हर महिला की ख़्वाहिश होती है कि वह जो भी परिधान पहने उसमें स्टाइलिश और सुंदर नजर आए। चाहें फिर वह वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर पारंपरिक साड़ी। वैसे साड़ी की बात हो तो हमें इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि बदलते वक़्त ने साड़ी पहनने के तरीके से लेकर तो उसके संग पहने जाने गहनों तक के रूप में परिवर्तन ला दिया है। आज से 5 साल पहले जिस तरह साड़ी पहनी जाती थी, अब साड़ी पहनने का ढंग उसके बिलकुल ही अलग है।
और जब हम वर्तमान समय के अनुसार अपने पहनावे में परिवर्तन करते हैं तो अपने आप ही लूक में स्टाइल जुड़ जाता है। अगर आपको भी वक़्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आदत है और आप यह चाहती हैं कि आपके परिधान में भी भरपूर स्टाइल दिखाई दें तो आज हम आपको बताएँगे इस वर्ष के सबसे चर्चित और खूबसूरत साड़ी फेशन ट्रेंड्स के बारे में।
पहले खास मौकों पर साड़ी के संग कमरबन्ध का प्रयोग किया जाता था लेकिन अब उसी साड़ी को सुंदर और मॉडर्न रूप देने के लिए बेल्ट का प्रयोग किया जा रहा है। बड़े से बड़े फैशन डिज़ाइनर भी इस ट्रेंड को फॉलो करते नजर आ रहे हैं। खासकर रेशमी साड़ियों के संग मेटलीक बेल्ट को अधिक प्राथमिकता दी रही है। वहीं आपके प्लेन सिम्पल साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप लेदर बेल्ट का प्रयोग भी कर सकती हैं। बेल्ट को आप ओपन पल्लू और प्लीटेड पल्लू दोनों तरह पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल के संग आजमा सकती हैं।
पहले सिर्फ गाउँन या कुर्ती के संग कैप पहना जाता था लेकिन अब इसका प्रयोग ब्लाउज़ को अधिक सुंदर बनाने के लिए भी किया जा रहा है। इस कैप से न सिर्फ ब्लाउज़ की सुंदरता बढ़ती है बल्कि पूरे साड़ी लूक में परिवर्तन आ जाता है। चाहें आपकी साड़ी प्री ड्रेप हो या सिम्पल फ़ैब्रिक से बनी हुई हो, सुंदर कारीगरी वाला कैप इसके लूक में चार चाँद लगाने की क्षमता रखता है।
हेवी कारीगरी वाली साड़ी और हेवी कारीगरी वाले ब्लाउज़ की जोड़ी का फैशन अब पुराना हो चुका है। बल्कि अब बारी है सिम्पल साड़ी को स्टाइलिश और डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग पहनने की। उसमें भी हाफ साड़ी डिज़ाइन सबसे प्रचलित ट्रेंड है। एक ही रंग के दो हल्के और भारी शेड का संगम बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है।
लाइट वेट फ़ैब्रिक न सिर्फ स्टाइलिश दिखाई देते हैं बल्कि आरामदायक भी होते हैं। रिच लूक के लिए आप इस साड़ी के संग थोड़े हेवी चोकर नेकलेस को पहन लीजिए। नेकलेस के अलावा आप कानों में या हाथों में किसी भी अन्य जुलरी का प्रयोग न करें। याद रखें अब जमाना मिनिमल जुलरी का है।
पल्लू ड्रेपिंग ब्लाउज़ का चलन भी है और यह आपको स्टाइलिश लूक भी देते है। खासकार आपकी प्लेन साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए आपके पास इससे अच्छा विकल्प और कोई भी नहीं है। आप अपने साड़ी के विपरीत रंग के ब्लाउज़ का प्रयोग कर इस लूक को और भी कमाल बना सकती हैं।
अलिया भट्ट द्वारा पहनी गई इस सुंदर साड़ी पर सिक्वीन वर्क किया गया है। इस वक़्त शादी-ब्याह या पार्टी जैसे फंक्शन पर सिक्वीन साड़ियाँ पहनी जा रही है। खुद आलिया भट्ट भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस तरह की साड़ी का प्रयोग कर रही है। इस साड़ी के संग लंबे कर्णफूल और बालों में एक छोटा सा फूल लगा हुआ है।
पारदर्शी साड़ियों का दौर पहले भी था और अब भी कायम है। लेकिन इस वक़्त ये पारदर्शी साड़ियाँ हल्के रंग में अधिक उपयोग हो रही है। वर्क की बात की जाए तो सिल्वर या गोल्डन वर्क इन पर अधिक सुंदर दिखाई देता है। साड़ी के संग चमकीला ब्लाउज़ इस सुंदरता को और अधिक बढ़ा देता है।
कलर ब्लॉक एक ऐसा फैशन ट्रेंड है जो वेस्टर्न कपड़ों के संग भारतीय परिधानों पर भी बेहद ही सुंदर दिखाई देता है। ऐसी साड़ियों को आप अपनी ईवनिंग पार्टी का आउटफिट बना सकती हैं। सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लूक की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए इस तरह की साड़ियाँ एक बेहतरीन विकल्प है।
पार्टी में अपने रूप की चमक को बिखेरने के लिए आप चमचामती हुई साड़ियों का प्रयोग कीजिए। बॉलीवूड अदाकारों से लेकर तो छोटे पर्दों की हसीनाओं तक, सभी ने इस चमचमाती हुई साड़ियों को अपनाया है और अपना जादू चारों ओर बिखेरा है। तो अगली पार्टी के लिए साड़ी खरीदने से पहले जरा एक बार इन चमचमाती हुई साड़ियों पर भी नजर डाल लीजिएगा।
वेल्वेट फ़ैब्रिक का समय अब फिर से आ गया है। लेकिन इस बार आपको साड़ियों से अधिक वेल्वेट फ़ैब्रिक के ब्लाउज़ दिखाई देंगे। वहीं सेटीन फ़ैब्रिक से बनी हुई साड़ियों को भी वेल्वेट लूक दिया जा रहा है जिससे कि वह चमकीली और शाही नजर आए। साड़ी के संग वेल्वेट ब्लाउज़ हो या फिर वेल्वेट लूक वाली साड़ी दोनों ही आपको खूबसूरत दिखाई देने में मदद करेंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…