गए वह दिन जब सिर्फ एक ही रंग की कुर्ती और दुपट्टे को महत्व दिया जाता था। अब तो मिक्स-मैच का जमाना है। रंगों के संग खेलने के लिए, अपने आप आप को न्यू लूक देने के लिए मानों आपके पास कैनवास है, जिसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार विभिन्न रंग भर सकती हैं। और जब आपके पास इतने बेहतरीन विकल्प मौजूद हो तब क्यों खुद को सिर्फ एक ही रंग तक सीमित रखा जाए।
आज देखिए रंग-बिरंगी कुर्ती और दुपट्टे के 15 बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन। इस रंगों की जोड़ी को देखकर आपका भी मन प्रफुल्लित हो जाएगा।
नारंगी एक बेहद ही ब्राइट रंग है, इसलिए इसके संग किसी दूसरे रंग का चुनाव बेहद ही सोच समझ कर करना पड़ता है। अगर आपको भी नारंगी रंग पसंद है तो आपको यह नारंगी कुर्ते और नीले दुपट्टे का सुंदर कॉम्बिनेशन जरूर देखना चाहिए।
आकाश के समान नीले रंग से बने हुए इस कुर्ते की खूबसूरती और आकर्षण को बढ़ावा देने के लिए इस गुलाबी दुपट्टे का निर्माण हुआ है। बनारसी फ़ैब्रिक से बना हुआ यह दुपट्टा आपको फ़ैन्सी लूक देने का काम करेगा।
लाल रंग के संग गुलाबी रंग का संगम इस दुपट्टे की शान और सुंदरता दोनों को बढ़ा रहा है। शिफॉन फ़ैब्रिक से बने होने के कारण इसका वजन बिलकुल किसी चिड़िया के पंख के समान है। इस दुपट्टे को पहन आप भी किसी पंछी की तरह पंख फैला कर आराम से उड़ सकती हैं।
पीले रंगे के संग हरा रंग तो खूब सुंदर दिखाई देता है लेकिन जब आपको एक दुपट्टे में हरे, पीले और नारंगी रंग का संगम मिल जाए तो यह संयोजन और अधिक शानदार बन जाता है। इस तरह के दुपट्टे आपको बांधनी डिज़ाइन में भी आसानी से मिल जाएँगे।
लाल रंग की कुर्ती के संग ये फ्लोरल सफ़ेद दुपट्टा खूब जंच रहा है। इस तरह का फ्लोरल दुपट्टा न सिर्फ आपकी लाल कुर्ती के संग, बल्कि नीली, गुलाबी, पीली और अन्य ऐसे ही गहरे रंग की कुर्तियों के संग काम आ सकता है।
गुलाबी कुर्ती का संग आकाशी दुपट्टा बखूबी निभा रहा है। अगर आप अपने जीवन और परिधान में नए रंग जोड़ने की कोशिश में लगी है तो आपको इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन अवशय ही ट्राय करना चाहिए।
घेरदार अनारकली कुर्ती के संग अगर शानदार गुलाबी दुपट्टा मिल जाए तो और एक महिला को क्या चाहिए! कुर्ता और दुपट्टा, दोनों जगह आपको सुनहरे रंग की बेहतरीन कारीगरी दिखाई देगी। इस कुर्ते और दुपट्टे का सृजन ही खास मौकों पर पहनने के लिए हुआ है।
लाल और काले रंग की सदबहार हिट जोड़ी को इस कॉम्बिनेशन में थोड़ा अधिक खूबसूरत बनाया गया है। काले रंग के दुपट्टे पर लगी हुई चारों ओर लाल रंग की यह बनारसी बॉर्डर, इस गेटअप को और अधिक सौम्य बना रही है।
कभी-कभी हमें हल्के रंगों से ऐसा प्यार हो जाता है कि हम अपने पारंपरिक लूक के लिए भी लाइट शेड कुर्तियों का चुनाव करते हैं। अगर ऐसा विचार आपके मन में भी है तो हम आपको यहाँ सलाह देंगे कि ऐसी कुर्ती के संग आप गहरे रंग के दुपट्टे का ही प्रयोग करें।
फ़ेस्टिव वियर या दिवाली लूक के लिए ये कुर्ती और दुपट्टे की जोड़ी एकदम पर्फेक्ट है। सिम्पल सा हाइ नेक में बना हुआ सुनहरा कुर्ता और उसके संग चमकीला बनारसी दुपट्टा, आपके आकर्षण में चार चाँद लगा देगा। कानों में पहनी हुई चाँद बलियाँ इस लूक को सम्पूर्ण बना रही है।
गुलाबी रंग की कुर्ती तो आपको हर महिला के पास आसानी से मिल जाएगी, और इस गुलाबी रंग की कुर्ती को अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप हरे रंग का प्रयोग करें। देखिये कैसे दो गहरे रंग आपस में एक-दूसरे से ऐसे मिल गए है जैसे यह बने ही एक दूजे के लिए थे।
ब्लू रंग के साथ अपने कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन देखें होंगे लेकिन एक बार आप यह नीले रंग की कुर्ती के संग पीले रंग के इस शेड का दुपट्टा पहन कर देखिए। यकीन मानिए इस कलर कॉम्बिनेशन को पहन कर आप जब भी बाहर जाएंगी तारीफ ही पाएँगी।
लाल रंग की स्ट्रेट कट कुर्ती और ग्रे रंग का यह दुपट्टा कमाल की जोड़ी बना रहा है। चाहें आपको अपने किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में जाना हो या फिर कोई त्यौहार के लिए स्पेशल लूक अपनाना हो, यह कुर्ती और दुपट्टा दोनों अवसरों के लिए ही श्रेष्ठ है।
अकसर लोग काले रंग की कुर्ती के संग काले दुपट्टे को या फिर लाल दुपट्टे को ओढ़ते हैं लेकिन एक बार आप इस तरह का नवीन कलर कॉम्बिनेशन ट्राय करके देखिए। काले रंग के संग हल्के गुलाबी रंग का यह दुपट्टा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगा।
सिम्पल पीले रंग के कुर्ते के संग बांधनी का यह डिज़ाइन बेहद ही प्यारा लग रहा है। इस घेरदार कुर्ती के संग आप मेचिंग कलर का पलाज्जो या फिर शरारा भी पहन सकती हैं। फ़ेस्टिव वियर के लिए ये कॉम्बिनेशन बेस्ट है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…