Fashion & Lifestyle

2022 में इस तरह के स्टाइलिश न्यू ब्लाउज़ डिजाइन का रहेगा बोलबाला

नए वर्ष का शुभारंभ हो चुका है, और इसलिए हम भी आ गए ब्लाउज़ के लेटैस्ट डिज़ाइन के संग। इस नए वर्ष में कौनसे ब्लाउज़ सबसे ज्यादा हिट रहेंगे या किस प्रकार की डिज़ाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा, ये  सब बात जानने के लिए आपको कहीं और जाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि इस सब सवालों के जवाब आपको इस लेख को पढ़ने के बाद मिल जाएंगे। तो चलिए फिर देखते हैं इस साल के लेटैस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन।  

1. Lavender Floral Blouse

फूलों की बहार से सजे हुए इस ब्लाउज़ को आप अपनी सिम्पल प्लेन साड़ी के संग स्टाइल कीजिए। इसके पीछे की तरफ डायमंड आकार में कट दिया हुआ है । आगे की ओर वी नेकलाइन पर भी आपको ढेर सारे फूल देखने को मिलेंगे।

2. High Neck Blouse

हाइ नेक का यह एक बेहद ही खूबसूरत और सबसे लेटैस्ट डिज़ाइन है। स्लीवलेस ब्लाउज़ में आपको आगे की ओर की होल दिखाई देगा। अगर आपकी साड़ी में दो रंगों का मेल है तो आप इस ब्लाउज़ की हाइ नेक को दूसरे रंग में बनवा सकती हैं।

3. Kalamkari Ruffled Blouse

कलमकारी ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक देने के लिए आप इस तरह के डिज़ाइन की मदद ले सकती हैं। शॉर्ट स्लीव स्टाइल का यह एक शानदार पैटर्न है। इसकी नेकलाइन पर ग्रीन रंग की पाइपिंग की हुई है।

4. Cotton Handspun V-Neck Blouse

इस वर्ष 2022 में आपको इस स्टाइल और अंदाज़ वाले फ्रंट नॉट वाले ब्लाउज़ खूब दिखेंगे। चित्र में दिखाया गया ब्लाउज़ कॉटन से बना हुआ है।

5. V Neck Red Blouse Design

वी नेक ब्लाउज़ के संग पेश है यह लेटैस्ट स्लीव डिज़ाइन वाला ब्लाउज़। अब तक आपने ब्लाउज़ के अंत में ही लेस लगी हुई देखी होगी, लेकिन इस डिज़ाइन में आपको आस्तीन के बीचों-बीच लेस लगी हुई दिखाई देगी।

6. Printed Blouse Design

वर्टिकल कट में ब्लाउज़ को खूबसूरत अंदाज देने के लिए अलग-अलग स्ट्राइप को जोड़ा गया है। अगर आप इसमें बैकलेस लूक नहीं चाहती हैं तो नेट फ़ैब्रिक का बेस बनाकर उस पर स्ट्राइप को लगा सकती हैं।

7. Floral Back Design Blouse

ब्लाउज़ के पीछे की डिज़ाइन को शानदार बनाने के लिए आप इस तरह के फ्लोरल लेस वाला ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती है। आप चाहें तो इस कट के आकार को अपने अनुसार बड़ा या छोटा भी कर सकती हैं।

8. Triangle Keyhole Neckline

की-होल नेकलाइन वाले ब्लाउज़ तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन इस त्रिभुज आकार के नेकलाइन वाले ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है। इसके सिर्फ नेकलाइन पर ही नहीं बल्कि आस्तीन पर भी आपको की-होल स्टाइल देखने को मिलेगा।

9. Red Blouse Design For Silk Saree

सिल्क साड़ियों के संग हमेशा एक रॉयल डिज़ाइन ब्लाउज़ पहनना चाहिए। और यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके लूक को रॉयल बनाने के लिए एकदम पर्फेक्ट ऑप्शन है।

10. Sequin Work Blouse Design

2022 का साल सिक्वीन वर्क के नाम होगा, सिक्वीन साड़ी या लहंगे के संग ब्लाउज़ बनवाना हो तो ये एक बेहतरीन डिज़ाइन है। डबल राउंड नेक वाला यह ब्लाउज़ आपको स्टाइलिश गेटअप देगा।

11. Western Style Blouse

ये ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको बिलकुल किसी क्रॉप टॉप के जैसा दिखाई देगा। आप इसे न सिर्फ अपनी जोर्जेट साड़ी के संग बल्कि अपनी सूती साड़ियों के संग भी स्टाइल कर सकती हैं। शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ फॉर्मल लूक के लिए बेस्ट विकल्प है।

12. Mirror Work Blouse Design

आपके गहरे रंग की साड़ियों के संग ये मिरर वर्क ब्लाउज़ बेहद ही सुंदर दिखाई देगा। खासकर काली, पीली, लाल और रॉयल ब्लू साड़ी के संग इसकी जोड़ी कमाल दिखाई देगी। अगर आप इसे स्लीवलेस नहीं बनवाना चाहती हैं तो नेट स्लीव लगवाकर इसके लूक को और भी सुंदर बना सकती हैं।

13. Shimmer Style Blouse Design –

खूबसूरत नेकलाइन के संग जब ब्लाउज़ बनाए जाते है तब वह आपके लूक में चार चाँद लगा देते हैं। और यह अगला डिज़ाइन कुछ उस प्रकार का ही बनाया गया है। किसी भी शिमर फ़ैब्रिक से इस ब्लाउज़ को बनाया जा सकता है।

14. Boat + V Neck Blouse Design

कहते हैं न एक से भले दो, इसलिए ही इस ब्लाउज़ की नेकलाइन में आपको दो अलग-अलग पैटर्न दिखाई देंगे। बोट और वी नेकलाइन को जोड़ कर ये बेमिसाल नेकलाइन तैयार की गई है। नेकलाइन के आसपास लगी हुई सुनहरी लेस ब्लाउज़ को और भी शानदार लूक दे रही है।

15. Round Neck Blouse With Frill Detailing On Sleeves

शिफॉन और जोर्जेट साड़ियों के संग फ्लोरल स्टाइल के ब्लाउज़ जबरदस्त दिखाई देते हैं। इस तरह का न्यू हाइ नेक डिज़ाइनर ब्लाउज़ आपकी किसी भी साड़ी की शान को दुगना कर सकता है।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago