने के करीब 10 मिनट के बाद कॉटन की मदद से साफ कर लें। इसका रिजल्ट भी आपको 5 से 7 दिनों में दिख जाएगा।

टमाटर और नींबू भी है डार्कसर्कल का दुश्मन

टमाटर ना सिर्फ डार्कसर्कल को कम करने में कारगर है, बल्कि इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल भी बनते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए टमाटर के जूस में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर अपने डार्कसर्कल पर लगा लें और 10 से 15 मिनट के बाद साफ पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम दो बार करें। कुछ ही दिनों में डार्कसर्कल कम होने लग जाएंगे।

आलू का जूस भी है कारगर

आलू का जूस त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आलू को कद्दूकस करके जूस निकाल लें और रुई को आलू के जूस में डुबो लें और फिर लेटकर जूस से भरे रुई को अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट तक के लिए रखें और फिर साफ पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल भी दिन में दो बार करें। ये डार्क सर्कल को कम करने में काफी कारगर होता है। सप्ताह भर के अंदर आपको फर्क दिख जाएगा। 

तो अगर आप भी डार्कसर्कल को कम करना चाहती हैं, तो इन चार में से किसी एक का इस्तेमाल करके डार्कसर्कल से छुटकारा पा सकती हैं। लेकिन इन सबके के अलावा कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिसका हमेशा ध्यान रखना आवश्यक होता है, ताकि बार-बार आपको इस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जैसे शरीर की जरूरत के हिसाब से पानी का सेवन करें, नींद पूरी लें, तनाव से दूर रहने की कोशिश करें और जितना संभव हो सके योगा और एक्सरसाइज करें। 

Khusbu Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago