यदि आपका ब्लाउज डिजाइन अच्छा होगा तो आपकी साड़ी अपने आप ही काफी सुंदर दिखेगी। और अगर आप चाहतीं हैं कि हमेशा आपकी साड़ी काफी सुंदर दिखाई दें तो आप अपने लिए चुन लीजिए एक बेहतरीन सा ब्लाउज़ डिज़ाइन। आज हम आपको ब्लाउज़ की 16 विभिन्न डिज़ाइन दिखाने वाले हैं। इस कलेक्शन में आपको अलग-अलग नेकलाइन और स्टाइल वाले ब्लाउज़ देखने को मिल जाएंगे।
आप कुछ डिफरेंट टाइप्स का ब्लाउज ढूंढ रहे है तो आपकी तलाश अब समझो खत्म हो चुकी है। यह ब्लाउज कुछ खास तरह से डिजाइन किया गया है।इस पिंक ब्लाउज को बोट नेक में बनाया गया है साथ ही बोटनेक में गोल्डन लेस लगाई गई है जो इस ब्लाउज को आकर्षित बना रही हैं। बोट नेक कुछ और नवीन और आकर्षक डिज़ाइन देखने की इच्छा हो तो आप यहाँ पर क्लिक कीजिए।
यदि आप सिंपल ब्लाउज के साथ हेवी लुक चाहते हैं तो आप इसे देख सकते हैं। यह ब्लैक कलर का ब्लाउज सिल्क फैब्रिक का बनाया गया है जो काफी सॉफ्ट और शाइनिंग है। यह ब्लाउज हाई नेक में गोल गले का बनाया गया है। ब्लाउज़ के आस-पास लाल कलर की पाइपिंग की गई है जो इससे काफी उठावदार बना रहे हैं। इस ब्लैक ब्लाउज में मल्टी कलर का प्रिंट किया गया है जो काफी सुंदर है। राउंड नेक अन्य खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिए।
यह यलो कलर का ब्लाउज फैंसी लूक वाला है। यह ब्लाउज क्रॉस नेक में डिजाइन किया गया है। इस ब्लाउज की आस्तीन ¾ साइज की बलून शेप में डिजाइन की गई है जो इसे ब्लाउज को आकर्षक बना रही है। आप इस ब्लाउज़ को पार्टी वियर साड़ी के अलावा सिम्पल साड़ी के संग पहन सकती हैं।
यह ऑरेंज कलर के ब्लाउज का फैब्रिक और डिज़ाइन दोनों बेहद ही शानदार है। ब्लाउज का गला यू शेप में बनाया गया है साथ ही इसमें मोतियों का वर्क किया गया है जो इसे काफी हैवी बना रहा है। यह ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी को भी काफी हैवी दिखाने में मददगार रहेगा।
यह वाइट कलर का ब्लाउज सिम्पल है और सोबर भी। वाइट ब्लाउज में पीटर पैन नेक दिया है जो इस ब्लाउज काफ़ी खूबसूरत बना रहा है। ब्लाउज की स्लीव को दिन ¾ साइज का रखा गया है जिसकी बॉर्डर पर भी फूलो का वर्क किया गया है। गहरे रंग से लेकर हल्के रंग की साड़ी तक यह ब्लाउज़ शानदार लूक दे सकता है। पीटर पैन ब्लाउज़ के अन्य डिज़ाइन देखने के लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना पड़ेगा।
इस गोल्डन कलर के ब्लाउज में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह ब्लाउज हाई नेक स्टाइल का बनाया है और साथ ही नेक के आस-पास फ्रिल भी बनाई है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम है और इसकी बॉर्डर पर भी फ्रिल बनाई गई है जो इस ब्लाउज को काफी सुंदर बना रही है। हाई नेक ब्लाउज़ के अन्य डिज़ाइन को आप यहाँ पर क्लिक कर देख सकती हैं।
यह पर्पल ब्लाउज काफी खूबसूरत है। ब्लाउज को ड्रेप स्टाइल में बनाया गया है। ब्लाउज में वन साइड डोरी लगाई गई है साथ ही इसमें लटकन भी लगाए गए हैं। ब्लाउज की आस्तीन लंबी है जिसको काफी सुंदर डिजाइन किया गया है। ब्लाउज में गोल्डन मोतियों की कढ़ाई की गई है जिससे यह ब्लाउज शानदार लग रहा है। ड्रेपिंग स्टाइल के नवीनतम ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
यह ब्लाउज पिंक कलर में बेल्ट के संग काफी सुंदर तरीके से बनाया गया है। ब्लाउज बेल्ट स्टाइल आजकल काफी ट्रेड में है। ब्लाउज की आस्तीन लंबी बनाई गई है जिसमें गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। फ़ैन्सी साड़ी के संग इस तरह के ब्लाउज़ खूबसूरत दिखाई देते हैं।
