किसी भी साड़ी को शानदार बनाने के लिए जरूरी है कि उसका ब्लाउज शानदार हो। आज के समय में अब ब्लाउज के बहुत सारे डिजाइन देखने को मिल जाते हैं। यही वजह है कि अब महिलाएं ज्यादा से ज्यादा इसी कोशिश में रहती हैं कि वह कोई बेहतरीन ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ पहनें। तो अगर आप कोई उम्दा और आकर्षक ब्लाउज ढूंढ रहीं हैं तो देखिए साड़ी के संग पहनने के लिए यह 16 विभिन्न प्रकार के ब्लाउज।
1. Hand Embroidered Blouse
यह ब्लाउज अत्यधिक उम्दा स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसके ऊपर हैंड एंब्रॉयडरी की गई है जो इसे काफी शानदार बनाती है। ब्लाउज के ऊपर नेकलाइन के अगल-बगल में और स्लीव्स पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। वी नेकलाइन और आधी आस्तीन वाला यह ब्लाउज आपकी किसी भी साड़ी को आकर्षक बना सकता है।
2. Maroon Blouse
मैरून कलर का यह ब्लाउज भी बेहद ट्रेंडी और ब्यूटीफुल है। इस ब्लाउज पर ऊपर की तरफ फ्लोरल प्रिंट वाला डिजाइन है। उसके साथ ही ब्लाउज के बीच में डार्क ब्राउन कलर के फ्रिल्स लगे हुए हैं। साथ ही नीचे की तरफ प्लेन फैब्रिक है और बेहद सुंदर लेस डिटेलिंग की गई है। इस ब्लाउज की स्लीव्स पर भी डबल लेयर में फ्रिल्स लगे हुए हैं जो इसे काफी मॉडर्न लुक दे रहे हैं।
3. High Neck Blouse
आपकी साड़ी को काफी लुभावना और खास बनाने के लिए यह हाईनेक ब्लाउज भी एकदम उत्तम है। इस ब्लाउज की हाईनेक पर काफी सुंदर कारीगरी की गई है। इसके साथ ही इसकी स्लीव्स पर भी काफी सुंदर कारीगरी है जो इसे आकर्षक लुक दे रही है। इस प्रकार के ब्लाउज को आप प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ियों के साथ मैच कर सकती हैं।
4. Pink Embroidered Blouse
यह पिंक एंब्रायडर्ड ब्लाउज बहुत ही अनोखा और गॉर्जियस है। ब्लाउज पर काफी सुंदर फूलों की कढ़ाई की गई है जो इसे बहुत स्टाइलिश बनाती हैं। इसके फ्रंट में हुक लगे हुए हैं और इसकी स्लीव्स को हाफ रखा गया है। इसकी नेकलाइन गोल है और यह ब्लाउज आप शादी ब्याह के अवसर पर पहन सकती हैं।
5. Plain Designer Blouse
यह ब्लाउज वैसे तो प्लेन है लेकिन है बहुत डिजाइनर। इसकी नेक लाइन पर बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है जो इसे काफी लुभावना बनाता है। इसकी कट स्लीव रखी गई हैं जिसकी वजह से यह और भी आधुनिक लगता है। इस प्रकार के ब्लाउज को आप प्रिंटेड या फिर प्लेन साड़ी के संग पहन सकती हैं।
6. Lavender Layered Sleeves Blouse
यह लैवंडर लेयर स्लीव ब्लाउज भी अत्यधिक डिजाइनर है। इस ब्लाउज के ऊपर छोटी-छोटी बूटियों का डिजाइन बना हुआ है। इसे आकर्षक लुक देने के लिए इसका गला स्वीट हार्ट शेप में बनाया गया है। लेकिन इसे सबसे ज्यादा अलग अंदाज देता है इसकी आस्तीन पर बना हुआ लैवंडर लेयर वाला डिजाइन। इसके साथ ही स्लीव्स पर सिल्वर लेस से डिटेलिंग की गई है।
7. V Neck Pink Blouse
वी नेक में बना हुआ यह ब्लाउज भी बहुत डीसेंट है। इसके ऊपर बहुत ही सुंदर कारीगरी से फूल वाली बूटियां बनाई गई हैं। इसके साथ ही इसकी हाफ स्लीव्स पर भी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह ब्लाउज आप कई रंगों की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
