गोल आकार के ब्लाउज़ को अधिकतर महिलाएं डेली वियर में पहनने के लिए इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि उन्हें शायद ये भ्रम है कि गोल गले के ब्लाउज़ डिज़ाइनर साड़ियों के संग उतने सुंदर नहीं दिखाई देंगे। लेकिन आज हम आपके इसी भ्रम को तोड़ने वाले हैं। आज यहाँ देखिए राउंड नेक स्टाइल में बने नुए 15 बेहद ही आकर्षक और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन को आपकी सिम्पल और डिज़ाइनर दोनों साड़ियों के संग पहने जा सकते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इन ब्लाउज़ को देखने के बाद आप भी अपने लिए एक राउंड नेक ब्लाउज़ जरूर बनवाएंगी।
सफ़ेद रंग और रंग-बिरंगे रेशमी धागों की कारीगरी से इस सुंदर से ब्लाउज़ को तैयार किया गया है। इसके आस्तीन पर बेहद ही सुंदर फूल की आकृति बनाई गई है। आपकी लाल, पीली, हरी और नीली साड़ी के संग ये ब्लाउज़ खूबसूरत दिखाई देगा।
रेशमी फ़ैब्रिक से बना यह ब्लाउज़ पहनने में जितना आरामदायक है देखने में उतना ही खूबसूरत है। गले में लगी हुई चौड़ी सुनहरी लेस इस ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक दे रही है। इसकी आस्तीन पर भी आपको खूबसूरत और डिज़ाइनर ब्रॉड लेस वर्क देखने को मिल जाएगा।
क्रीम, ऑफ व्हाइट या सुनहरे रंग की साड़ी के संग ये पर्पल रंग का ब्लाउज़ खूब जमेगा। काजल अग्रवाल द्वारा पहने गए इस सुंदर से ब्लाउज़ का मुख्य आकर्षण इसके नेकलाइन पर बनी हुई कारीगरी है। इसके आस्तीन पर भी आपको बूटी वर्क दिखाई देगा।
इस लाल रंग के राउंड नेक ब्लाउज़ के गले को आगे से थोड़ा छोटा रखा गया है। आम ब्लाउज़ से हटकर इस ब्लाउज़ की लंबाई भी थोड़ी सी अधिक ही है। ऐसा करने से ब्लाउज़ के पीछे की ओर बेहद ही सुंदर डिज़ाइन बन पाया है। आप अपनी बांधनी या सिल्क की साड़ी के संग इस प्रकार के ब्लाउज़ डिज़ाइन को अवश्य ही ट्राय कर सकती हैं।
हरे रंग का यह शेड किसी भी स्किन टोन पर खूबसूरत दिखाई देता है। गोल गले में बने हुए इस ब्लाउज़ के सामने की ओर बेहद ही बारीकी से सुंदर कारीगरी की हुई है। साड़ी से मेल करती हुई गोल्डन लेस लगी होने के कारण इस ब्लाउज़ का आकर्षण अधिक बढ़ गया है।
प्राची देसाई द्वारा पहने गए इस ब्लाउज़ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। खूबसूरत डिज़ाइन, शानदार रंग और आकर्षक कारीगरी। इन तीनों चीजों का एक ही ब्लाउज़ में मिला जान आश्चर्यजनक है। इसे आप चाहें तो गुलाबी साड़ी के संग या किसी गहरे रंग की विपरीत साड़ी के संग भी पहन सकती हैं।
काले रंग की साड़ी के संग यह प्रिंसेस कट ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत दिखाई देने वाला है। इस पूरे ब्लाउज़ पर आपको सिर्फ आस्तीन में और ब्लाउज़ के अंत में लेस लगी हुई दिखाई देगी। सिम्पल फ़ैब्रिक और लेस वर्क का यह संतुलित लूक आपको डिज़ाइनर रूप देगा।
अगर आप किसी खास अवसर के लिए एक स्पेशल ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो हम आपको यह ब्लाउज़ देखने की सलाह जरूर देंगे। क्योंकि इसका न सिर्फ कलर कॉम्बिनेशन बल्कि डिज़ाइन भी बेहद ही प्यारा है। इस ब्लाउज़ को आप विभिन्न रंग की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
इस मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन में गोल गले के ब्लाउज़ को एक नया ट्विस्ट दिया गया है। इस एक ब्लाउज़ में आपको राउंड नेक और हाइ नेक दोनों का लूक मिलने वाला है। एक दाम में आपके यहाँ दो काम हो जाएंगे।
गुलाबी रंग के इस शेड को शायद ही कोई महिला पहनने से इंकार करेगी। इस रंग का अपना ही अलग आकर्षण है। और फिर इस ब्लाउज़ में आपको शानदार फूलों की कारीगरी देखने को मिलेगी। इसकी आस्तीन पर भी कारीगरी को कट वर्क स्टाइल से किया गया है।
इस ब्लाउज़ को राउंड नेक डिज़ाइन देकर की होल स्टाइल में बनाया गया है। अगर आपको मॉडर्न डिज़ाइन ब्लाउज़ पहनना पसंद है तो आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। इस डिज़ाइन को आप प्लेन फ़ैब्रिक से भी बना सकती हैं।
गोल गला और शॉर्ट स्लीव में बना हुआ ये ब्लाउज़ पर्पल रंग में बनाया गया है। आमतौर पर आपने गहरे रंगों पर हल्के रंग से कारीगरी की हुई देखि होगी, लेकिन इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको ब्लैक रेशमी धागों से सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी।
लेटैस्ट स्टाइल ब्लाउज़ का यह एक बहतरीन उदाहरण है। इस ब्लाउज़ में नेक को राउंड शेप में बनाया गया है। गले के आस-पास दो सुंदर कट दिए हुए है। आप चाहें तो इस ब्लाउज़ में अपनी अनुसार स्लीव भी लगवा सकती हैं।
फ़ैन्सी और पार्टी वियर ब्लाउज़ के लिए अगर आप किसी सुंदर से ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो यह डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आएगा। सिक्वीन वर्क साड़ी के संग आप इस तरह का ब्लाउज़ पहन सकती हैं।
शाम की पार्टी में अगर जगमगाना हो तो आप इस तरह के ब्लाउज़ को एक मौका जरूर दीजिए। इसका न सिर्फ फ्रंट पैटर्न बल्कि आस्तीन डिज़ाइन भी शानदार है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप साड़ी के अलावा लहंगे के संग भी पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…