इस पर्पल ब्लाउज का गला वी नेक का आकार देकर बनाया गया है जो काफी सिंपल और सोबर दिख रहा है। यह ब्लाउज स्लीवलेस बनाया गया है जिसके कारण यह काफी स्टाइलिश दिख रहा है। इस पर्पल ब्लाउज में गोल्डन कलर का बूटी प्रिंट है जिसके कारण यह आपकी विभिन्न साड़ियों के संग मेल करेगा । वी नेक के अन्य स्टाइलिश डिज़ाइन देखिए सिर्फ यहाँ पर क्लिक कर।
यह पिंक कलर का ब्लाउज स्क्वेयर नेक का बनाया गया है। ब्लाउज़ को स्लीवलेस रखा गया है जिससे गर्मी के मौसम में पहनने के लिए ये एक श्रेष्ठ डिज़ाइन है। ब्लाउज के नेक में फ्रिल बनाई गई है जो इस ब्लाउज को फैंसी बना रही है। इस पिंक ब्लाउज में गोल्डन कलर का प्रिंट किया गया है। आप इस पिंक ब्लाउज़ को पार्टी वियर साड़ी के साथ भी पहन सकते है। चौकोर नेकलाइन के अन्य सुंदर ब्लाउज़ देखने का मन हो तो यहाँ पर क्लिक करें।
इस ब्लाउज को स्टाइलिश लूक देने के लिए सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बनाया गया है। ब्लाउज में मल्टी कलर का मोतियों का वर्क किया गया है जो ब्लाउज को हेवी बना रहा है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है जिसे बलून शेप में बनाया गया है। ब्लाउज की आस्तीन पर डोरी लगाई गई है साथ ही इसमें काफी सुंदर लटकन भी लगाएं गए है जो इस ब्लाउज को काफी एट्रेक्टिव बना रहा है। सेमी ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ के अन्य डिज़ाइन देखने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें।
यह नेवी ब्लू कलर का ब्लाउज फैंसी लूक वाला है। यह ब्लाउज वन स्लीव में बनाया गया है ब्लाउज का दूसरा साइड स्लीवलेस रखा गया है। इस अंदाज से ब्लाउज़ को शानदार लूक मिलता है। ब्लाउज का नेक वी शेप में बनाया गया है। यह ब्लाउज आप पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन कर अपने साड़ी को शानदार गेटअप दे सकती हैं।
यह गाजरिया कलर का ब्लाउज काफी सुंदर है। इस ब्लाउज को नेट पैच वर्क में डिजाइन किया गया है। ब्लाउज की आस्तीन ¾ साइज़ की है जिसे सिम्पल नेट में बनाया गया है जो ब्लाउज को काफी सुंदर बना रहा है। ऐसे ही सुंदर पैच वर्क ब्लाउज़ देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
यह ब्लाउज हाल्टर नेक में बनाया गया है। यह पिंक ब्लाउज सिल्क फैब्रिक का बनाया गया है और इसमें फ्लावर की प्रिंट की गई है। आपको मॉडर्न लूक चाहिए तो आप इस ब्लाउज़ को एक मौका अवशय ही दें। हाल्टर नेक में और भी न्यू डिज़ाइन देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
यह लाइट ग्रीन कलर का ब्लाउज काफी स्टाइलिश अंदाज में डिजाइन किया गया है। यह ब्लाउज ऑफ शोल्डर बनाया गया है साथ ही इसमें मोतियों की लटकन वाली लेस लगाई गई है जो इसे काफी फैंसी लुक दे रही है।इस ब्लाउज में फूलों के एंब्रॉयडरी भी की गई है जो इसे अधिक स्पेशल बना रही है।
यह येलो ब्लाउज कुछ खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह ब्लाउज लॉन्ग लेंथ में बनाया गया है। इस गोल्डन ब्लाउज कलर के कॉलर स्टाइल में होने के कारण आप इसे ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं। इस ब्लाउज की आस्तीन लंबी है जो ब्लाउज़ को काफी सुंदर बना रही हैं। लॉन्ग लेंथ में और ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…