8. Cold Shoulder Blouse
आलीशान लुक वाला कोल्ड शोल्डर ब्लाउज भी आप अपनी साड़ी के संग पहन सकती हैं। इस ब्लाउज को सबसे ज्यादा खास बनाता है इसका कोल्ड शोल्डर। साथ ही इस ब्लाउज की स्लीव्स पर लेस लगी हुई है। इस प्रकार का ब्लाउज आप मैचिंग रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
9. Long Brocade Blouse
यह लॉन्ग ब्रोकेड ब्लाउज भी बहुत गॉर्जियस है। आजकल इस तरह के ब्लाउज पार्टी और फंक्शन में बहुत ज्यादा पहने जा रहे हैं। ब्लाउज की स्लीव्स प्लेन हैं और नीचे की तरफ गोल्डन डिजाइन है। इस ब्लाउज की लंबाई दूसरे ब्लाउज के मुकाबले में लंबी है और बीच में कट लगा हुआ है। इस ब्लाउज को आप अपनी साड़ी के साथ पहनने के अलावा लहंगे पर भी पहन सकती हैं।
10. Blue And Green Blouse
यह नीले और हरे रंग का ब्लाउज भी अत्यधिक लुभावना है। इस ब्लाउज की सबसे खास बात यह है कि इसकी एक साइड ब्लू कलर है जिस पर काफी आकर्षक प्रिंट है। ब्लाउज के दूसरी और ग्रीन कलर है। यह कॉन्बिनेशन बहुत ही आकर्षक लग रहा है। इसके साथ ही इसकी हाई नेक लाइन पर गोल्डन डिटेलिंग है।
11. Pleated Blouse
यह प्लिटिड ब्लाउज भी बहुत ही अनोखा और गॉर्जियस है। इसकी वी नेक लाइन है और यह स्लीवलैस है। ब्लाउज के पीछे की तरफ बांधने के लिए एक टाई है जो इसे और भी ज्यादा मॉडर्न बना रहा है। ब्लाउज के आगे और पीछे प्लीट्स डली हुई हैं जिसकी वजह से यह बहुत ही आलीशान लगता है।
12. Green Floral Print Blouse
यह ब्लाउज बहुत ही ब्यूटीफुल और आलीशान है। ब्लाउज का जो मल्टीकलर का फ्लोरल प्रिंट है वह इसे काफी खास बना रहा है। ब्लाउज की स्कूप नेक लाइन है और इसकी एक तरफ आस्तीन नहीं है और दूसरी आस्तीन एसिमिट्रिक है। ग्रीन कलर का यह ब्लाउज आपके पूरी लुक को एक क्लासिक अंदाज दे सकता है।
13. Sky Blue Blouse Design
स्काई ब्लू कलर का ब्लाउज बहुत ही अलग स्टाइल में बनाया गया है। इस ब्लाउज की स्लीव्स शॉर्ट है जिन पर ऊपर की तरफ पफ डिजाइन बना हुआ है। साथ ही आस्तीन पर काफी आकर्षक येलो कलर के फूल बने हुए हैं। इसके गले पर पाइपिंग बॉर्डर है। यह ब्लाउज पीले रंग की साड़ी पर पहनने के लिए बढ़िया है।
14. Collar Neck Blouse
बेहद लुभावने डिजाइन में बना हुआ यह कॉलर नेक ब्लाउज भी डिजाइनर है। इस ब्लाउज का जो प्रिंट है वह बहुत ही उम्दा है। आस्तीनों पर कट डिजाइन बना हुआ है जो इसे और भी मनभावन बना रहा है। इस प्रकार का ब्लाउज आप प्लेन साड़ी के संग पहन सकती हैं।
15. Back Neck Design For Blouse
यह ब्लाउज भी बहुत ही स्टाइलिश और डिफरेंट लुक वाला है। ब्लाउज को सबसे ज्यादा खास बनाता है इसकी बेक साइड पर बना हुआ शानदार डिजाइन। इसकी आधी आस्तीन हैं जो इसे काफी डिजाइनर लुक दे रही हैं। मैजेंटा और गोल्डन कलर का संगम इस ब्लाउज को बहुत ही खास बना रहा है।
16. Half Sleeves Blouse
यह हाफ स्लीव्स ब्लाउज आपकी साड़ी लूक में चार चांद लगा सकता है। ब्लाउज की जो स्लीव्स हैं वह अत्यधिक आधुनिक स्टाइल में बनाई गई हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप वाइट कलर की या ऑफ वाइट कलर की साड़ी के संग पहनेंगी तो काफी अच्छा कॉन्बिनेशन बनेगा।
प्रातिक्रिया दे