Fashion & Lifestyle

साड़ी संग पहनने के लिए ब्लाउज़ के 15 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिजाइन

साड़ी भले ही पुरानी हो लेकिन अगर आपका ब्लाउज़ लेटैस्ट होगा तो आपका लूक सबसे बेस्ट ही दिखाई देगा। और आप अपने लिए एक ऐसे ब्लाउज़ की तलाश में हैं जो लेटैस्ट डिज़ाइन वाला हो और साड़ी के संग पहना जा सकें तो आप इस लेख को जरा गौर से पढ़िये और देखिएगा। क्योंकि यहाँ हम आपके लिए लाएँ हैं साड़ी के संग पहनने के लिए ब्लाउज़ के 15 लेटेस्ट डिज़ाइन।

ये ब्लाउज़ आपकी साड़ी को सबसे बढ़िया लूक देंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन डिज़ाइन में से किसी एक का चुनाव कर सकती हैं।

1. Mustard Blouse Design

पीले रंग के इस शेड का क्या कहना! इस रंग में आपको सोने जैसी चमक दिखाई देगी। ब्लाउज़ को वी नेक लाइन देकर गले के आस-पास सुंदर कारीगरी की गई है। ब्लाउज़ का आस्तीन डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है जिसे आधे सिल्क और आधे सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Black Net Blouse Design

इस बेल्ट वाले ब्लैक ब्लाउज़ को आप किसी भी तरह की साड़ी के संग स्टाइल कर सकती हैं। नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग कर इसकी आस्तीन को बनाया गया है जिसे ऊपर की ओर बलून आकार में रखा है। आप चाहें तो इस आस्तीन की लंबाई को अपने अनुसार कम करवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. White Puff Blouse Design

कंजीरवरम या अन्य सिल्क की साड़ियों के संग आपको एक ऐसा पफ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए। आस्तीन के नीचे की ओर किया हुआ मोती वर्क और लेस डिज़ाइन इस ब्लाउज़ को शाही लूक दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Half Sleeves Yellow Blouse Design

हाफ स्लीव वाला यह ब्लाउज़ डिज़ाइन भी बेहद ही खास है। क्योंकि इसका नेक गोल होते हुए भी हाइ नेक स्टाइल में बनाया गया है। फ्रंट के बटन इसे पहनने में और भी ज्यादा आरामदायक बनाते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Yellow And Green Blouse Design

आपकी सिम्पल साड़ी, हाफ साड़ी या फिर डिज़ाइनर साड़ी के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ चुनिए। क्योंकि इस ब्लाउज़ में एक नहीं बल्कि दो बेहद ही सुंदर रंगों का प्रयोग हुआ है। राउंड नेक लाइन रखते हुए गले के आसपास इसमें एक छोटा सा कट दिया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Off Shoulder Orange Blouse Design

अगर आप मॉडर्न स्टाइल में ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं तो यह ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ आपको जरूर ट्राय करना चाहिए। अगली किती पार्टी में जब इस तरह का ब्लाउज़ पहनकर जाएंगी तो सबकी निगाहें आपकी ओर ही थम जाएंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. V Neck Brown Blouse Design

वी नेक ब्लाउज़ को स्टाइलिश बनाने का यह तरीका भी बेहद ही शानदार है। छोटे-छोटे त्रिभुज से बनी हुई लेस से सजी इसकी नेकलाइन और आस्तीन इस ब्लाउज़ को गज़ब का लूक दे रही है। फ्लोरल प्रिंट में बने होने के कारण इसका आकर्षक दो गुना हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Navy Blue Blouse Design

इस नेवी ब्लाउज़ की नेकलाइन से लेकर आस्तीन के डिज़ाइन तक सबकुछ ही बेहद अद्भुत है। दोनों आस्तीन के नीचे सफ़ेद मोतियों को सजाया गया है। चौकोर नेकलाइन के आस पास छोटे-छोटे फूलों की रेशमी धागों से की हुई कारीगरी इस ब्लाउज़ को अधिक मनमोहक बना रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Pink Blouse Design

ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बने हुए गुलाबी ब्लाउज़ आपकी विभिन्न साड़ियों के संग काम आ सकते हैं। ब्लाउज़ के पीछे बना हुआ डोरी वर्क इस ब्लाउज़ को सबसे स्पेशल लूक दे रहा है। अप इसे अपनी प्रिंटेड और कारीगरी वाली दोनों तरह की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Woven Navy Blue Blouse

नेवी ब्लू रंग में बने हुए ब्लाउज़ पर छोटे-छोटे सुनहरे फूल बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। वही इसकी आस्तीन को अलग आकार और अलग फ़ैब्रिक द्वारा बनाया गया है। ब्लाउज़ का नेक न ज्यादा डीप है न ही ज्यादा छोटा, एकदम पर्फेक्ट है।

ajio.comपर उपलब्ध

11. Boat Neck Blouse

बोट नेक वाले ब्लाउज़ तो अपने ढेर सारे देखे होंगे लेकिन इस तरह का स्टाइलिश ब्लाउज़ शायद ही पहले कभी देखा होगा। इस एक ब्लाउज़ में आगे बोट नेक तो पीछे वी नेकलाइन बनाई हुई है। ब्लाउज़ के अंत में लगी हुई नॉट इसे अधिक प्यारा बना रही है।

ethnovogue.comपर उपलब्ध

12. Knot Style Blouse Design

साड़ी में ब्लाउज़ का पीछे का हिस्सा 100% दिखाई देता है। इसलिए अगर आप ब्लाउज़ को आगे से सिम्पल रख कर पीछे से स्टाइलिश बना देती हैं तो इससे आपके साड़ी का लूक और खास हो जाता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Round Neck Grey Blouse

राउंड नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ सिर्फ पार्टी वियर साड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि ऑफिस वियर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कॉटन की साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ और भी अधिक सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. High Neck Red Blouse

हाइ नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपकी सिम्पल से सिम्पल साड़ी को भी आकर्षक लूक देगा। हाइ नेक होने के संग इस ब्लाउज़ में राउंड नेक लूक भी दिखाई देगा। सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक लगा होने के कारण यह अधिक स्टाइलिश दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Deep Neck Purple Blouse Design

फूलों की सुंदर कारीगरी से सजा हुआ यह ब्लाउज़ रेशमी, जोर्जेट और कॉटन साड़ी के संग बेहद ही सुंदर दिखाई देगा। इसका डीप नेक आपको बोल्ड लूक देगा। ब्लाउज़ की आस्तीन को भी उसी फ़ैब्रिक द्वारा बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago