इस दुनिया में बदलाव ही एक ऐसी चीज है जो निरंतर चलती रहती है और यह मेकअप की दुनिया पर भी लागू होती है। साल 2017 में जो मेकअप ट्रेंड्स प्रचलित थे, उनमें से कई सारे ट्रेंड्स को साल 2018 में हमें अलविदा कहना पड़ेगा। 🙁 आईए जानते हैं लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स के बारे में जिससे आपका मेकअप पुराना ना लगे।
पिछले कुछ सालों में हाईलाइटर्स का उपयोग करना बेहद लोकप्रिय हो चुका है। हाइलाइटर्स का सही तरीके से उपयोग करने से चेहरे की त्वचा खिली-खिली और ताज़ी दिखती है। साल 2017 में जहां बहुत से ब्यूटी ब्लॉगर्स ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल्स पर केवल हाइलाइटर का उपयोग करके पूरे चेहरे का मेकअप किया था, वहीं 2018 में यह ट्रेंड कम हो जाएगा।
पिछले साल न्यूड और बेज जैसे नैचुरल रंग के हाईलाइटर्स के साथ-साथ इंद्रधनुष रंग के हाईलाइटर्स का उपयोग करना भी काफी लोकप्रिय हुआ था। लेकिन इस साल यह ट्रेंड आपको कहीं नहीं दिखेगा। साल 2018 में सभी मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी ब्लॉगर्स नैचुरल मेकअप का प्रयोग करते हुए नजर आएंगे।
अगर आपने हाल ही में हाइलाइटर का प्रयोग करना चालू किया है तो हमेशा याद रखिए कि हाईलाइटर्स का इस्तेमाल चमकदार और प्राकृतिक रूप से ताजी दिखनेवाली त्वचा पाने के लिए किया जाता है। इसीलिए इनका उपयोग जरूरी मात्रा में ही कीजिए।
चाहे आजकल कोई भी ट्रेंड जोरों पर हो पर आप एक बात से मुकर नहीं सकते कि हमेशा प्राकृतिक आकार की आईब्रोज ही सबसे अच्छी दिखती हैं। गुजरे साल में वेवी, पोनीटेल, चोटी जैसी सर्पिलाकार, ग्लिटरवाली और फेदर जैसी दिखनेवाली आइब्रोज काफी जोरों पर थी।
ऐसी रचनात्मकता केवल सोशल मीडिया पोस्ट पर ही अच्छी दिखती है। अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी में इनमें से किसी भी प्रकार की आइब्रोज बना कर बाहर निकलती हैं तो लोग आपको जरूर अजीब नजर से देखेंगे। हालांकि इनमें से अगर कोई ट्रेंड आपको बहुत अच्छा लगा हो तो उसे आप किसी कॉस्ट्यूम पार्टी या हलुवीन पार्टी में अपना सकती हैं। बेहतर यही होगा कि इन परेशान करने वाली रचनात्मक आइब्रोज को अब हम विदाई दे दें।
कई सालों तक मेकअप ब्रशेस का उपयोग करने के बाद मेकअप एक्सपर्ट्स ने ब्यूटी ब्लेंडर नाम के स्पंज का उपयोग करना शुरू कर दिया है। बूंद के आकार का दिखनेवाला यह स्पंज आज भी काफी लोकप्रिय है, लेकिन मेकअप की दुनिया में सभी ब्यूटी एक्सपर्ट्स को हमेशा नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद आता है। यही वजह है कि उन्होंने सिलिकॉन स्पंज का इस्तेमाल करना शुरू किया।
यह सिलिकॉन से बनी एक ट्रांसपैरेंट स्पंज जैसी चीज होती है। आमतौर पर ब्यूटी ब्लेंडर स्पंज का उपयोग करने पर थोड़ा-सा प्रोडक्ट ब्यूटी ब्लेंडर अपने आप में खींच लेता है जिससे आप कम प्रोडक्ट इस्तेमाल कर पाती हैं।
सिलिकॉन स्पंज का उपयोग करने से आप पूरा का पूरा प्रोडक्ट इस्तेमाल कर पाती हैं। इसकी बस एक ही कमी है कि इससे कोई भी प्रोडक्ट ठीक तरह से आप फैला नहीं पाती हैं, जिससे नैचुरल फिनिश नहीं मिलती है। आज भी ज्यादातर ब्यूटी एक्सपर्ट्स ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर स्पंज का उपयोग करते है।
साल 2018 में बहुत ज़्यादा हाइलाइटर लगाना अच्छा नहीं दिखेगा। वहीं बहुत ज़्यादा कॉनटोरिंग से भी बचना इस साल अच्छा होगा। बाजार में हर रोज नए-नए कॉनटोरिंग प्रोडक्ट्स आ रहे हैं। बहुत ज़्यादा कॉनटोरिंग करने से आपका चेहरा पतला नहीं दिखता बल्कि ऐसा लगता है जैसे चेहरे पर झुर्रियां आ गयी हों इसीलिए कॉनटोरिंग करते समय सही उत्पादों का सही तरीके से इस्तेमाल करना अहम बात होती है। इस साल आप बेकिंग और कॉनटोरिंग ट्रेंड में कम देखेंगे।
कायली जेनर ने हम सभी को मोटे होंठो को सजाना सिखाया। साल 2017 में बड़े और मोटे होंठो का फैशन बड़े ही ज़ोरों पर था और लोग इस ट्रेंड के इस हद तक दीवाने थे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवा कर भी होंठ बड़े करवा लिए।
हमारी मानें तो हर समय बदलती फैशन में एक ही चीज नहीं बदलती और वह है प्राकृतिक सुंदरता। इसीलिए चाहे आनेवाला ट्रेंड कोई भी हो आप अपने नैचुरल होंठों को अच्छी तरह से सजाइये और उन्हें अपने चेहरे का सबसे अच्छा फीचर बनाइये।
साल 2017 में सारे ट्रेंड्स ‘बहुत ज्यादा’ थे। फिर चाहे वह कॉनटोरिंग हो, हायलाइटिंग या काली लिपस्टिक लगाना। लेकिन साल 2018 में इन सारे ट्रेंड्स से ऊब जाने से अगर मेकअप और ब्यूटी एक्सपर्ट्स आपसे कहें कि ‘Go Natural’ तो चौंक मत जाइएगा।
साल 2018 में मेकअप के उत्पादों में गुलाबी, पीच, बेज तथा बाकी नैचुरल रंगों का उपयोग ज़्यादा किया जाएगा क्योंकि अत्यधिक मेकअप करने की बजाये इस साल नैचुरल दिखना ज़्यादा पसंद किया जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…