भारी नैकलैस रोजाना नहीं पहने जा सकते बल्कि उन्हें आप कभी किसी खास अवसर पर ही पहन सकती है। आज हम आपके लिए लाएं हैं 2-5 ग्राम के वजन के सोने के नेकलेस डिजाइन उनकी कीमत के साथ ताकि आप उन्हें रोजाना पहन सकें।
यह नैकलैस बेशक छोटा है किन्तु इसका जियोमेट्रिक डिजाइन किसी भी भारी नैकलैस से अधिक ग्रेसफुल है। इसके नीचे की और लटकता तिकोना पेन्डेन्ट इसे और भी सुन्दर बना रहा है।
कीमत :14,577/-
अब हैवी और तड़क भड़क वाले नैकलैस की जगह इस तरह के सोबर नैकलैस ने ले ली है। इस 18 Kt गोल्ड नैकलैस का वजन केवल 3 .73 ग्राम है।
कीमत :11,718/-
जैसे की इस नेकलेस के नाम से ही पता चल रहा है यह नेकलेस मधुमखी के छत्ते के डिजाइन का है। इस की चेन भी उतनी ही फैंसी है।
कीमत :15,345/-
पांच ग्राम के वजन वाले इस नैकलैस को अपने संग्रह में ज़रूर शामिल करें जिसकी शाइन और ग्रेस ही काफी है किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए।
कीमत :16,784/-
लगभग तीन ग्राम का यह चोकर नैकलैस सबसे बढ़िया चुनाव है। इस का डिजाइन दक्षिण भारत के नैकलेस डिजाइन से प्रेरित है और यह शादी या त्योहारों में भारी साड़ी के साथ भी बढ़िया लगेगा।
कीमत :12,246/-
यह सोबर और सिंपल नैकलैस किसी को उपहार में देने के लिए उपयुक्त है जिसकी चेन छोटे छोटे सोने के बॉल्स से बनी है। इसका बजन लगभग पांच ग्राम है।
कीमत :15,891/-
इस कटआउट नैकलैस को तीन स्टेप्स में बनाया गया है जिसमे अमेजिंग काम किया है। आने वाले फेस्टिव सीजन को इस नैकलैस से यादगार बनाएं।
कीमत :15,431/-
14 k येलो गोल्ड, टू लेयर्स और ब्लैक स्टोन वाला यह नेकलेस गले की शोभा बढ़ाने के लिए उपयुक्त है। यह चार ग्राम वजन वाला नेकलेस आपकी ग्रेस को और भी बढ़ा देगा।
कीमत :10,519 /-
अगर इस नेकलेस को सिम्पलिसिटी और खूबसूरती का मेल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस में सफ़ेद और सुनहरे मोतियों का प्रयोग भी किया गया है।
कीमत :11,380/-
SGL की गुणवत्ता के मौजूद यह नेकलेस बढ़िया पैकिंग के साथ मिलेगा ताकि अगर इसे किसी को गिफ्ट करना है तो आप आसानी से कर सके। इसे आसान किश्तों पर भी खरीद सकती हैं।
कीमत : 14,388/-
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…