एक आकर्षक ब्लाउज़ सिर्फ अच्छे फ़ैब्रिक या नेकलाइन से नहीं बनता है बल्कि उसे स्टाइलिश बनाने के लिए आपको एक अच्छे स्लीव डिज़ाइन की भी जरूरत होती है। एक अच्छी स्लीव डिज़ाइन आपके सिम्पल से ब्लाउज़ को भी डिज़ाइनर लूक देने का काम कर सकती हैं। और इसलिए आज हम आपको 2022 में ट्रेंडिंग स्लीव के कुछ आकर्षक डिज़ाइन दिखाने वाले हैं।
इन दिनों आपको मार्केट में ढेर सारे स्लीव डिज़ाइन देखने को मिलेंगे और उन्हीं में से चुनकर हम आपके लिए सबसे आकर्षक डिज़ाइन लेकर आए हैं।
1. Cut Work And Frill Sleeves Blouse Design
दो रंगों से बनी हुई इस आस्तीन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी। दो ऐसे विपरीत रंगों का संगम बेहद ही शानदार है। एक लेयर को गोलाकार बॉर्डर से और दूसरी लेयर को फ्रील स्टाइल में बनाया गया है।
2. Shoulder Cut Short Sleeves
इस शॉर्ट स्लीव डिज़ाइन को किसी भी तरह के ब्लाउज़ फ़ैब्रिक पर बनाया जा सकता है। सूती फ़ैब्रिक के संग तो यह डिज़ाइन और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देगा। अंत में अपने पसंदीदा रंग के बटन को जोड़ दीजिये और फिर देखिए कमाल।
3. Moti Work Sleeves
अगर आप अपने स्पेशल ब्लाउज़ को सिलवाने के लिए किसी स्पेशल आस्तीन डिज़ाइन को ढूंढ रही हैं तो लीजिए हमने आपकी यह तलाश यही खत्म कर दी हैं। अपने ब्लाउज़ की आस्तीन को मोतियों से इस तरह सजा लीजिए और देखिए कितना खूबसूरत लूक आता है।
4. Short Puff Sleeves
शॉर्ट लेंथ स्लीव में प्रस्तुत है यह पफ स्लीव डिज़ाइन। इस आस्तीन में नीचे की तरफ सुनहरी डोरी से एक नॉट बनाई गई है जो इस आस्तीन के लूक में चार चाँद लगा रही है। आप चाहें तो बिना इस डोरी के भी इस आस्तीन डिज़ाइन को बनवा सकती हैं।
5. Black Sleeves
काले रंग का ब्लाउज़ तो हम सभी के पास जरूर होता है लेकिन अब वक़्त आ गया है कि सिम्पल काले ब्लाउज़ से थोड़ा आगे बढ़कर एक स्टाइलिश काले ब्लाउज़ के संग अपनी साड़ी को पहना जाए। और उसके लिए आप अपने ब्लाउज़ के संग ये बेहतरीन आस्तीन डिज़ाइन बनवा लें।
6. Patch Work Sleeves
ब्लाउज़ की आस्तीन में नेट फ़ैब्रिक को इस्तेमाल करना हो तो आपको यह डिज़ाइन देखना चाहिए। इसमें बेहद ही सुंदरता से ब्लाउज़ की आस्तीन के ठीक बीचों-बीच नेट के फ़ैब्रिक का प्रयोग हुआ है। अपने ब्लाउज़ के रंग के अनुसार का नेट चुनिए और बना लीजिए इस आकर्षक आस्तीन डिज़ाइन को।
7. Cut Work Sleeve Design
अगर आप अपने ब्लाउज़ की आस्तीन को कट वर्क में बनाना चाहती हैं तो आपको यह चारों डिज़ाइन को बड़े ध्यान से देखना चाहिए। हर एक डिज़ाइन में आपको विभिन्न पैटर्न देखने को मिलेगा। अपने पसंद और सुविधा के अनुसार आप कोई भी एक डिज़ाइन चुन सकती हैं।
8. Short Jaal Design Sleeves
जिन युवतियों को साड़ी पहनने का शौक है उन्हें ये ब्लाउज़ की आस्तीन जरूर पसंद आएगी। शॉर्ट स्लीव में ऐसा जाल पैटर्न बनाने से आपके ब्लाउज़ की शान दो गुना हो जाएगी। इस तरह के डिज़ाइन को बनाने में किसी भी तरह के अतिरिक्त फ़ैब्रिक की जरूरत नहीं है।
9. Three Quarter Sleeves
सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ को आकर्षक बनाने का यह बेहद ही सुंदर तरीका है। इसमें आपको आस्तीन के अंतिम छोर पर फूलों से प्रिंटेड फ़ैब्रिक से पैच वर्क किया गया है। आप अपनी साड़ी के अनुसार इस फ़ैब्रिक के रंग का चुनाव कर सकती हैं।
10. Sky Blue Frill Short Sleeves
आकाशी रंग के ब्लाउज़ को स्लीवलेस लूक देने के लिए फ्रील को शॉर्ट लेंथ में बनया गया है। शाइनी फ़ैब्रिक का इस्तेमाल होने से आपके ब्लाउज़ को अलग ही गेटअप मिलेगा और आपको पार्टी में सबसे स्पेशल लूक।
11. Pink Puff Sleeves For Blouse
गुलाबी रंग के इस ब्लाउज़ में सबसे खास इसकी आस्तीन डिज़ाइन ही है। सेटिन जैसे लाइट वेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल होने से इस ब्लाउज़ की आस्तीन को शानदार पफ लूक मिल रहा है। आस्तीन के अंतिम चोर पर बना हुआ नॉट बेहद ही प्यारा है।
12. Cross Work Sleeves For BLouse
इस सुंदर और अद्भुत आस्तीन को बनाने के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। इस डिज़ाइन में सुनहरे रंग के बटन का भी प्रयोग किया गया है।
13. Short Sleeves For Blouse
ब्लाउज़ की छोटी आस्तीन को कैसे सुंदर बनाया जाता है आपको इस डिज़ाइन से सिखना चाहिए। इस डिज़ाइन में छोटी आस्तीन की स्लीव को छोटे-छोटे सुनहरे मोतियों की लेस द्वारा सजाया गया है।
14. Green Frill Sleeves For Blouse
हरे रंग में प्रस्तुत है यह फ्रील डिज़ाइन वाली आस्तीन। इस आस्तीन में आपको न सिर्फ फ्रील दिखाई देगा बल्कि ये आपको बेल स्लीव का भी लूक देगा। वी नेक होने के कारण इस ब्लाउज़ की सुंदरता कई गुना बढ़ गई है।
15. Half Sleeves Blouse Design
अगर आप आस्तीन की लंबाई को न ही ज्यादा बड़ा और न ही ज्यादा छोटा रखना चाहती हैं तो हाफ स्लीव लेंथ आपके लिए पर्फेक्ट है। और हाफ स्लीव के लिए आपको यहाँ पर ढेर सारी सुंदर और आकर्षक आस्तीन डिज़ाइन देखने को मिलेगी।
प्रातिक्रिया दे