Fashion & Lifestyle

प्लेन साड़ी + डिजाइनर ब्लाउज़ के 16 आकर्षक कोंबिनेशन

साड़ी लूक में आजकल एक नवीन ट्रेंड दिखाई देता है। जिसमें साड़ी सिम्पल होती है लेकिन ब्लाउज़ डिज़ाइनर बनाया जाता है। यह लूक युवतियों को भी बेहद पसंद है और कई फिल्मी अदाकारों को भी। तो इसलिए हमने सोचा कि क्यों न हमारी पाठिकाओं को भी हम इस लूक के लिए कुछ बेहतरीन और आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन दिखाएँ। जिससे जब भी वह किसी फंक्शन या पार्टी में जाने के बारे में सोचें तो अपने परिधान को लेकर दुविधा में न रहें।

1. High Neck Designer Blouse

मस्टर्ड रंग के इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग गहरे हरे रंग की साड़ी को पेयर किया गया है। इस साड़ी के बॉर्डर पर बेहद ही हल्की कारीगरी है लेकिन ब्लाउज़ का कोई भी कोना ऐसा नहीं मिलेगा जहां पर सुंदर डिज़ाइन न हो।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. W Neckline Blouse

अपनी हल्की रंग की साड़ियों को मॉडर्न और स्टाइलिश टच देने के लिए उनके संग आप लाल रंग का डब्ल्यू नेक लाइन वाला ब्लाउज़ पहन लीजिए। यकीन मानिए यह लूक अपनाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करने वाला है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Beautiful Latkan Design Blouse

गोल्ड रंग की सिम्पल साड़ी को एकदम जबर्दस्त लूक देना हो तो आपको लाल रंग के इस हेवी कारीगरी वाले ब्लाउज़ को चुनना होगा। इस ब्लाउज़ की कारीगरी भी बेहद सुंदर है और ब्लाउज़ के पीछे उपयोग होने वाली लटकन भी लाजवाब है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Net Frill Sleeves Blouse With Belt

ब्लू रंग के बेहद ही हल्के शेड के संग बेबी पिंक रंग को मेच किया गया है। इस बेबी पिंक ब्लाउज़ की फ्रील आस्तीन से इस साड़ी लूक को मॉडर्न टच मिल रहा है। एक सुंदर सा बेल्ट इस लूक में चार चाँद लगा देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Poncho Style Designer Blouse

प्लेन साड़ी को आप पोंचों स्टाइल गोल्डन ब्लाउज़ के संग पहनकर इंडो-वेस्टर्न लूक अपना सकती हैं। हल्के रंग की हो या डार्क रंग की, किसी भी प्लेन साड़ी पर पोंचों लूक वाला यह ब्लाउज़ आपको खूबसूरत लूक देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Jacket Style Blouse

पीले राग के संग मरून रंग का यह ब्लाउज़ अद्भुत लग रहा है। होने वाली दुल्हन भी अगर अपनी शादी में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो इस प्लेन साड़ी और डिज़ाइनर ब्लाउज़ से प्रेरणा ले सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. One Side Poncho Designer Blouse

हल्के रंग की प्लेन साड़ियों में आप सेम कलर के ब्लाउज़ का प्रयोग भी कर सकती हैं। बस आपको उस ब्लाउज़ को एक साइड से इस तरह पोंचों स्टाइल में बनवाना होगा। एक बार यह पोंचों ब्लाउज़ आप पहन लें फिर देखें आपको हर कोई मूड-मूड कर देखेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Unique Neck Blouse Design

इस तस्वीर में पर्पल साड़ी के संग उसी रंग का लेकिन डेसिगनर ब्लाउज़ पेयर किया गया है। आप चाहें तो इसी डिज़ाइन को गुलाबी रंग में भी बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ के डिज़ाइन में साड़ी का फ़ैब्रिक इस्तेमाल कर अंदर से नेक डिज़ाइन बनाया है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Long Length Collar Neck Blouse

गहरे हरे रंग के संग हल्का हारा रंग काफी गज़ब का दिखाई दे रहा है। लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ इस कॉम्बिनेशन की शोभा को अधिक बढ़ा रहा है। आप इस लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ को पहनने के बाद अपनी साड़ी को विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Peter Pan Blouse Design

गुलाबी रंग के संग मिंट ग्रीन में बने हुए इस पीटर पैन नेक ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है। अपनी रेशमी साड़ियों को मॉडर्न अंदाज देने के लिए आपको यह प्रयोग जरूर करना चाहिए। मॉडर्न अंदाज वाले इस लूक को कंप्लीट करने के लिए मोती से बना हुआ चोकर नेकलेस जरूर पहन लें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Puff Sleeves Green Blouse

गुलाबी और हरे रंग का संगम तो आपने देखा होगा लेकिन इस तरह पफ स्लीव के संग बिलकुल भी नहीं। शॉर्ट आस्तीन वाले इस इकत प्रिंट ब्लाउज़ के कारण इस गुलाबी प्लेन साड़ी की शोभा में चार चाँद लग गए हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Beautiful Black Blouse

पीले, गोल्ड और मस्टर्ड रंग की साड़ी के संग आप इस तरह का काला ब्लाउज़ जरूर पहन लीजिए। हालांकि इस ब्लाउज़ को पहनने के बाद आपको काजल की आवश्यकता पड़ सकती हैं। अरे, जब आप इतनी सुंदर लगेंगी तो नजर से बचने के लिए काला टीका भी तो लगाना ही पड़ेगा!

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Balloon Sleeves Designer Blouse

पर्पल रंग की साड़ी को पीले रंग के बलून स्लीव वाले ब्लाउज़ के संग मेच किया गया है। कहते हैं दो गहरे रंग आपस में नहीं पहने जाते हैं लेकिन यह साड़ी ब्लाउज़ कॉम्बिनेशन इस मिथ्या को तोड़ रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Shoulder Cut Net Embroidered Blouse

जैकलीन द्वारा पहनी गई इस पीली रंग की सदी और ऑफ शौल्डर ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन देखने के बाद आपका भी मन इस लूक को ट्राय करने के लिए मचल रहा होगा। अब इस सुंदर कॉम्बिनेशन को आप कहाँ पहनने वाली हैं इस बात की चिंता हम आप पर छोड़ते हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Off Shoulder Silver Blouse

गुलाबी रंग के किसी भी शेड की साड़ी के संग आप इस तरह का सिल्वर ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहन सकती हैं। अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में अगर साड़ी पहनने का प्रोग्राम बना लिया है तो आपको यह कलर कॉम्बिनेशन जरूर ट्राय करना चाहिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

16. Full Sleeves Designer Blouse

मेहंदी रंग वैसे तो बहुत गज़ब दिखाई देता है लेकिन जब इसके संग ब्लाउज़ मैच करने की बारी आती है तो भारी कन्फ़्युशन हो जाता है। चिंता मत कीजिए आपकी इस समस्या का समाधान है यह लाइट कलर क्रीम ब्लाउज़। अब प्राची देसाई ने इस कॉम्बिनेशन को अनुमति दे ही तो आप इसे बिना किसी झिझक के पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago