“पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा!!” लेकिन यह पर्दे भेद छिपाने के लिए नहीं, बल्कि घर की शोभा बढ़ाने के लिए है। इन्हें जब आप रोज़ सुबह उठाएंगी, तब इनके सुंदर डिजाइन देखकर आपका मन भी खिल उठेगा। घर की खिड़की हो या फिर दरवाजा या कोई ऐसा कोना जहां से आती हुई रोशनी को आप और भी खूबसूरत बनाना चाह रही हैं तो फिर कीजिए इन पर्दों का इस्तेमाल। हल्के रंग से लेकर गहरे रंग तक आपको यहाँ अपने पसंदीदा रंगों में अलग-अलग डिज़ाइन के पर्दे मिल जाएंगे।
1. Butterfly Curtain
गार्डन से उठ कर तितलियाँ जब सीधे घर में आएंगी तब घर ही किसी सुंदर बगीचे की तरह हो जाएगा। हल्के और गहरे रंग का ऐसा इस्तेमाल आँखों के लिए बहुत ही मनोरम दृश्य है।
2. Beautiful Red Checks
इस पर्दे का प्रिंट भले ही बहुत साधारण हो लेकिन इसकी बनावट असाधारण और अद्भुत है। पर्दे को बांधने के लिए इस्तेमाल हुए इसके क्लिप के कारण यह बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा है।
3. Pom-Pom Curtain
जब एक साधारण कपड़े को अगर चारों तरफ से इस तरह के पोम-पोम से सजा दिया जाए तब बन जाता है ऐसा बेहतरीन पर्दा।
4. Sheer Floral Curtain
डबल लेयर में प्रस्तुत है पर्दे का यह सबसे नवीन डिज़ाइन। अपने मुख्य कमरे की सजावट के लिए आप इस तरह के पर्दे का चुनाव कर सकती हैं।
5. Double Color Frill Pattern Curtain
अगर आपको अपने कमरे के लिए गहरे रंग ही पसंद है लेकिन आप उसे डिज़ाइनर भी बनाना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह का डिज़ाइन आज़माएँ। इस प्रकार की झालर कमरे को मॉडर्न टच देती है।
6. Floral Print Curtain
बिना ज्यादा मेहनत किए कमरे को शांत वातावरण देने के लिए प्रस्तुत है यह फ्लोरल प्रिंट पर्दा।
7. Pencil Pleat Curtain
पेंसिल प्लीट वाले पर्दे के कारण आपके कमरे की लंबाई हमेशा ज्यादा प्रतीत होती है। और यह आपके छोटे कमरे को भी बड़ा दिखाई देने में मदद करता है।
8. Dual Color Curtain
दो रंगों का ही नहीं बल्कि इस डिज़ाइन में आपको प्रिंट और साधारण फ़ैब्रिक का संगम भी देखने को मिलेगा। इसके मध्य में दिया हुआ डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है।
9. Zig-Zag Print Curtain
आपके कमरे के हल्के रंग से मेल खाता हुआ यह पर्दा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा। आड़ी रेखाएँ होने के कारण यह आपके कमरे को ज्यादा चौड़ा दिखाई देने में मदद करेगा।
10. Sky Cartoon Curtain
बच्चों को हमेशा खुले आसमान में उड़ना पसंद होता है। इसलिए उनके कमरे के लिए आप ऐसे किसी खास पर्दे का चयन करें।
11. Pink Star Printed Curtain
अपनी राजकुमारी के कमरे के लिए उसके पसंदीदा रंग में पर्दा बनवाएंगी तो यह उसे बहुत पसंद आएगा।
12. Orange Printed Curtain
आप इस तरह के प्रिंट को लेकर अपनी खिड़की और दरवाजा दोनों के लिए पर्दे बनवा सकती हैं। अगर आप अपने पूरे घर में किसी एक ही डिज़ाइन के पर्दे रखना चाहती हैं तो किसी ऐसे ही प्रिंट का चुनाव करना चाहिए।
13. Teal Eyelet Curtain
मॉडर्न होम डेकोर में खिड़की से ज्यादा लंबाई के पर्दों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इससे आपके कमरे को रिच लूक मिलता है। उसी शैली में प्रस्तुत है हमारा यह अगला डिज़ाइन। इसमें आपको दो विपरीत रंगों का मेल दिखाई देगा।
14. Triangle Double Panel Curtain
त्रिभुज आकार के इस अद्वितीय प्रिंट वाले पर्दे का डिज़ाइन बहुत ही अनोखा है। दो तरह के कपड़ों का इस्तेमाल कर इसे बनाया गया है। जिससे आप अगर चाहें तो बंद पर्दे में भी आपके कमरे में भरपूर रोशनी बनी रहेगी।
15. Sliver Line Printed Curtain
जिन्हें अपने कमरे में अधिक रोशनी और चमक की आवश्यकता है वह कुछ इस तरह का डिज़ाइन अपना सकते हैं। चमकीले प्रिंट के कारण रोशनी में यह पर्दा आकर्षक दिखाई देगा।
प्रातिक्रिया दे