“पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा!!” लेकिन यह पर्दे भेद छिपाने के लिए नहीं, बल्कि घर की शोभा बढ़ाने के लिए है। इन्हें जब आप रोज़ सुबह उठाएंगी, तब इनके सुंदर डिजाइन देखकर आपका मन भी खिल उठेगा। घर की खिड़की हो या फिर दरवाजा या कोई ऐसा कोना जहां से आती हुई रोशनी को आप और भी खूबसूरत बनाना चाह रही हैं तो फिर कीजिए इन पर्दों का इस्तेमाल। हल्के रंग से लेकर गहरे रंग तक आपको यहाँ अपने पसंदीदा रंगों में अलग-अलग डिज़ाइन के पर्दे मिल जाएंगे।
गार्डन से उठ कर तितलियाँ जब सीधे घर में आएंगी तब घर ही किसी सुंदर बगीचे की तरह हो जाएगा। हल्के और गहरे रंग का ऐसा इस्तेमाल आँखों के लिए बहुत ही मनोरम दृश्य है।
इस पर्दे का प्रिंट भले ही बहुत साधारण हो लेकिन इसकी बनावट असाधारण और अद्भुत है। पर्दे को बांधने के लिए इस्तेमाल हुए इसके क्लिप के कारण यह बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा है।
जब एक साधारण कपड़े को अगर चारों तरफ से इस तरह के पोम-पोम से सजा दिया जाए तब बन जाता है ऐसा बेहतरीन पर्दा।
डबल लेयर में प्रस्तुत है पर्दे का यह सबसे नवीन डिज़ाइन। अपने मुख्य कमरे की सजावट के लिए आप इस तरह के पर्दे का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आपको अपने कमरे के लिए गहरे रंग ही पसंद है लेकिन आप उसे डिज़ाइनर भी बनाना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह का डिज़ाइन आज़माएँ। इस प्रकार की झालर कमरे को मॉडर्न टच देती है।
बिना ज्यादा मेहनत किए कमरे को शांत वातावरण देने के लिए प्रस्तुत है यह फ्लोरल प्रिंट पर्दा।
पेंसिल प्लीट वाले पर्दे के कारण आपके कमरे की लंबाई हमेशा ज्यादा प्रतीत होती है। और यह आपके छोटे कमरे को भी बड़ा दिखाई देने में मदद करता है।
दो रंगों का ही नहीं बल्कि इस डिज़ाइन में आपको प्रिंट और साधारण फ़ैब्रिक का संगम भी देखने को मिलेगा। इसके मध्य में दिया हुआ डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है।
आपके कमरे के हल्के रंग से मेल खाता हुआ यह पर्दा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा। आड़ी रेखाएँ होने के कारण यह आपके कमरे को ज्यादा चौड़ा दिखाई देने में मदद करेगा।
बच्चों को हमेशा खुले आसमान में उड़ना पसंद होता है। इसलिए उनके कमरे के लिए आप ऐसे किसी खास पर्दे का चयन करें।
अपनी राजकुमारी के कमरे के लिए उसके पसंदीदा रंग में पर्दा बनवाएंगी तो यह उसे बहुत पसंद आएगा।
आप इस तरह के प्रिंट को लेकर अपनी खिड़की और दरवाजा दोनों के लिए पर्दे बनवा सकती हैं। अगर आप अपने पूरे घर में किसी एक ही डिज़ाइन के पर्दे रखना चाहती हैं तो किसी ऐसे ही प्रिंट का चुनाव करना चाहिए।
मॉडर्न होम डेकोर में खिड़की से ज्यादा लंबाई के पर्दों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इससे आपके कमरे को रिच लूक मिलता है। उसी शैली में प्रस्तुत है हमारा यह अगला डिज़ाइन। इसमें आपको दो विपरीत रंगों का मेल दिखाई देगा।
त्रिभुज आकार के इस अद्वितीय प्रिंट वाले पर्दे का डिज़ाइन बहुत ही अनोखा है। दो तरह के कपड़ों का इस्तेमाल कर इसे बनाया गया है। जिससे आप अगर चाहें तो बंद पर्दे में भी आपके कमरे में भरपूर रोशनी बनी रहेगी।
जिन्हें अपने कमरे में अधिक रोशनी और चमक की आवश्यकता है वह कुछ इस तरह का डिज़ाइन अपना सकते हैं। चमकीले प्रिंट के कारण रोशनी में यह पर्दा आकर्षक दिखाई देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…