साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो प्रत्येक महिला पर बहुत सुन्दर एवं आकर्षक लगती है। यदि इसे सही डिज़ाइन के ब्लाउज के साथ पहना जाये तो इसका आकर्षण और अधिक बढ़ जाता है। तो आइये देखते है, ट्रेंडी और फैशनेबल ब्लाउज के अलग-अलग पैटर्न।
1. हाई नैक साड़ी ब्लाउज
यह ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है और हर तरह की साड़ी के साथ अच्छा लगता है।
2. पूरी बाँहों वाला गोल गले का ब्लाउज
पूरी बाँहो वाला गोल गले का यह ब्लाउज आजकल काफी चलन में है। अगर इस तरह के ब्लाउज पर जरदोजी और जरी से डिज़ाइन बने हुए हो तो इसका लुक और अधिक सुन्दर दिखेगा।
3. कंधे के फ्रिल स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज
आप अपने ब्लाउज को और भी आकार्षित बना सकती है, उसके कंधो की स्ट्रैप्स पर फ्रिल लगा कर।
4. दोहरे रंग के डिज़ाइनर ब्लाउज
आजकल कंट्रास्ट वाले ब्लाउज काफी ट्रैन्ड में है। आप इसे किसी भी लाइट कलर और डार्क कलर के शेड्स को मिसमैच करके पहन सकते है।
5. रंगबिरंगी पत्थरों से जेड कारीगरी वाले ब्लाउज
सिंपल से ब्लाउज को भी पारंपरिक और फैशनेबल लुक दिया जा सकता है, उस पर मोती जड़वाकर या चिकन की कारीगरी करवाकर।
6. बोट नैक ब्लाउज
यह एकदम नयी तरह का डिजाइनर ब्लाउज है और फिर से फैशन में आ गया है। यह आधी और पूरी बाजू दोनों में अच्छे लगते है।
7. बेंड यू ब्लाउज
अगर बोल्ड लुक चाहती है, तो यह पैटर्न बहुत ही सही चॉइस है।
8. हाल्टर नेक या बिकीनी ब्लाउज
यह उन महिलाओ के लिए है, जिनका शरीर पूरी तरह से विकसित है। स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए यह बेस्ट चॉइस है।
9. एकल आस्तीन वाले ब्लाउज
यह फैशन उनके लिए है, जो सबसे अलग दिखना चाहती है।
10. शर्ट स्टाइल ब्लाउज
प्रॉफेशनल महिलाओ के लिए यह काफी आरामदायक और फैशनेबल लुक देने वाले है। इनमे कई तरह के फैब्रिक की वैरायटी मिल जाती है।
11. अलंकृत ब्लाउज
अगर आप ज्यादा हैवी साड़ी पहनना पसंद नहीं करती है तो सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहन कर भी एलिगेंट लुक कैरी किया जा सकता है।
12. वेस्ट कोट स्टाइल ब्लाउज
अगर आप साड़ी में वेस्टर्न लुक चाहती है, तो यह पैटर्न आपके लिए एकदम राईट चॉइस है।
13. चाइनीज़ कोलर
यह एक हाई नैक टाइप का ब्लाउज है, जिसमे कॉलर का लुक अलग दिया गया है।
14. चौकोर गले वाला ब्लाउज
यह ब्लाउज सिंपल जरूर है, पर हाई क्लास लुक देने के लिए एकदम सही है।
15. गोल गले का ब्लाउज
गोल गले के ब्लाउज की अपनी एक अलग ही चमक है। किसी भी फैब्रिक में गोल गले का ब्लाउज पहना जा सकता है।
16. स्पघेट्टी (spaghetti) स्ट्रैप ब्लाउज
बोल्ड स्टाइलिश लुक ले लिए यह एक परफेक्ट मैच है।
17. ट्यूब ब्लाउज
नाईट पार्टीज में अगर आप अपनी साड़ी को सेक्सी लुक देना चाहती है, तो यह एक बेस्ट आप्शन है।
18. बैकलेस ब्लाउज
यह हमेशा से चलन में रहा है और बहुत ही एलिगेंट लुक देने के लिए फेमस है।
प्रातिक्रिया दे