फूलों से नाज़ुक और कोमल होंठों की सुंदरता पर कवियों और शायरों ने न जाने कितने कसीदे पढ़ दिये हैं, और प्रत्येक आयु की महिला इसी कोशिश में भी रहती हैं। लेकिन कभी-कभी उनकी यह कोशिश कम पड़ जाती है और उनके होंठ रूखे और फटने शुरू हो जाते हैं। तो इस स्थिति को जल्द से जल्द दूर करने के लिए हम आपको बताए हैं कि 3 दिन में फटे होंठों का ऐसे करें इलाज कि कोई भी आपकी इस परेशानी के बारे में जान नहीं सकेगा।
फटे हुए और रूखे-सूखे होंठों को जल्द से जल्द ठीक करने का एक सरल उपाय है लिप-स्क्रबिंग। किसी नरम और मुलायम और चिकनी वस्तु को होंठों पर गोल-गोल घुमाते हुए मालिश करना और फिर कुछ मिनटों में पानी से साफ करना ही लिप-स्क्रबिंग कहलाती है। लिप-स्क्रबिंग के लिए एक्सफोलिएंट एलीमेंट के रूप में चीनी के दाने, दालचीनी और टूथ ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन्हें पेस्ट के रूप में बनाने के लिए शहद, नारियल तेल और शिया बटर आदि लिया जा सकता है। अब इस स्क्रब पेस्ट को होंठों पर गोल-गोल घुमाते हुए लगा लें। इससे आपके होंठों पर नरमाहट और मुलायमियत आ सकती है।
अगर आपके होंठ फट गए हैं और इनमें से खून भी आ रहा है तब आपको हल्के हाथों से होंठों पर मालिश करना या मसाज करना ज़्यादा अच्छा रहेगा। इसके लिए आप इनमें से कोई भी चीज़ लेकर अपने होंठों पर हल्के हाथ से लगा सकती हैं। ये हैं:
शुद्ध देसी घी न केवल भोजन में मिलकर हमारे पोषण और स्वास्थ्य को ठीक रखता है बल्कि होंठों को भी नरम और मुलायम करने में सहायक होता है। अगर आपके घर में घी नहीं है तब आप घर में रखा कोई भी मक्खन भी ले सकती हैं। आप घी या मक्खन जो भी लेती हैं, उसकी चिकनाई, फटे होंठों को भी तुरंत नरम और मुलायम कर देता है।
होंठों के बनने वाले बहुत सारे प्रोडक्ट्स में पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल किया जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पैट्रोलियम जैली दरअसल स्किन में नमी को बनाकर उसकी एक स्थायी परत बना देती है। इसका तुरंत फायदा लेना है तो आपको होंठों पर अपने लिप बाम को लगा कर और फिर उसके ऊपर लिप बाम लगा दें।
आजकल अधिकतर महिलाएं ग्रीन टी का इस्तेमाल वज़न को घटाने के लिए कर रही हैं। लेकिन क्या आपको जानती हैं कि ग्रीन टी बैग आपके फटे होंठों का भी तुरंत इलाज कर सकता है। इसके लिए आपको ग्रीन टी के बैग को गुनगुना ही लेकर अपने होंठों पर हल्के हाथ से फिराते हुए थोड़ी देर के लिए लेकर बैठ जाएँ। ग्रीन टी में मिले हुए एंटीओक्सीडेंट्स आपके होंठों का पोषण करनेके साथ ही उन्हें नरम भी कर सकते हैं।
अगर आपके होंठ इस तरह से फट रहे हैं कि उनमें से ब्लड रिसने लगा है तब आपको दूध-हल्दी का फाया लगाना होगा। इसके लिए आप एक रुई को एक चम्मच हल्दी वाले दूध म डुबो कर धीरे-धीरे लगा लें। इससे जहां एक ओर होंठों पर होने वाले जख्म भरने लगेंगे वहीं दूध में मिली हुई चिकनाई होंठों को नरम और मुलायम बना देता है।
नारियल का तेल अनेक बीमारियों के घरेलू उपाय के रूप में काम आता है। इसीलिए अगर आपके होंठ फट रहे हैं और आप जल्द से जल्द इस परेशानी से मुक्त होना चाहती हैं तो दिन में 2-3 बार नारियल के तेल को होंठों पर लगाएँ। इससे होंठों की चमक और नमी बहुत जल्द लौट आएगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…