Fashion & Lifestyle

राउंड नेक स्टाइल में 15 बेहद खूबसूरत ब्लाउज़ के डिजाइन

गोल आकार के ब्लाउज़ को अधिकतर महिलाएं डेली वियर में पहनने के लिए इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि उन्हें शायद ये भ्रम है कि गोल गले के ब्लाउज़ डिज़ाइनर साड़ियों के संग उतने सुंदर नहीं दिखाई देंगे। लेकिन आज हम आपके इसी भ्रम को तोड़ने वाले हैं। आज यहाँ देखिए राउंड नेक स्टाइल में बने नुए 15 बेहद ही आकर्षक और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन को आपकी सिम्पल और डिज़ाइनर दोनों साड़ियों के संग पहने जा सकते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इन ब्लाउज़ को देखने के बाद आप भी अपने लिए एक राउंड नेक ब्लाउज़ जरूर बनवाएंगी।

1. Round Neck Cotton Embroidered Blouse

सफ़ेद रंग और रंग-बिरंगे रेशमी धागों की कारीगरी से इस सुंदर से ब्लाउज़ को तैयार किया गया है। इसके आस्तीन पर बेहद ही सुंदर फूल की आकृति बनाई गई है। आपकी लाल, पीली, हरी और नीली साड़ी के संग ये ब्लाउज़ खूबसूरत दिखाई देगा।

2. Raw Silk Round Neck Blouse

रेशमी फ़ैब्रिक से बना यह ब्लाउज़ पहनने में जितना आरामदायक है देखने में उतना ही खूबसूरत है। गले में लगी हुई चौड़ी सुनहरी लेस इस ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक दे रही है। इसकी आस्तीन पर भी आपको खूबसूरत और डिज़ाइनर ब्रॉड लेस वर्क देखने को मिल जाएगा।

3. Purple Round Neck Blouse

क्रीम, ऑफ व्हाइट या सुनहरे रंग की साड़ी के संग ये पर्पल रंग का ब्लाउज़ खूब जमेगा। काजल अग्रवाल द्वारा पहने गए इस सुंदर से ब्लाउज़ का मुख्य आकर्षण इसके नेकलाइन पर बनी हुई कारीगरी है। इसके आस्तीन पर भी आपको बूटी वर्क दिखाई देगा।

4. Red Round Neck Blouse Design

इस लाल रंग के राउंड नेक ब्लाउज़ के गले को आगे से थोड़ा छोटा रखा गया है। आम ब्लाउज़ से हटकर इस ब्लाउज़ की लंबाई भी थोड़ी सी अधिक ही है। ऐसा करने से ब्लाउज़ के पीछे की ओर बेहद ही सुंदर डिज़ाइन बन पाया है। आप अपनी बांधनी या सिल्क की साड़ी के संग इस प्रकार के ब्लाउज़ डिज़ाइन को अवश्य ही ट्राय कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Dark Green Round Neck Blouse

हरे रंग का यह शेड किसी भी स्किन टोन पर खूबसूरत दिखाई देता है। गोल गले में बने हुए इस ब्लाउज़ के सामने की ओर बेहद ही बारीकी से सुंदर कारीगरी की हुई है। साड़ी से मेल करती हुई गोल्डन लेस लगी होने के कारण इस ब्लाउज़ का आकर्षण अधिक बढ़ गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Pink Embroidered Round Neck Blouse

प्राची देसाई द्वारा पहने गए इस ब्लाउज़ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। खूबसूरत डिज़ाइन, शानदार रंग और आकर्षक कारीगरी। इन तीनों चीजों का एक ही ब्लाउज़ में मिला जान आश्चर्यजनक है। इसे आप चाहें तो गुलाबी साड़ी के संग या किसी गहरे रंग की विपरीत साड़ी के संग भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Light shade Round Neck Blouse

काले रंग की साड़ी के संग यह प्रिंसेस कट ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत दिखाई देने वाला है। इस पूरे ब्लाउज़ पर आपको सिर्फ आस्तीन में और ब्लाउज़ के अंत में लेस लगी हुई दिखाई देगी। सिम्पल फ़ैब्रिक और लेस वर्क का यह संतुलित लूक आपको डिज़ाइनर रूप देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Royal Blue Round Neck Blouse

अगर आप किसी खास अवसर के लिए एक स्पेशल ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो हम आपको यह ब्लाउज़ देखने की सलाह जरूर देंगे। क्योंकि इसका न सिर्फ कलर कॉम्बिनेशन बल्कि डिज़ाइन भी बेहद ही प्यारा है। इस ब्लाउज़ को आप विभिन्न रंग की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Round Neck + High Neck Blouse

इस मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन में गोल गले के ब्लाउज़ को एक नया ट्विस्ट दिया गया है। इस एक ब्लाउज़ में आपको राउंड नेक और हाइ नेक दोनों का लूक मिलने वाला है। एक दाम में आपके यहाँ दो काम हो जाएंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Rani Pink Round Neck Blouse

गुलाबी रंग के इस शेड को शायद ही कोई महिला पहनने से इंकार करेगी। इस रंग का अपना ही अलग आकर्षण है। और फिर इस ब्लाउज़ में आपको शानदार फूलों की कारीगरी देखने को मिलेगी। इसकी आस्तीन पर भी कारीगरी को कट वर्क स्टाइल से किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Keyhole Round Neck Blouse Design

इस ब्लाउज़ को राउंड नेक डिज़ाइन देकर की होल स्टाइल में बनाया गया है। अगर आपको मॉडर्न डिज़ाइन ब्लाउज़ पहनना पसंद है तो आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। इस डिज़ाइन को आप प्लेन फ़ैब्रिक से भी बना सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Purple Round Neck Blouse

गोल गला और शॉर्ट स्लीव में बना हुआ ये ब्लाउज़ पर्पल रंग में बनाया गया है। आमतौर पर आपने गहरे रंगों पर हल्के रंग से कारीगरी की हुई देखि होगी, लेकिन इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको ब्लैक रेशमी धागों से सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Shoulder Cut Round Neck Blouse

लेटैस्ट स्टाइल ब्लाउज़ का यह एक बहतरीन उदाहरण है। इस ब्लाउज़ में नेक को राउंड शेप में बनाया गया है। गले के आस-पास दो सुंदर कट दिए हुए है। आप चाहें तो इस ब्लाउज़ में अपनी अनुसार स्लीव भी लगवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Fancy Party Wear Round Neck Blouse Design

फ़ैन्सी और पार्टी वियर ब्लाउज़ के लिए अगर आप किसी सुंदर से ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो यह डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आएगा। सिक्वीन वर्क साड़ी के संग आप इस तरह का ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Round Neck Mirror Work Blouse Design

शाम की पार्टी में अगर जगमगाना हो तो आप इस तरह के ब्लाउज़ को एक मौका जरूर दीजिए। इसका न सिर्फ फ्रंट पैटर्न बल्कि आस्तीन डिज़ाइन भी शानदार है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप साड़ी के अलावा लहंगे के संग भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago