आमतौर पर साड़ी के साथ स्वेटर एक बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं है। खासकर जब आपको बाहर कहीं पार्टी या फिर कहीं शादी में जाना हो तब कोई भी स्वेटर बिलकुल भी नहीं पहनना चाहता। लेकिन आज हम आपको साड़ी के साथ स्वेटर के ऐसे 3 लूक दिखाने वाले हैं जो न सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगे बल्कि यह तीनों बेहद फ़ैशनेबल अंदाज़ भी हैं।
अगर आपको ठिठुरन से बचना है और सबसे ज्यादा स्टाईलिश भी दिखना है तो आपको एक बार यह विडियो जरूर देखना चाहिए।
1. पहला साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
इस फ़र्स्ट लूक के लिए आपको चाहिए एक सिम्पल स्वेटर और अपनी पसंदीदा साड़ी। यह जरूर ध्यान रखिए कि आप जो भी स्वेटर सिलैक्ट करें उसका और साड़ी का रंग आपस में जंचना चाहिए। इस विडियो में अभिक्षा ने फ़र्स्ट लूक के लिए ब्लैक स्वेटर को चुना है। क्योंकि ब्लैक स्वेटर के साथ आप दूसरे रंग आसानी से मैच कर सकती हैं।
इस लूक को अपनाने के लिए आप सबसे पहले अपना स्वेटर पेटीकोट में टक कर लें। इसके बाद नॉर्मल साड़ी पहनना शुरू करें। पल्लू के प्लीट्स बनायें और उसके बाद सामने की ओर से प्लीट्स बना लें। पल्लू के प्लीट्स को थोड़ा उल्टा मोड लें और उसे एकदम टाइट न रखते हुए ढीला छोड़ दें। यह आपकी साड़ी को एक नया लूक देगा। इस अंदाज में आपने सोनम कपूर को साड़ी पहने देखा होगा।
2. दूसरा स्टाइल
दूसरे स्टाइल के लिए आपको एक हाइ नेक स्वेटर की आवश्यकता पड़ेगी। स्वेटर के रंग के अनुरूप आप अपनी साड़ी का रंग चुन सकती हैं।
फ़र्स्ट लूक की तरह ही इसमें भी आप अपने स्वेटर को पेटीकोट के अंदर ही एडजस्ट करें। इस लूक के लिए भी आपको नॉर्मल तरीके से साड़ी पहनना है। लेकिन यहाँ आपको पल्लू के लिए कोई भी प्लीट्स नहीं बनानी है। जैसे आप कुर्ते के ऊपर दुपट्टा पहनती हैं, कुछ उसी अंदाज़ में साड़ी के पल्लू को पहनना है । यह एक फ्रेश इंडो वेस्टर्न साड़ी लूक है और दिखने में बहुत ही सुंदर लगता है।
3. तीसरा स्टाइल
इस स्टाइल के लिए आपको एक बार्डर वाली साड़ी और मैचिंग स्वेटर की आवश्यकता है। यह एक पारंपरिक लूक है और साड़ी को पहनने का सबसे आसान तरीका भी। इसमें आपको पल्लू आगे की ओर रखना है, जैसे गुजराती स्टाइल में साड़ी पहनते वक़्त किया जाता है।
लेकिन इसमें आपको पल्लू में प्लीट्स नहीं बनाने हैं। पल्लू के एक हिस्से को कमर के पास सेफ़्टी पिन से एडजस्ट कर लें। इस लूक में आपको पल्लू को हल्का लूज़ ही रखना है। मैचिंग ज्वेलरी के साथ यह लूक बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा।
Neha singh
Thanku
Archana
Very nice beautiful draping