साड़ी भले ही पुरानी हो लेकिन अगर आपका ब्लाउज़ लेटैस्ट होगा तो आपका लूक सबसे बेस्ट ही दिखाई देगा। और आप अपने लिए एक ऐसे ब्लाउज़ की तलाश में हैं जो लेटैस्ट डिज़ाइन वाला हो और साड़ी के संग पहना जा सकें तो आप इस लेख को जरा गौर से पढ़िये और देखिएगा। क्योंकि यहाँ हम आपके लिए लाएँ हैं साड़ी के संग पहनने के लिए ब्लाउज़ के 15 लेटेस्ट डिज़ाइन।
ये ब्लाउज़ आपकी साड़ी को सबसे बढ़िया लूक देंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन डिज़ाइन में से किसी एक का चुनाव कर सकती हैं।
पीले रंग के इस शेड का क्या कहना! इस रंग में आपको सोने जैसी चमक दिखाई देगी। ब्लाउज़ को वी नेक लाइन देकर गले के आस-पास सुंदर कारीगरी की गई है। ब्लाउज़ का आस्तीन डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है जिसे आधे सिल्क और आधे सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बनाया गया है।
इस बेल्ट वाले ब्लैक ब्लाउज़ को आप किसी भी तरह की साड़ी के संग स्टाइल कर सकती हैं। नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग कर इसकी आस्तीन को बनाया गया है जिसे ऊपर की ओर बलून आकार में रखा है। आप चाहें तो इस आस्तीन की लंबाई को अपने अनुसार कम करवा सकती हैं।
कंजीरवरम या अन्य सिल्क की साड़ियों के संग आपको एक ऐसा पफ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए। आस्तीन के नीचे की ओर किया हुआ मोती वर्क और लेस डिज़ाइन इस ब्लाउज़ को शाही लूक दे रहा है।
हाफ स्लीव वाला यह ब्लाउज़ डिज़ाइन भी बेहद ही खास है। क्योंकि इसका नेक गोल होते हुए भी हाइ नेक स्टाइल में बनाया गया है। फ्रंट के बटन इसे पहनने में और भी ज्यादा आरामदायक बनाते हैं।
आपकी सिम्पल साड़ी, हाफ साड़ी या फिर डिज़ाइनर साड़ी के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ चुनिए। क्योंकि इस ब्लाउज़ में एक नहीं बल्कि दो बेहद ही सुंदर रंगों का प्रयोग हुआ है। राउंड नेक लाइन रखते हुए गले के आसपास इसमें एक छोटा सा कट दिया गया है।
अगर आप मॉडर्न स्टाइल में ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं तो यह ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ आपको जरूर ट्राय करना चाहिए। अगली किती पार्टी में जब इस तरह का ब्लाउज़ पहनकर जाएंगी तो सबकी निगाहें आपकी ओर ही थम जाएंगी।
वी नेक ब्लाउज़ को स्टाइलिश बनाने का यह तरीका भी बेहद ही शानदार है। छोटे-छोटे त्रिभुज से बनी हुई लेस से सजी इसकी नेकलाइन और आस्तीन इस ब्लाउज़ को गज़ब का लूक दे रही है। फ्लोरल प्रिंट में बने होने के कारण इसका आकर्षक दो गुना हो गया है।
इस नेवी ब्लाउज़ की नेकलाइन से लेकर आस्तीन के डिज़ाइन तक सबकुछ ही बेहद अद्भुत है। दोनों आस्तीन के नीचे सफ़ेद मोतियों को सजाया गया है। चौकोर नेकलाइन के आस पास छोटे-छोटे फूलों की रेशमी धागों से की हुई कारीगरी इस ब्लाउज़ को अधिक मनमोहक बना रही है।
ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बने हुए गुलाबी ब्लाउज़ आपकी विभिन्न साड़ियों के संग काम आ सकते हैं। ब्लाउज़ के पीछे बना हुआ डोरी वर्क इस ब्लाउज़ को सबसे स्पेशल लूक दे रहा है। अप इसे अपनी प्रिंटेड और कारीगरी वाली दोनों तरह की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
नेवी ब्लू रंग में बने हुए ब्लाउज़ पर छोटे-छोटे सुनहरे फूल बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। वही इसकी आस्तीन को अलग आकार और अलग फ़ैब्रिक द्वारा बनाया गया है। ब्लाउज़ का नेक न ज्यादा डीप है न ही ज्यादा छोटा, एकदम पर्फेक्ट है।
बोट नेक वाले ब्लाउज़ तो अपने ढेर सारे देखे होंगे लेकिन इस तरह का स्टाइलिश ब्लाउज़ शायद ही पहले कभी देखा होगा। इस एक ब्लाउज़ में आगे बोट नेक तो पीछे वी नेकलाइन बनाई हुई है। ब्लाउज़ के अंत में लगी हुई नॉट इसे अधिक प्यारा बना रही है।
साड़ी में ब्लाउज़ का पीछे का हिस्सा 100% दिखाई देता है। इसलिए अगर आप ब्लाउज़ को आगे से सिम्पल रख कर पीछे से स्टाइलिश बना देती हैं तो इससे आपके साड़ी का लूक और खास हो जाता है।
राउंड नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ सिर्फ पार्टी वियर साड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि ऑफिस वियर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कॉटन की साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ और भी अधिक सुंदर दिखाई देगा।
हाइ नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपकी सिम्पल से सिम्पल साड़ी को भी आकर्षक लूक देगा। हाइ नेक होने के संग इस ब्लाउज़ में राउंड नेक लूक भी दिखाई देगा। सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक लगा होने के कारण यह अधिक स्टाइलिश दिखाई दे रहा है।
फूलों की सुंदर कारीगरी से सजा हुआ यह ब्लाउज़ रेशमी, जोर्जेट और कॉटन साड़ी के संग बेहद ही सुंदर दिखाई देगा। इसका डीप नेक आपको बोल्ड लूक देगा। ब्लाउज़ की आस्तीन को भी उसी फ़ैब्रिक द्वारा बनाया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…