नए वर्ष का शुभारंभ हो चुका है, और इसलिए हम भी आ गए ब्लाउज़ के लेटैस्ट डिज़ाइन के संग। इस नए वर्ष में कौनसे ब्लाउज़ सबसे ज्यादा हिट रहेंगे या किस प्रकार की डिज़ाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा, ये सब बात जानने के लिए आपको कहीं और जाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि इस सब सवालों के जवाब आपको इस लेख को पढ़ने के बाद मिल जाएंगे। तो चलिए फिर देखते हैं इस साल के लेटैस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन।
फूलों की बहार से सजे हुए इस ब्लाउज़ को आप अपनी सिम्पल प्लेन साड़ी के संग स्टाइल कीजिए। इसके पीछे की तरफ डायमंड आकार में कट दिया हुआ है । आगे की ओर वी नेकलाइन पर भी आपको ढेर सारे फूल देखने को मिलेंगे।
हाइ नेक का यह एक बेहद ही खूबसूरत और सबसे लेटैस्ट डिज़ाइन है। स्लीवलेस ब्लाउज़ में आपको आगे की ओर की होल दिखाई देगा। अगर आपकी साड़ी में दो रंगों का मेल है तो आप इस ब्लाउज़ की हाइ नेक को दूसरे रंग में बनवा सकती हैं।
कलमकारी ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक देने के लिए आप इस तरह के डिज़ाइन की मदद ले सकती हैं। शॉर्ट स्लीव स्टाइल का यह एक शानदार पैटर्न है। इसकी नेकलाइन पर ग्रीन रंग की पाइपिंग की हुई है।
इस वर्ष 2022 में आपको इस स्टाइल और अंदाज़ वाले फ्रंट नॉट वाले ब्लाउज़ खूब दिखेंगे। चित्र में दिखाया गया ब्लाउज़ कॉटन से बना हुआ है।
वी नेक ब्लाउज़ के संग पेश है यह लेटैस्ट स्लीव डिज़ाइन वाला ब्लाउज़। अब तक आपने ब्लाउज़ के अंत में ही लेस लगी हुई देखी होगी, लेकिन इस डिज़ाइन में आपको आस्तीन के बीचों-बीच लेस लगी हुई दिखाई देगी।
वर्टिकल कट में ब्लाउज़ को खूबसूरत अंदाज देने के लिए अलग-अलग स्ट्राइप को जोड़ा गया है। अगर आप इसमें बैकलेस लूक नहीं चाहती हैं तो नेट फ़ैब्रिक का बेस बनाकर उस पर स्ट्राइप को लगा सकती हैं।
ब्लाउज़ के पीछे की डिज़ाइन को शानदार बनाने के लिए आप इस तरह के फ्लोरल लेस वाला ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती है। आप चाहें तो इस कट के आकार को अपने अनुसार बड़ा या छोटा भी कर सकती हैं।
की-होल नेकलाइन वाले ब्लाउज़ तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन इस त्रिभुज आकार के नेकलाइन वाले ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है। इसके सिर्फ नेकलाइन पर ही नहीं बल्कि आस्तीन पर भी आपको की-होल स्टाइल देखने को मिलेगा।
सिल्क साड़ियों के संग हमेशा एक रॉयल डिज़ाइन ब्लाउज़ पहनना चाहिए। और यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके लूक को रॉयल बनाने के लिए एकदम पर्फेक्ट ऑप्शन है।
2022 का साल सिक्वीन वर्क के नाम होगा, सिक्वीन साड़ी या लहंगे के संग ब्लाउज़ बनवाना हो तो ये एक बेहतरीन डिज़ाइन है। डबल राउंड नेक वाला यह ब्लाउज़ आपको स्टाइलिश गेटअप देगा।
ये ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको बिलकुल किसी क्रॉप टॉप के जैसा दिखाई देगा। आप इसे न सिर्फ अपनी जोर्जेट साड़ी के संग बल्कि अपनी सूती साड़ियों के संग भी स्टाइल कर सकती हैं। शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ फॉर्मल लूक के लिए बेस्ट विकल्प है।
आपके गहरे रंग की साड़ियों के संग ये मिरर वर्क ब्लाउज़ बेहद ही सुंदर दिखाई देगा। खासकर काली, पीली, लाल और रॉयल ब्लू साड़ी के संग इसकी जोड़ी कमाल दिखाई देगी। अगर आप इसे स्लीवलेस नहीं बनवाना चाहती हैं तो नेट स्लीव लगवाकर इसके लूक को और भी सुंदर बना सकती हैं।
खूबसूरत नेकलाइन के संग जब ब्लाउज़ बनाए जाते है तब वह आपके लूक में चार चाँद लगा देते हैं। और यह अगला डिज़ाइन कुछ उस प्रकार का ही बनाया गया है। किसी भी शिमर फ़ैब्रिक से इस ब्लाउज़ को बनाया जा सकता है।
कहते हैं न एक से भले दो, इसलिए ही इस ब्लाउज़ की नेकलाइन में आपको दो अलग-अलग पैटर्न दिखाई देंगे। बोट और वी नेकलाइन को जोड़ कर ये बेमिसाल नेकलाइन तैयार की गई है। नेकलाइन के आसपास लगी हुई सुनहरी लेस ब्लाउज़ को और भी शानदार लूक दे रही है।
शिफॉन और जोर्जेट साड़ियों के संग फ्लोरल स्टाइल के ब्लाउज़ जबरदस्त दिखाई देते हैं। इस तरह का न्यू हाइ नेक डिज़ाइनर ब्लाउज़ आपकी किसी भी साड़ी की शान को दुगना कर सकता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…