किसी भी साड़ी को शानदार बनाने के लिए जरूरी है कि उसका ब्लाउज शानदार हो। आज के समय में अब ब्लाउज के बहुत सारे डिजाइन देखने को मिल जाते हैं। यही वजह है कि अब महिलाएं ज्यादा से ज्यादा इसी कोशिश में रहती हैं कि वह कोई बेहतरीन ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ पहनें। तो अगर आप कोई उम्दा और आकर्षक ब्लाउज ढूंढ रहीं हैं तो देखिए साड़ी के संग पहनने के लिए यह 16 विभिन्न प्रकार के ब्लाउज।
यह ब्लाउज अत्यधिक उम्दा स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसके ऊपर हैंड एंब्रॉयडरी की गई है जो इसे काफी शानदार बनाती है। ब्लाउज के ऊपर नेकलाइन के अगल-बगल में और स्लीव्स पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। वी नेकलाइन और आधी आस्तीन वाला यह ब्लाउज आपकी किसी भी साड़ी को आकर्षक बना सकता है।
मैरून कलर का यह ब्लाउज भी बेहद ट्रेंडी और ब्यूटीफुल है। इस ब्लाउज पर ऊपर की तरफ फ्लोरल प्रिंट वाला डिजाइन है। उसके साथ ही ब्लाउज के बीच में डार्क ब्राउन कलर के फ्रिल्स लगे हुए हैं। साथ ही नीचे की तरफ प्लेन फैब्रिक है और बेहद सुंदर लेस डिटेलिंग की गई है। इस ब्लाउज की स्लीव्स पर भी डबल लेयर में फ्रिल्स लगे हुए हैं जो इसे काफी मॉडर्न लुक दे रहे हैं।
आपकी साड़ी को काफी लुभावना और खास बनाने के लिए यह हाईनेक ब्लाउज भी एकदम उत्तम है। इस ब्लाउज की हाईनेक पर काफी सुंदर कारीगरी की गई है। इसके साथ ही इसकी स्लीव्स पर भी काफी सुंदर कारीगरी है जो इसे आकर्षक लुक दे रही है। इस प्रकार के ब्लाउज को आप प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ियों के साथ मैच कर सकती हैं।
यह पिंक एंब्रायडर्ड ब्लाउज बहुत ही अनोखा और गॉर्जियस है। ब्लाउज पर काफी सुंदर फूलों की कढ़ाई की गई है जो इसे बहुत स्टाइलिश बनाती हैं। इसके फ्रंट में हुक लगे हुए हैं और इसकी स्लीव्स को हाफ रखा गया है। इसकी नेकलाइन गोल है और यह ब्लाउज आप शादी ब्याह के अवसर पर पहन सकती हैं।
यह ब्लाउज वैसे तो प्लेन है लेकिन है बहुत डिजाइनर। इसकी नेक लाइन पर बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है जो इसे काफी लुभावना बनाता है। इसकी कट स्लीव रखी गई हैं जिसकी वजह से यह और भी आधुनिक लगता है। इस प्रकार के ब्लाउज को आप प्रिंटेड या फिर प्लेन साड़ी के संग पहन सकती हैं।
यह लैवंडर लेयर स्लीव ब्लाउज भी अत्यधिक डिजाइनर है। इस ब्लाउज के ऊपर छोटी-छोटी बूटियों का डिजाइन बना हुआ है। इसे आकर्षक लुक देने के लिए इसका गला स्वीट हार्ट शेप में बनाया गया है। लेकिन इसे सबसे ज्यादा अलग अंदाज देता है इसकी आस्तीन पर बना हुआ लैवंडर लेयर वाला डिजाइन। इसके साथ ही स्लीव्स पर सिल्वर लेस से डिटेलिंग की गई है।
वी नेक में बना हुआ यह ब्लाउज भी बहुत डीसेंट है। इसके ऊपर बहुत ही सुंदर कारीगरी से फूल वाली बूटियां बनाई गई हैं। इसके साथ ही इसकी हाफ स्लीव्स पर भी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह ब्लाउज आप कई रंगों की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
