एक आकर्षक ब्लाउज़ सिर्फ अच्छे फ़ैब्रिक या नेकलाइन से नहीं बनता है बल्कि उसे स्टाइलिश बनाने के लिए आपको एक अच्छे स्लीव डिज़ाइन की भी जरूरत होती है। एक अच्छी स्लीव डिज़ाइन आपके सिम्पल से ब्लाउज़ को भी डिज़ाइनर लूक देने का काम कर सकती हैं। और इसलिए आज हम आपको 2022 में ट्रेंडिंग स्लीव के कुछ आकर्षक डिज़ाइन दिखाने वाले हैं।
इन दिनों आपको मार्केट में ढेर सारे स्लीव डिज़ाइन देखने को मिलेंगे और उन्हीं में से चुनकर हम आपके लिए सबसे आकर्षक डिज़ाइन लेकर आए हैं।
दो रंगों से बनी हुई इस आस्तीन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी। दो ऐसे विपरीत रंगों का संगम बेहद ही शानदार है। एक लेयर को गोलाकार बॉर्डर से और दूसरी लेयर को फ्रील स्टाइल में बनाया गया है।
इस शॉर्ट स्लीव डिज़ाइन को किसी भी तरह के ब्लाउज़ फ़ैब्रिक पर बनाया जा सकता है। सूती फ़ैब्रिक के संग तो यह डिज़ाइन और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देगा। अंत में अपने पसंदीदा रंग के बटन को जोड़ दीजिये और फिर देखिए कमाल।
अगर आप अपने स्पेशल ब्लाउज़ को सिलवाने के लिए किसी स्पेशल आस्तीन डिज़ाइन को ढूंढ रही हैं तो लीजिए हमने आपकी यह तलाश यही खत्म कर दी हैं। अपने ब्लाउज़ की आस्तीन को मोतियों से इस तरह सजा लीजिए और देखिए कितना खूबसूरत लूक आता है।
शॉर्ट लेंथ स्लीव में प्रस्तुत है यह पफ स्लीव डिज़ाइन। इस आस्तीन में नीचे की तरफ सुनहरी डोरी से एक नॉट बनाई गई है जो इस आस्तीन के लूक में चार चाँद लगा रही है। आप चाहें तो बिना इस डोरी के भी इस आस्तीन डिज़ाइन को बनवा सकती हैं।
काले रंग का ब्लाउज़ तो हम सभी के पास जरूर होता है लेकिन अब वक़्त आ गया है कि सिम्पल काले ब्लाउज़ से थोड़ा आगे बढ़कर एक स्टाइलिश काले ब्लाउज़ के संग अपनी साड़ी को पहना जाए। और उसके लिए आप अपने ब्लाउज़ के संग ये बेहतरीन आस्तीन डिज़ाइन बनवा लें।
ब्लाउज़ की आस्तीन में नेट फ़ैब्रिक को इस्तेमाल करना हो तो आपको यह डिज़ाइन देखना चाहिए। इसमें बेहद ही सुंदरता से ब्लाउज़ की आस्तीन के ठीक बीचों-बीच नेट के फ़ैब्रिक का प्रयोग हुआ है। अपने ब्लाउज़ के रंग के अनुसार का नेट चुनिए और बना लीजिए इस आकर्षक आस्तीन डिज़ाइन को।
अगर आप अपने ब्लाउज़ की आस्तीन को कट वर्क में बनाना चाहती हैं तो आपको यह चारों डिज़ाइन को बड़े ध्यान से देखना चाहिए। हर एक डिज़ाइन में आपको विभिन्न पैटर्न देखने को मिलेगा। अपने पसंद और सुविधा के अनुसार आप कोई भी एक डिज़ाइन चुन सकती हैं।
जिन युवतियों को साड़ी पहनने का शौक है उन्हें ये ब्लाउज़ की आस्तीन जरूर पसंद आएगी। शॉर्ट स्लीव में ऐसा जाल पैटर्न बनाने से आपके ब्लाउज़ की शान दो गुना हो जाएगी। इस तरह के डिज़ाइन को बनाने में किसी भी तरह के अतिरिक्त फ़ैब्रिक की जरूरत नहीं है।
सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ को आकर्षक बनाने का यह बेहद ही सुंदर तरीका है। इसमें आपको आस्तीन के अंतिम छोर पर फूलों से प्रिंटेड फ़ैब्रिक से पैच वर्क किया गया है। आप अपनी साड़ी के अनुसार इस फ़ैब्रिक के रंग का चुनाव कर सकती हैं।
आकाशी रंग के ब्लाउज़ को स्लीवलेस लूक देने के लिए फ्रील को शॉर्ट लेंथ में बनया गया है। शाइनी फ़ैब्रिक का इस्तेमाल होने से आपके ब्लाउज़ को अलग ही गेटअप मिलेगा और आपको पार्टी में सबसे स्पेशल लूक।
गुलाबी रंग के इस ब्लाउज़ में सबसे खास इसकी आस्तीन डिज़ाइन ही है। सेटिन जैसे लाइट वेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल होने से इस ब्लाउज़ की आस्तीन को शानदार पफ लूक मिल रहा है। आस्तीन के अंतिम चोर पर बना हुआ नॉट बेहद ही प्यारा है।
इस सुंदर और अद्भुत आस्तीन को बनाने के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। इस डिज़ाइन में सुनहरे रंग के बटन का भी प्रयोग किया गया है।
ब्लाउज़ की छोटी आस्तीन को कैसे सुंदर बनाया जाता है आपको इस डिज़ाइन से सिखना चाहिए। इस डिज़ाइन में छोटी आस्तीन की स्लीव को छोटे-छोटे सुनहरे मोतियों की लेस द्वारा सजाया गया है।
हरे रंग में प्रस्तुत है यह फ्रील डिज़ाइन वाली आस्तीन। इस आस्तीन में आपको न सिर्फ फ्रील दिखाई देगा बल्कि ये आपको बेल स्लीव का भी लूक देगा। वी नेक होने के कारण इस ब्लाउज़ की सुंदरता कई गुना बढ़ गई है।
अगर आप आस्तीन की लंबाई को न ही ज्यादा बड़ा और न ही ज्यादा छोटा रखना चाहती हैं तो हाफ स्लीव लेंथ आपके लिए पर्फेक्ट है। और हाफ स्लीव के लिए आपको यहाँ पर ढेर सारी सुंदर और आकर्षक आस्तीन डिज़ाइन देखने को मिलेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…