एक अच्छा और खूबसूरत ब्लाउज, साड़ी की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है. आजकल किस तरह के ब्लॉउज सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं, बता रहीं हैं ‘स्वातेजा अडवाडकर’.
चाहे सहेली का बर्थ-डे, हो दोस्त की शादी या घर या ऑफिस में कोई फंक्शन हो, साड़ी कभी भी और किसी भी अवसर पर सभी पर बहुत जंचती है. फैशन के ट्रेंड्स आएंगे और जाएंगे, लेकिन इंडियन फैशन से साड़ी का एवरग्रीन ट्रेंड कभी नहीं जाएगा. लेकिन किसी भी फंक्शन में सिर्फ़ साड़ी आपका लुक पूरा नहीं करती बल्कि साड़ी के खूबसूरत लगने का आधा क्रेडिट उसके खूबसूरत ब्लाउज़ को भी जाता है. कभी ट्रेडिशनल तो कभी फ्यूजन वियर के रूप में साड़ी हमेशा डिजाइनर्स को लुभाती रही है. इसीलिए आज हम आपके लिए लाए हैं 2017 के सबसे हॉट ब्लाउज के डिजाइंस जो आपके साड़ी को और भी खूबसूरत बनाएंगे-
इस प्रकार के ब्लाउज के पीछे का गला या तो बहुत ज़्यादा डीप होता है या ब्लाउज के नीचे एक डोरी होती है. अक्सर इस तरह के ब्लाउज में ऊपर का गला और स्लीव्स को सपोर्ट देने के लिए ऊपर भी डोरी और लटकन होती है. बड़े लटकन से बैकलेस ब्लाउज और भी अच्छा दिखेगा. लेकिन अगर आप बैकलेस ब्लाउज में कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हो तो आप आपके से मैच करता हुवा नेट का कपड़ा ब्लॉउज की बैक में लगवा सकती हैं.
अगर बैकलेस ब्लाउज आपके लिए कुछ ज़्यादा ही ओपन है तो आप कट-आउट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं. ऐसे ब्लाउज की बैक पर आपके बॉडी टाइप को सूट करने वाला शेप कट किया जाता है. कट-आउट्स में चौकोर, त्रिकोण, आयत और गोलाकार काफी डिमांड में है लेकिन आजकल महिलाये हार्ट शेप का कट-आउट भी ट्राई करना पसंद करती हैं. हार्ट शेप किसी भी बॉडी टाइप को सूट करता है. कट-आउट ब्लाउज के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि आप कट-आउट का साइज तय कर सकती हैं. कट-आउट के बॉर्डर पर लेस या मोती जड़कर ब्लाउज को नया लुक दिया जा सकता है.
आजकल इल्यूजन नेकलाइन बहुत फैशन में है. ऐसे ब्लाउज के गले में थोड़ा फुल फैब्रिक और उसके ऊपर बाकी का नेट या मलमल का कपड़ा होता है. जो ब्लाउज को बहुत आकर्षक लुक देता है. आप चाहें तो मलमल या नेट के कपडे पर कुंदन या पैच लगाकर उसे और भी खूबसूरत लुक दे सकतीं हैं.
अगर आप अपने साड़ी को थोड़ा वेस्टर्न लुक देना चाहतीं हैं, जो यह ब्लाउज परफेक्ट चॉइस है. इस टाइप के ब्लाउज थोड़े लंबे होते हैं. इस ब्लाउज में आगे का और पीछे का गला काफी ऊपर तक होता है और इसमें पीछे की तरफ मैचिंग चैन लगाई जाती है. इसमें भी आप एलिवेशन नेक लाइन का उपयोग कर सकतीं हैं.
इस तरह के ब्लाउज में पीछे की तरफ हुक्स लगाकर बटन पट्टी के ऊपर छोटे-छोटे बटन्स लगाए जाते हैं. आप इसमें हाई नैक, लो नेक, कट-आउट बैक, इल्यूजन नेकलाइन, चाइनीज कॉलर जैसे सारे नेकलाइन्स ट्राई कर सकतीं हैं.
तो आप भी अपनी पसंद के मुताबिक़ ब्लॉउज का डिज़ाइन ट्राई करें, जो साड़ी की खूबसूरती के साथ आपको भी तारीफों का हक़दार बना देगा.
https://dusbus.com/hi/19-net-blouse-designs-madhya-pradesh-women/
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…