सलवार सूट सिर्फ हमारे दैनिक जीवन का पहनावा नहीं है। बल्कि इसे हम अक्सर खास अवसरों पर भी पहनते हैं। स्टाइलिश दिखाई देने के संग ही इस परिधान में हम लंबे समय तक आरामदायक महसूस कर सकते हैं। यहीं वजह है कि युवतियों में सलवार सूट की पूछ-परख ज्यादा रहती है। आजकल तो फैशन के अनुसार सलवार सूट के पारंपरिक पहनावे में थोड़ा सा फेरबदल कर आपको एक बेहतरीन और नए डिज़ाइन का सलवार सूट मिल जाता है।
तो चलिए फिर आप आपको कुछ ऐसे ही 15 नवीन और स्टाइलिश सलवार सूट के डिज़ाइन दिखाएंगे।
1. Mustard Salwar Suit
प्लेन फ़ैब्रिक पर कारीगरी सबसे ज्यादा अच्छी दिखाई देती है। इस मस्टर्ड कुर्ती का असली आकर्षण इसकी नेकलाइन के पास बना हुआ सुंदर डिज़ाइन ही है। प्लेन कुर्ती को मैच करने के लिए प्रिंटेड फ़ैब्रिक सलवार का इस्तेमाल किया है। कंप्लीट लूक के लिए आपको एक दुपट्टा भी मिल रहा है।
2. Straight Kurti And Pleated Salwar
इस सुंदर से सलवार और कुर्ती के सेट में आपको कुर्ती और सलवार दोनों ही स्टाइलिश दिखाई देंगे। कुर्ती का मुख्य आकर्षण उसकी नेकलाइन और आस्तीन डिज़ाइन है। वहीं सलवार को स्ट्रेट कट में रखकर नीचे से घेरदार प्लीट्स दी गई है।
3. Beautiful Red Salwar Suit Set
लाल रंग के सम्मोहन से बचना जरा मुश्किल ही है। इसलिए अगर आप भी अपने लिए एक लाल रंग के सलवार सूट को बनवाने वाली है तो आपको इस डिज़ाइन को एक मौका जरूर देना चाहिए। इसमें नेकलाइन और आस्तीन पर मोती वर्क किया हुआ है। प्लेन फ़ैब्रिक के संग नेट पैच वर्क मनमोहक लग रहा है।
4. Front Slit Kurti And Straight Pant Salwar
ये सलवार सूट न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि मॉडर्न डिज़ाइन वाला भी है। अगर आपकी उम्र 22 से लेकर 32 वर्ष के बीच है तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। सामने की ओर से कुर्ती को बड़ा सा कट दिया हुआ है। इस कट के कारण आपकी कारीगरी वाली सलवार छिपी रहने के बजाए सामने की ओर से दिखाई देती है।
5. Lemon Yellow Suit
किसी प्लेन कपड़े को लेकर अगर आपको एक डिज़ाइनर सूट बनवाना हो तो आप ये डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसमें कुर्ती को लेस से सजाकर स्टाइलिश आकार दिया गया है। सलवार के लिए स्ट्रेट पैंट का डिज़ाइन चुना गया है। आप इस डिज़ाइन को अपने मनपसंद किसी भी गहरे रंग में बनवा सकती हैं।
6. Orchid Art Silk Suit
किसी सूट का आकर्षण उसका कलर कॉम्बिनेशन होता है तो किसी सूट का आकर्षक उसका डिज़ाइन होता है लेकिन हमारे इस अगले सूट डिज़ाइन में आपको कलर कॉम्बिनेशन और डिज़ाइन दोनों ही बहुत बेहतर मिलने वाले है। खूबसूरत कुर्ती के संग सलवार के बॉटम पर भी आपको कमाल का वर्क दिखाई देगा।
7. Printed Salwar Suit
प्रिंटेड फ़ैब्रिक से भी डिज़ाइनर सलवार सूट बनाया जा सकता है इस बात का सबसे बेहतरीन उदाहरण है यह डिज़ाइन। इसमें आपको केवल कुर्ती की आस्तीन को कट डिज़ाइन में बनवाना है। कुर्ती की आस्तीन से मैच करती हुई डिज़ाइन आपको सलवार के बॉटम पर भी दिखाई देगी।
