ब्लाउज़ की आस्तीन का ब्लाउज़ के लूक को बनाने में और बिगाड़ने में पूरा योगदान होता है। फैशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसका ब्लाउज़ मॉडर्न डिज़ाइन में दिखाई दें। ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक देने का सबसे आसान तरीका है उसकी आस्तीन को फैशनेबल बना दिया जाए। इसलिए आज हम आपको ब्लाउज़ की स्लीव के 15 ऐसे डिज़ाइन दिखेंगे जिन्हें देखकर ही आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा।
इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको शोल्डर कट और बलून स्लीव दोनों तरह का लूक मिलेगा। अपनी सिम्पल प्लेन साड़ी के लूक में ग्लैमर जोड़ना हो तो आपको इस तरह की स्लीव डिज़ाइन से गहरी दोस्ती कर लेनी चाहिए।
अपनी ओर्गेंजा साड़ी के ब्लाउज़ को अधिक सुंदर बनाने के लिए आप इस शॉर्ट पफ स्लीव का सहारा लीजिए। यहाँ आपको साड़ी की आस्तीन के अंत में एक ब्रॉड बॉर्डर लगाने की जरूरत होगी। इस तरह से आपकी साड़ी और अधिक स्टाइलिश दिखाइ देगी।
हाफ लेंथ में पफ स्लीव का यह डिज़ाइन नया भी है और आकर्षक भी। आर्ट सिल्क, सिल्क और सेटिन फ़ैब्रिक की मदद से आप इस तरह की स्लीव आराम से बनवा सकती हैं। स्लीव के टॉप एंड पर आप फूलों की एक लेस लगवा लें यह लूक और भी सुंदर लगेगा।
बेल स्लीव का ऐसा सुंदर डिज़ाइन आपने शायद ही पहने देखा होगा। इस आस्तीन डिज़ाइन की खास बात तो यह है कि इसे किसी भी सिम्पल फ़ैब्रिक से बनाया जा सकता है। इसमें आपको कुछ भी एक्सट्रा नहीं जोड़ना है।
चेक्स पैटर्न वाली इस आस्तीन को बनाने के लिए भले ही आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत लगेगी लेकिन यकीन मानिए इस मेहनत का फल आपको जरूरत से ज्यादा मीठा मिलेगा। खासकर अपनी प्लेन साड़ी के संग ब्लाउज़ बनवाते वक़्त इस डिज़ाइन का उपयोग किया जाना चाहिए।
अपनी पारंपरिक साड़ी को फन लूक देने के लिए ये थ्री लेयर वाली बेल स्लीव एकदम पर्फेक्ट है। अगर आपके हाथों का हिस्सा थोड़ा सा अधिक भारी है तो आपको यह स्लीव उस हिस्से को कवर करने में भी मदद करेगी।
इस शॉर्ट फ्रील स्लीव डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको चाहिए एक कॉटन फ़ैब्रिक और ब्रॉड कारीगरी वाली बॉर्डर। बॉर्डर के बाद भी इस पर फ्रील लग जाने से इसकी सुंदर दो गुणी हो गई। रेशमी साड़ियों के संग ब्लाउज़ बनवाते हुए इस स्लीव डिज़ाइन को प्राथमिकता दी जा सकती है।
कट और पैच वर्क कोई नया नहीं है लेकिन इस वर्क को नए ढंग से करने का तरीका आपको इस आस्तीन डिज़ाइन में देखने को मिलेगा। लेस वर्क होने के कारण यह आस्तीन आपको फ़ैन्सी लूक देने में मदद करेगी।
प्रिंटेड साड़ियों के संग बटरफ्लाई स्लीव डिज़ाइन बेहद खास दिखाई देती है। अगर आप अपना गेटअप मॉडर्न और स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो यह स्लीव डिज़ाइन आपके इस काम को आसानी से कर देगी।
लटकन का काम सिर्फ लहंगे की या ब्लाउज़ की डोरी में नहीं बल्कि ब्लाउज़ की आस्तीन में भी बेहद प्यारा लगता है। अगर यकीन न हो तो आप खुद ही इस आस्तीन को देख लीजिए कि कैसे इस लटकन ने इस आस्तीन की शोभा बढ़ा दी है।
कट वर्क डिज़ाइन में यह फ्लोरल पैटर्न का बहुत ही सुंदर नमूना है। इस डिज़ाइन में आप अपनी आस्तीन की लंबाई को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं। इसे फूल स्लीव में भी बनाया जा सकता है।
सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक से बनाई गई बलून स्लीव डिज़ाइन आपको क्यूट लूक देने में मदद करेगी। अपने साड़ी के रंग के अनुसार आप अपनी इस आस्तीन के रंग में बदलाव कर सकती हैं।
आस्तीन में प्लीट्स को बनवाने का यह भी एक अनोखा तरीका है। इसमें सभी प्लीट्स को बीच में इकठ्ठा किया जाता है। यह डिज़ाइन सॉफ्ट फ़ैब्रिक से बनाए जाने पर अधिक सुंदर दिखाई देता है।
गुलाब की सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। ठीक वैसे ही गुलाब के आकार में बनी हुई यह आस्तीन डिज़ाइन किसी को भी आपकी ओर आकर्षित कर सकती हैं। सेटिन फ़ैब्रिक लीजिए और ट्राय कीजिए ये न्यू आस्तीन डिज़ाइन।
तीन चौथाई लंबाई में बनाई गई इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको कट वर्क भी दिखाई देगा और नीचे बेल स्लीव भी मिलेगी। फूल पैसा वसूल इस डिज़ाइन वाली आस्तीन को आप अपने स्पेशल ब्लाउज़ के संग बनवा सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…