जितना प्यार महिलाओं को अपनी त्वचा से होता है उससे कई अधिक प्यार वह अपने बालों से करती हैं। बालों का स्टाइल आपके व्यक्तित्व में एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए तो हम अपने बालों की सेहत को लेकर अधिक सहज रहते हैं। आए दिन अपने बालों को स्टाइल करने के लिए हम विभिन्न कट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको सभी प्रकार के हेयर कट के बारे में जानकारी है? या फिर आप पार्लर में जाकर सिर्फ फोटो दिखाकर कहती हैं कि मुझे ये वाला कट कर दो।
इस लेख में हमने 16 विभिन्न प्रकार के कट के बारे में जानकारी दी है और साथ ही उनके नाम भी दिए हैं। जिससे आप अगली बार जब भी पार्लर जाए तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट को अच्छे से समझा पाएँ।
अँग्रेजी के यू अक्षर का आकार होने के कारण इस कट को यू कट नाम दिया गया है। इस कट में बालों को सिर्फ नीचे कट कट यू अक्षर का आकार दिया जाता है। आप इस कट में बालों को नीचे से अंदर की ओर कर्ल भी करवा सकती हैं।
अगर आप अपने लंबे बालों की लंबाई को स्टाइल में कम करवाना चाहती हैं तो आपको वी कट को सिलैक्ट करना चाहिए। बालों को पीछे से शार्प वी आकार भी दिया जा सकता है। लेंथ को अपने हिसाब से एडजस्ट कर इस आकार का बनवा सकती हैं।
लेयर कट में बालों को अलग-अलग लेंथ पर इस प्रकार से काटा जाता है जिससे आपके बालों को अधिक वॉल्यूम मिलें। ये स्टेप कट से भिन्न है क्योंकि इसमें बालों की एक ही लंबाई पर अलग-अलग लेयर दी जाती है। अगर आपको अपने बालों को अधिक वॉल्यूम देना हो तो यह कट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
स्टेप कट बालों को काटने का वह अंदाज है जिसमें आपके बालों को अलग-अलग लेंथ पर काटा जाता है। जैसी किसी सीधी में आपको अलग ऊंचाई का आभास होगा उसी प्रकार से आपके बालों में भी आपको अलग-अलग लेंथ दिखाई देगी।
अब बात करते हैं उस हेयर स्टाइल की जो इस वक़्त का सबसे ट्रेंडिंग हेयर कट है। इस बार इसे यहाँ पर शॉर्ट लेंथ में दिखाया गया है। इसके संग फ्रंट बैंग भी क्यूट दिखाई देते है। लेकिन अगर आप इसे बिना फ्रंट बैंग के करना चाहती हैं तब भी यह उतना ही सुंदर दिखाई देगा।
अपने चेहरे को क्यूट मेक ओवर देने के लिए आप फ्रंट बैंग को ट्राय कर सकती हैं। शॉर्ट लेंथ में हो या लॉन्ग लेंथ में आप इस हेयर स्टाइल को बनवा सकती हैं। शॉर्ट फोरहेड पर ये स्टाइल अधिक शानदार दिखाई देता है।
सेंटर पार्टिशन कर इस कट में बालों को छोटे-छोटे बैंग में काटा जाता है। छोटे-छोटे कट होने के कारण इससे आपके बालों को आगे से सुंदर रूप मिलता है। अगर आपका चेहरा अंडाकार या लंबा है तो इस तरह का हेयर कट आप पर अधिक जँचेगा।
अगर आपके बालों को नॉर्मल लूक स्ट्रेट है तो आपको यह ब्लंट कट सूट करेगा। इसमें आपको बालों की लंबाई को छोटा किया जाता है और एकदम सीधी रेखा में काट दिया जाता है। स्ट्रेट और स्मूथ्निंग ट्रीटमेंट के बाद भी इस कट को आजमाया जा सकता है।
बॉब कट का ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आपको अपने लंबे बालों की कुर्बानी देनी पड़ेगी। इस तस्वीर में देखिए लॉन्ग बॉब कट कितना सुंदर दिखाई देता है। अगर आपके बालों में हाइलाइट किया हुआ है तो लॉन्ग बॉब कट और अधिक आकर्षक दिखाई देता है।
बैंग स्टाइल को अगर साइड में दिया जाए तो यह आपको और भी क्यूट लूक दे सकता है। साइड बैंग के संग अगर आप नीचे के बालों को लेयर लूक देंगी तो यह स्टाइल और भी सुंदर बनाया जा सकता है।
छोटे बालों को पसंद करने वाली महिलाओं को ये शॉर्ट लेयर हेयर कट पर ध्यान देना चाहिए। ये स्टाइलिश भी और सुंदर भी। आगे से इसमें बालों को लेयर में काटा जाता है और कुछ बालों को लंबा ही रखा जाता है।
इस ए लाइन हेयर कट को आप बॉब स्टाइल में भी बनवा सकती हैं और नॉर्मल स्ट्रेट कट में भी। इसमें बालों को आगे से इस रूप में काटा जाता है जो अँग्रेजी के ए अक्षर के समान दिखाई देता है। आप इसकी लेंथ को अपने अनुसार भी एडजस्ट कर सकती हैं।
कुछ महिलाओं के चेहरे पर सेंटर पार्टिशन बहुत सुंदर लगता है उन्हें यह एंगल लेयर कट करवाना चाहिए। इसमें आपके बालों को इस प्रकार लेयर किया जाता है जिससे आपको बालों में वेव दिखाई दें।
ये हेयर कट उन महिलाओं के लिए जो अपने लूक को बोल्ड और स्ट्रॉंग दिखाना चाहती हैं। इसमें आपके बालों को बहुत ही छोटा कर दिया जाता है। रोज़मर्रा के जीवन में इस हेयर कट के बाद आपको अपने बालों की बहुत ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं होगी।
वुल्फ़ हेयर कट को बिना अधिक लेयर दिए भी करवाया जा सकता है। अगर आपको एक ऐसा स्टाइल चाहिए जो मॉडर्न भी हो और जब आपको ट्रेडीशनल लूक चाहिए तो उसके संग भी अच्छा लगे तो आपको इस हेयर कट को करवाना चाहिए।
बॉब कट का जादू लड़कियों के सिर पर इस तरह से चढ़ गया है कि अब आपको बॉब कट में ही विभिन्न प्रकार मिल जाएंगे। जैसी इस कट को उल्टा बॉब कट नाम दिया गया है। जिसमें आपके बाल पीछे की ओर तो छोटे रहेंगे लेकिन सामने की ओर लंबे होंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…