8. Front Cut Kurti With Stylish Salwar
इस खूबसूरत सूट को बनवाने के लिए आप अपने किसी भी प्रिंटेड या कारीगरी वाले फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें कुर्ती को अंगरखा स्टाइल में बनाया गया है। अकसर सलवार के कमर के पास वाले हिस्से पर प्लीट्स दी जाती है लेकिन इस सलवार में आपको नीचे की ओर प्लीट्स दिखाई देंगी। संग ही बॉटम को भी प्रिंटेड पैच वर्क से सुंदर बनाया गया है।
9. Straight cut Kurti And Straight Cut Pant
भले ही आपको गणित की कक्षा में त्रिभुज पढ़ने में कोई रुचि नहीं रही होगी लेकिन इस सलवार सूट में बने हुए त्रिभुज आपको अपनी ओर जरूर आकर्षित करेंगे। इसमें सलवार और कुर्ती दोनों का कट त्रिभुज के आकार में ही रखा गया है। वहीं दुपट्टे पर भी आपको चारों ओर त्रिभुज आकार दिखाई देगा।
10. Pink Salwar Suit
इस मनमोहक सलवार सूट को बनवाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। बस कुर्ती को स्टैंड कॉलर में बावनाइए और आस्तीन और फ्रंट पर एक लटकती हुई लेस लगवा दीजिए। मॉडर्न लूक के लिए अपनी सलवार की लंबाई को थोड़ा कम दीजिए।
11. Blue Salwar Suit
इस खूबसूरत सलवार सूट को देखने के बाद शायद ही आपको कोई और सलवार सूट डिज़ाइन पसंद आए। कुर्ती की आस्तीन पर नेट फ़ैब्रिक से बना हुआ बेल डिज़ाइन अद्भुत है। सलवार को भी फ़ैन्सी लूक देने के लिए सामने की तरफ कट वर्क किया हुआ है।
12. Wine Salwar suit
स्टाइलिश वाइन कलर का यह सलवार सूट खास मौकों पर आपकी शान को दुगना कर सकता है। नेट फ़ैब्रिक पर बना हुआ रेशमी कारीगरी का डिज़ाइन मनभावन है। इसमें सिर्फ कुर्ती के फ्रंट और बैक पर लाइनिंग कपड़े का इस्तेमाल किया हुआ है, आस्तीन को बिना लाइनिग के बनाकर इसका आकर्षण और भी अधिक हो गया है।
13. Short Round Kurti And Straight Pant Salwar
सिम्पल फ़ैब्रिक से अगर एक सुंदर सा सलवार सूट बनवाना हो तो ये डिज़ाइन आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प साबित होगा। इसमें कुर्ती को शॉर्ट लेंथ में बनवाना गया है। इसकी नेकलाइन को देखने के बाद शायद ही कोई महिला इसे पहनने से मना कर पाएगी। स्ट्रेट कट सलवार इसके लूक में चार चाँद लगा रही है।
14. Short Round Kurti And Tulip Salwar
ट्यूलिप सलवार के संग राउंड कुर्ती वाला यह सलवार सूट आप जहां भी पहन कर जाएंगी अपनी तारीफ ही पाएँगी। किसी भी प्लेन फ़ैब्रिक के संग एक सुंदर सी लेस का प्रयोग कर आप इस डिज़ाइन को अपने नजदीकी दर्जी से बनवा सकती हैं।
15. Onion Pink Anarkali Suit
स्टाइलिश सलवार सूट की बात हो और अनारकली सूट का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। गुलाबी रंग का यह खूबसूरत शेड और इस कुर्ती का डिज़ाइन आपका मनमोह लेगा। इसके संग मिलने वाले दुपट्टे का रंग-संयोजन भी बेहद ही आकर्षक है।
प्रातिक्रिया दे