आलीशान लुक वाला कोल्ड शोल्डर ब्लाउज भी आप अपनी साड़ी के संग पहन सकती हैं। इस ब्लाउज को सबसे ज्यादा खास बनाता है इसका कोल्ड शोल्डर। साथ ही इस ब्लाउज की स्लीव्स पर लेस लगी हुई है। इस प्रकार का ब्लाउज आप मैचिंग रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
यह लॉन्ग ब्रोकेड ब्लाउज भी बहुत गॉर्जियस है। आजकल इस तरह के ब्लाउज पार्टी और फंक्शन में बहुत ज्यादा पहने जा रहे हैं। ब्लाउज की स्लीव्स प्लेन हैं और नीचे की तरफ गोल्डन डिजाइन है। इस ब्लाउज की लंबाई दूसरे ब्लाउज के मुकाबले में लंबी है और बीच में कट लगा हुआ है। इस ब्लाउज को आप अपनी साड़ी के साथ पहनने के अलावा लहंगे पर भी पहन सकती हैं।
यह नीले और हरे रंग का ब्लाउज भी अत्यधिक लुभावना है। इस ब्लाउज की सबसे खास बात यह है कि इसकी एक साइड ब्लू कलर है जिस पर काफी आकर्षक प्रिंट है। ब्लाउज के दूसरी और ग्रीन कलर है। यह कॉन्बिनेशन बहुत ही आकर्षक लग रहा है। इसके साथ ही इसकी हाई नेक लाइन पर गोल्डन डिटेलिंग है।
यह प्लिटिड ब्लाउज भी बहुत ही अनोखा और गॉर्जियस है। इसकी वी नेक लाइन है और यह स्लीवलैस है। ब्लाउज के पीछे की तरफ बांधने के लिए एक टाई है जो इसे और भी ज्यादा मॉडर्न बना रहा है। ब्लाउज के आगे और पीछे प्लीट्स डली हुई हैं जिसकी वजह से यह बहुत ही आलीशान लगता है।
यह ब्लाउज बहुत ही ब्यूटीफुल और आलीशान है। ब्लाउज का जो मल्टीकलर का फ्लोरल प्रिंट है वह इसे काफी खास बना रहा है। ब्लाउज की स्कूप नेक लाइन है और इसकी एक तरफ आस्तीन नहीं है और दूसरी आस्तीन एसिमिट्रिक है। ग्रीन कलर का यह ब्लाउज आपके पूरी लुक को एक क्लासिक अंदाज दे सकता है।
स्काई ब्लू कलर का ब्लाउज बहुत ही अलग स्टाइल में बनाया गया है। इस ब्लाउज की स्लीव्स शॉर्ट है जिन पर ऊपर की तरफ पफ डिजाइन बना हुआ है। साथ ही आस्तीन पर काफी आकर्षक येलो कलर के फूल बने हुए हैं। इसके गले पर पाइपिंग बॉर्डर है। यह ब्लाउज पीले रंग की साड़ी पर पहनने के लिए बढ़िया है।
बेहद लुभावने डिजाइन में बना हुआ यह कॉलर नेक ब्लाउज भी डिजाइनर है। इस ब्लाउज का जो प्रिंट है वह बहुत ही उम्दा है। आस्तीनों पर कट डिजाइन बना हुआ है जो इसे और भी मनभावन बना रहा है। इस प्रकार का ब्लाउज आप प्लेन साड़ी के संग पहन सकती हैं।
यह ब्लाउज भी बहुत ही स्टाइलिश और डिफरेंट लुक वाला है। ब्लाउज को सबसे ज्यादा खास बनाता है इसकी बेक साइड पर बना हुआ शानदार डिजाइन। इसकी आधी आस्तीन हैं जो इसे काफी डिजाइनर लुक दे रही हैं। मैजेंटा और गोल्डन कलर का संगम इस ब्लाउज को बहुत ही खास बना रहा है।
यह हाफ स्लीव्स ब्लाउज आपकी साड़ी लूक में चार चांद लगा सकता है। ब्लाउज की जो स्लीव्स हैं वह अत्यधिक आधुनिक स्टाइल में बनाई गई हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप वाइट कलर की या ऑफ वाइट कलर की साड़ी के संग पहनेंगी तो काफी अच्छा कॉन्बिनेशन बनेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…