Fashion & Lifestyle

कॉटन पटियाला सलवार सुइट्स विथ दुपट्टा – २०१७ के नवीनतम कलेक्शन

पटियाला सलवार एक प्रकार का महिला पतलून है जो भारत के पंजाब राज्य के उत्तरी क्षेत्र की जड़ों से जुडी है। आज से कई वर्ष पहले पटियाला के राजा का पोषाक भी पटियाला सलवार हुआ करता था। पठानी सूट की तरह पटियाल सलवार में भी लूज़ पयजामा किस्म का सलवार होता है जिसमे पातलियाँ होती है और घुटने तक लम्बी टॉप जिसे कमीज कहा जाता है। भारत की ज्यादातर महिलाओं ने पटियाला पोशाक को पसंद किया है, इसका कारण गर्मियों में आराम और स्थायित्व है। पेश करते है कॉटन पटियाला सलवार दुपट्टा समेत:-

१. स्टलेनमार्ट पटियाला सलवार दुपट्टा सेट 

 

यह पटियाला सलवार दुपट्टा सेट सॉलिड कॉटन से बनी है। इसके पटियाल और दुपट्टे का रंग लाल व कमीज का रंग काला है। यह सेट का कपडा फ्री साइज का है और इस पर गूंथ सिलए की गयी है तथा इसे आप अपनी नाप का बनवा सकते है। इसे सिर्फ ठन्डे पानी में धोना ही उचित है।

कीमत – ₹499

यहाँ खरीदे

२. पटियाला हाउस ड्रेस मटेरियल

 

इस सेट में आपको मिलता है पटियाला ड्रेस का मटेरियल। इस ड्रेस में पटियाला और दुपट्टा पीले रंग का है और कम्ज़ीज़ लाल रंग का है। कमीज प्योर कॉटन से बनी है, पटियाला शांतून से बना है और दुपट्टा शिफॉन का है। कमीज में गले पर भारी एम्ब्रायडरी की गयी है जिससे यह ड्रेस पार्टी वियर लगती है।

कीमत – ₹1199

यहाँ खरीदे

३. शॉपर पिक पटियाला सलवार सूट 


यह एक बेहद सुनदर और पार्टी वियर लुक देने वाला  सेट है। इस पंजाबी पटियाला और दुपट्टे का रंग लाल और कमीज का रंग सफ़ेद है। कमीज पर रंग-बिरंगे धागो से हैवी एम्ब्रायडरी की गयी है और साथ ही कांच का वर्क भी है। पटियाला और सलवार कॉटन से बने है और दुपट्टा शिफॉन का है।
कीमत – ₹699

यहाँ खरीदे

४. पटियाला हाउस ड्रेस मटेरियल


यह एक बिना सिला हुआ पटियाल ड्रेस का मटेरियल है। पटियाला शांतून से बना हिअ, दुपट्टा शिफॉन का है और दोनों ही रानी रंग के है। कमीज प्योर कॉटन से बनी है और ब्लैक कलर की है। कमज़्ज़े के गले में छोटा कॉलर है और सिंपल एम्ब्रायडरी की गयी है। पटियाला में भी काले धागे से फूल-पत्ती की एम्ब्रायडरी की गयी है। दुपट्टे के बॉर्डर में काले रंग की पट्टी लगी है।

कीमत – ₹1399

यहाँ खरीदे

५. इंडियन स्टाइलिश डिज़ाइनर पटियाला सूट 

 

यह एक कोरा बिना सिले पटियाला सलवार सूट है। प्योर कॉटन से बने इस सेट में पटियाला का रंग लाल है, कमीज और दुपट्टे का रंग क्रीम। दुपट्टे के चारो और जारी की बॉर्डर लगी है जिससे इस ड्रेस की लुक हैवी हो जाती है। यह इंडियन स्टाइल पटियाला सूट को इस कदर डिज़ाइन किया गया है की इसे किसी भी छोटे-बड़े अवसर पर पहना जा सकता है।

कीमत – ₹551

यहाँ खरीदे

६. स्टाइलिश डिज़ाइनर पटियाला सूट 


यह एक ब्रांड नई इंडियन स्टाइल का पटियाला सूट के ड्रेस का मटेरियल है। इस सूट में पटियाला व कमीज का रंग काला और दुपट्टे का रंग लाल है। कमीज में डिज़ाइनर नेट के तीन चौथाई स्लीव्स लगे है और आगे-पीछे से एकदम प्लेन है। कमीज के साइड में लाल रंग से पैपिन की गयी है। यह सूट पटियाला और शांतून से बनी है।

कीमत – ₹551

यहाँ खरीदे

७. करिश्मा कपूर पटियाला ड्रेस मटेरियल 


यह एक इंडियन डिज़ाइनर पटियाला सूट का मटेरियल है। पटियाला और dupatta का रंग गुलाबी और कमीज का रंग भूरा है और इस कमीज पर सिंपल और क्लासी एम्ब्रायडरी की गयी है। इस तस्वीर में आप देख सकते है करिश्मा कपूर इस ड्रेस को पहन कितनी खूबसूरत लग रही है। अगर आप भी करिश्मा कपूर की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है तो अभी आर्डर कीजिये इस ड्रेस मटेरियल को।

कीमत – ₹999

यहाँ खरीदे

८. पटियाला ड्रेस मटेरियल


इस इंडियन पटियाला डिज़ाइनर मटेरियल में पटियाला और दुपट्टा का रंग पीला है और कमीज का रंग नीला। कमीज पर छोटा कालर है जिस पर लाल रंग की पाइपिन की गयी है और गले में हैवी एम्ब्रायडरी और कांच का काम किया गया है। कमीज पर एम्ब्रायडरी का बॉर्डर भी है और दुपट्टे पर लाल रंग की पट्टी के साथ-साथ कांच का काम भी है।

कीमत – ₹1049

यहाँ खरीदे

९. पंजाबी पटियाला ड्रेस मटेरियल  


प्रिंटेड-एम्ब्रायडरी के कॉम्बिनेशन से बना यह पटियाला ड्रेस बहुत सुन्दर है। इस ड्रेस में सफ़ेद रंग का प्रिंटेड पटियाला और प्रिंटेड दुपट्टा है और गले में सोवर एम्ब्रायडरी किया हुआ काले रंग का कमीज। इस ड्रेस को आप रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में या ऑफिस भी पहन कर जा सकती है।

कीमत – ₹799

यहाँ खरीदे

१०. सलवार स्टूडियो पटियाला ड्रेस मटेरियल 

 

इस बिना सिले हुए ड्रेस मटेरियल में डेकोरेटिव प्रिंट है और बॉर्डर भी कंट्रास्ट में प्रिंटेड है। पिंक रंग के पटियाले में पोल्का डॉट्स की प्रिंट है, दुपट्टा ब्लू और पिंक रंग का शेडेड है और कमीज ब्लू रंग की है। इस पटियाला ड्रेस का लुक पार्टी वियर है और आप इसे अपने घर-परिवार के किसी भी फंक्शन या गेट-टुगेदर में पहन सकती है।

कीमत – ₹1225

यहाँ खरीदे

शैलजा राठी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago