साड़ी लूक में आजकल एक नवीन ट्रेंड दिखाई देता है। जिसमें साड़ी सिम्पल होती है लेकिन ब्लाउज़ डिज़ाइनर बनाया जाता है। यह लूक युवतियों को भी बेहद पसंद है और कई फिल्मी अदाकारों को भी। तो इसलिए हमने सोचा कि क्यों न हमारी पाठिकाओं को भी हम इस लूक के लिए कुछ बेहतरीन और आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन दिखाएँ। जिससे जब भी वह किसी फंक्शन या पार्टी में जाने के बारे में सोचें तो अपने परिधान को लेकर दुविधा में न रहें।
मस्टर्ड रंग के इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग गहरे हरे रंग की साड़ी को पेयर किया गया है। इस साड़ी के बॉर्डर पर बेहद ही हल्की कारीगरी है लेकिन ब्लाउज़ का कोई भी कोना ऐसा नहीं मिलेगा जहां पर सुंदर डिज़ाइन न हो।
अपनी हल्की रंग की साड़ियों को मॉडर्न और स्टाइलिश टच देने के लिए उनके संग आप लाल रंग का डब्ल्यू नेक लाइन वाला ब्लाउज़ पहन लीजिए। यकीन मानिए यह लूक अपनाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करने वाला है।
गोल्ड रंग की सिम्पल साड़ी को एकदम जबर्दस्त लूक देना हो तो आपको लाल रंग के इस हेवी कारीगरी वाले ब्लाउज़ को चुनना होगा। इस ब्लाउज़ की कारीगरी भी बेहद सुंदर है और ब्लाउज़ के पीछे उपयोग होने वाली लटकन भी लाजवाब है।
ब्लू रंग के बेहद ही हल्के शेड के संग बेबी पिंक रंग को मेच किया गया है। इस बेबी पिंक ब्लाउज़ की फ्रील आस्तीन से इस साड़ी लूक को मॉडर्न टच मिल रहा है। एक सुंदर सा बेल्ट इस लूक में चार चाँद लगा देगा।
प्लेन साड़ी को आप पोंचों स्टाइल गोल्डन ब्लाउज़ के संग पहनकर इंडो-वेस्टर्न लूक अपना सकती हैं। हल्के रंग की हो या डार्क रंग की, किसी भी प्लेन साड़ी पर पोंचों लूक वाला यह ब्लाउज़ आपको खूबसूरत लूक देगा।
पीले राग के संग मरून रंग का यह ब्लाउज़ अद्भुत लग रहा है। होने वाली दुल्हन भी अगर अपनी शादी में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो इस प्लेन साड़ी और डिज़ाइनर ब्लाउज़ से प्रेरणा ले सकती हैं।
हल्के रंग की प्लेन साड़ियों में आप सेम कलर के ब्लाउज़ का प्रयोग भी कर सकती हैं। बस आपको उस ब्लाउज़ को एक साइड से इस तरह पोंचों स्टाइल में बनवाना होगा। एक बार यह पोंचों ब्लाउज़ आप पहन लें फिर देखें आपको हर कोई मूड-मूड कर देखेगा।
इस तस्वीर में पर्पल साड़ी के संग उसी रंग का लेकिन डेसिगनर ब्लाउज़ पेयर किया गया है। आप चाहें तो इसी डिज़ाइन को गुलाबी रंग में भी बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ के डिज़ाइन में साड़ी का फ़ैब्रिक इस्तेमाल कर अंदर से नेक डिज़ाइन बनाया है।
गहरे हरे रंग के संग हल्का हारा रंग काफी गज़ब का दिखाई दे रहा है। लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ इस कॉम्बिनेशन की शोभा को अधिक बढ़ा रहा है। आप इस लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ को पहनने के बाद अपनी साड़ी को विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती हैं।
गुलाबी रंग के संग मिंट ग्रीन में बने हुए इस पीटर पैन नेक ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है। अपनी रेशमी साड़ियों को मॉडर्न अंदाज देने के लिए आपको यह प्रयोग जरूर करना चाहिए। मॉडर्न अंदाज वाले इस लूक को कंप्लीट करने के लिए मोती से बना हुआ चोकर नेकलेस जरूर पहन लें।
गुलाबी और हरे रंग का संगम तो आपने देखा होगा लेकिन इस तरह पफ स्लीव के संग बिलकुल भी नहीं। शॉर्ट आस्तीन वाले इस इकत प्रिंट ब्लाउज़ के कारण इस गुलाबी प्लेन साड़ी की शोभा में चार चाँद लग गए हैं।
पीले, गोल्ड और मस्टर्ड रंग की साड़ी के संग आप इस तरह का काला ब्लाउज़ जरूर पहन लीजिए। हालांकि इस ब्लाउज़ को पहनने के बाद आपको काजल की आवश्यकता पड़ सकती हैं। अरे, जब आप इतनी सुंदर लगेंगी तो नजर से बचने के लिए काला टीका भी तो लगाना ही पड़ेगा!
पर्पल रंग की साड़ी को पीले रंग के बलून स्लीव वाले ब्लाउज़ के संग मेच किया गया है। कहते हैं दो गहरे रंग आपस में नहीं पहने जाते हैं लेकिन यह साड़ी ब्लाउज़ कॉम्बिनेशन इस मिथ्या को तोड़ रहा है।
जैकलीन द्वारा पहनी गई इस पीली रंग की सदी और ऑफ शौल्डर ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन देखने के बाद आपका भी मन इस लूक को ट्राय करने के लिए मचल रहा होगा। अब इस सुंदर कॉम्बिनेशन को आप कहाँ पहनने वाली हैं इस बात की चिंता हम आप पर छोड़ते हैं।
गुलाबी रंग के किसी भी शेड की साड़ी के संग आप इस तरह का सिल्वर ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहन सकती हैं। अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में अगर साड़ी पहनने का प्रोग्राम बना लिया है तो आपको यह कलर कॉम्बिनेशन जरूर ट्राय करना चाहिए।
मेहंदी रंग वैसे तो बहुत गज़ब दिखाई देता है लेकिन जब इसके संग ब्लाउज़ मैच करने की बारी आती है तो भारी कन्फ़्युशन हो जाता है। चिंता मत कीजिए आपकी इस समस्या का समाधान है यह लाइट कलर क्रीम ब्लाउज़। अब प्राची देसाई ने इस कॉम्बिनेशन को अनुमति दे ही तो आप इसे बिना किसी झिझक के पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…