हमारी चेहरे की स्किन शरीर के अन्य भाग की स्किन से ज्यादा संवेदनशील (सेंसिटिव) होती है। अतः इसकी देखभाल के लिए कैमिकल रहित प्रोडक्ट का प्रयोग करना सुरक्षित रहता है। आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से प्राकृतिक चीजों के प्रयोग से बनाए जाने वाले फेसवाश की विधि आपके साथ शेयर करुँगी।
संतरे के छिलके के पाउडर से बना फेसवाश
सामग्री :
• सूखे संतरे के छिलके का पाउडर
• शहद
• बेसन
बनाने की विधि :
• सूखे संतरे के छिलके को मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार कर लीजिये।
• अब एक चम्मच पाउडर में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद एवं दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।
• इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 1 मिनट के लिए छोड़ दीजिये फिर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करके गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर लीजिये।
इस फेसवाश से चेहरे को नियमित रूप से साफ़ करने से चेहरे की स्किन सॉफ्ट एवं चमकदार हो जायेगी। इसके अतिरिक्त चेहरे के दाग- धब्बे एवं धूप या बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर पड़ी झाइयाँ भी साफ़ हो जायेंगी।
मुल्तानी मिटटी से बना फेस्वाश
सामग्री :
• मुल्तानी मिटटी – 1 चम्मच
• एस्प्रिन टेबलेट -1
• नीम्बू का रस – ½ चम्मच
बनाने की विधि :
• एक काँच की बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिटटी , आधा चम्मच निम्बू का रस एवं एस्प्रिन की टेबलेट को पानी में घोलकर मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लीजिये।
• अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दीजिये।
• फिर पानी से से धोकर चेहरे को साफ़ कर लीजिये।
यदि आपकी स्किन ऑयली है, जिसके कारण मुहाँसे की समस्या रहती है। तो इस फेस्वाश का प्रयोग नियमित रूप से करने से आपकी समस्या दूर हो जायेगी। मुल्तानी मिटटी चेहरे के अतिरिक्त आयल को सोख लेती है तथा स्किन के रोमछिद्रों की गहराई से सफाई करने में सहायक होती है। नीम्बू क्लींजर का काम करता है। एस्प्रिन की टेबलेट बैक्टीरियल संक्रमण को दूर करने में सहायल होती है।
अंडे से बना फेस्वाश
सामग्री :
• एक अंडे का सफ़ेद भाग
• नीम्बू – ½ चम्मच
• शहद – 1 चम्मच
बनाने की विधि :
• अंडे के सफ़ेद भाग को कांच की बाउल में लेकर उसमें आधा चम्मच निम्बू का रस एवं एक चम्मच शहद लेकर अच्छी तरफ से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लीजिये।
• फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 3 से 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिये।
• इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर लीजिये।
अंडे के सफ़ेद भाग से स्किन को टाइट करने एवं लचीलापन बनाए रखने में सहायक होता है। शहद से स्किन मुलायम होगी तथा नींबू प्राकृतिक क्लींजर का काम करता है। निम्बू से स्किन में निखार भी आती है। दाग -धब्बे दूर हो जाते हैं। अतः इस फेसवाश का प्रयोग करने से चेहरे की स्किन लम्बे समय तक जवां एवं दाग -धब्बे रहित बनी रहेगी।
प्रातिक्रिया दे