सलवार सूट में आम सलवार की जगह अब आपको कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। सिगरेट पैंट, उन सभी विकल्प में से एक है। यह बिलकुल सिगरेट की तरह दिखाई देती है इसलिए इसका नाम भी सिगरेंट पैंट रखा गया है। आधुनिक स्टाइल में सलवार पहनने वाली महिलाओं में सिगरेट पैंट काफी प्रचलित है। मजेदार बात तो यह है कि सिगरेट पैंट को अलग-अलग तरह की डिज़ाइन से बनवाया जा सकता है। आज हम सिगरेट पैंट के कुछ नए अंदाज लेकर आपके सामने हाजिर हैं। एक से बढ़कर एक स्टाइल जो हर किसी के व्यक्तित्व पर जंचेंगे।
इस स्टाइल में पैंट बनाने के लिए आपको समान रंग के नेट के कपड़े की आवश्यकता होगी। इस तस्वीर में इसकी लंबाई कम रखी गई है लेकिन आप अपने अनुसार इसकी लंबाई को अधिक भी कर सकती हैं।
साइड कर कुर्ती पर इस स्टाइल की पैंट अच्छी भी लगेगी और इसका यह अंदाज दिखाई भी देगा। इसमें नीचे की ओर लेस का प्रयोग कर इसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया गया है।
कुछ सूट ऐसे होते हैं जिन्हें हम सिर्फ खास अवसर पर पहनना पसंद करते हैं। और ऐसे सूट के लिए आप को यह मोती लगी हुई पैंट को बनवाना चाहिए।
आप की कुर्ती से पैंट का मेल बैठाने का यह एक लाजवाब तरीका है। कुर्ती के रंग के मोती पसंद कीजिए और सफ़ेद रंग पर उसे लगा दीजिये। तैयार है आपकी मोती वर्क स्टाइल में सिगरेट पैंट।
आधुनिक और स्टायलिश पैंट का यह डिज़ाइन उनके लिए है जिन्हें ज्यादा कारीगरी पसंद नहीं आती। इस तरह के सिम्पल डिज़ाइन से भी आप अपनी सिगरेट पैंट को सुंदर बना सकती हैं।
आगे की ओर छोटा सा कट किस तरह से पैंट के पूरे डिज़ाइन को बदल देता है। इस पैंट की जोड़ी कम लंबाई वाली घेरदार कुर्ती के साथ बहुत ही सुंदर दिखाई देगी।
इस पैंट को बनाने के लिए आप चाहें तो दो रंग या फिर सिर्फ एक रंग का भी प्रयोग कर सकती हैं। अपनी कुर्ती के रंग के अनुसार इस सलवार को बनाना ही उचित रहेगा।
वैसे तो आप यह डिज़ाइन सफ़ेद और किसी भी गहरे रंग को मिलाकर बना सकती हैं लेकिन सफ़ेद और नीले रंग की जोड़ी आकर्षक लगेगी।
रंग बिरंगी कढ़ाई और चैन का यह मेल सुंदर भी है और स्टायलिश भी। वेस्टर्न स्टाइल की कुर्तियों पर इस तरह की पैंट बहुत अच्छी लगेगी।
इस एक पैंट स्टाइल में आपको दो तरह की डिज़ाइन देखने को मिलेगी।
एंकल लेंथ तक की सलवार के बाद अब इस तरह की सलवार को भी पहना जाने लगा है।
कम लंबाई में एक और बेहद ही शानदार डिज़ाइन। आधुनिक शैली में सलवार सूट पहनने का यह सुंदर तरीका है।
तीन लेयर में गोटा पट्टी के प्रयोग ने इस सलवार की चमक को दुगना कर दिया है।
इस तरीके से पैंट बनवाने के दो फायदे हैं। पहला यह दिखने में बेहद स्टायलिश लगती है और दूसरा यह कि इसकी लंबाई को आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Wow
So nice i like it
Hi
Very beautiful
Accha h bahut
Hamko bhi chikha(traning) de do
सुंदर
Sigret pant kyu h iska naam jab ki ek normal designer pant bhi aise hi hoti h
Ati sunder
Awesome
जवाब नही,,सब डिजाइन लाजवाब हैं