क्या किसी ब्लाउज़ की आस्तीन में बदलाव कर उसके पूरे रूप को बदला जा सकता है? जी हाँ, बिलकुल, कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन इस बात को पूरी तरह सिध्द कर देता है। आधुनिक ब्लाउज़ शैली का सबसे सुंदर नमूना है यह कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन। आज हम आपको इसी शैली के 15 खूबसूरत डिज़ाइन दिखाने वाले हैं। आप भी अपना अगला ब्लाउज़ सिलवाने से पहले इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को एक बार जरूर देख लीजिए।
1. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ में दिव्यांका त्रिपाठी का हॉट अंदाज
अपनी झालर वाली साड़ी के लिए दिव्यांका ने चुना है यह कोल्डर शोल्डर ब्लाउज़। चमकीले ब्लाउज़ का फैशन अब वापस आ चुका है और उसी अंदाज में आपको यह ब्लाउज़ दिखाई देगा।
2. कोल्ड शोल्डर कॉटन ब्लाउज़
अगर आपके पास एक ऐसा ही कढ़ाई वाला सूती ब्लाउज़ है तो आप उसे इस रूप में बनवाएँ। यह ब्लाउज़ जोर्जेट साड़ी पर बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।
3. प्रिंटेड कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़
शिफॉन साड़ी पर प्रिंटेड ब्लाउज़ आकर्षक लगते है। अगर आपके ब्लाउज़ पर भी कुछ इस प्रकार की नेक लाइन बनी हुई है तो यह डिज़ाइन आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा।
4. डबल कलर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
डबल कलर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन – कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ में अगर कुछ अनोखा आजमाना चाहती हैं तो आप ऐसा ब्लाउज़ सिलवाइए। यह आपकी साड़ी और लहंगा दोनों पर बहुत ही शानदार दिखाई देगा।
5. गोल गलें में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
रेशमी कपड़े में पारदर्शी कपड़े को जोड़ कर इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को तैयार किया गया है। वैसे तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन लहंगे पर बनवाया जाता है लेकिन आप साड़ी पर भी इस तरह का ब्लाउज़ आजमा सकती हैं।
6. रेशमी साड़ी के लिए कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
अपनी शादी और सगाई में रेशमी साड़ी पर आप इस तरह का एक ब्लाउज़ बनवाएँ।
7. छोटी आस्तीन में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
यह एक बहुत ही साधारण सा ब्लाउज़ डिज़ाइन है लेकिन आप जब इसे हैवी वर्क साड़ी पर पहनेंगी तब यह बहुत ही सुंदर दिखाई देगी।
8. काले कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ में देखिए अनीता हंसदानी का खूबसूरत रूप
नेट साड़ी पर काले रंग का ब्लाउज़ शानदार दिखाई देता है। इस तरीके से काले रंग का ब्लाउज़ बनवाकर आप उसे विभिन्न साड़ियों पर पहन सकती है।
9. लंबी आस्तीन में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
16 साल से लेकर 28 साल तक की युवतियों को यह डिज़ाइन सबसे ज्यादा पसंद आएगा। झालर वाली साड़ी पर इस ब्लाउज़ का तालमेल सुंदर लगेगा।
10. रॉयल ब्लू कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
चौकोर गले में पेश है कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस ब्लाउज़ की आस्तीन पर लहंगे से मेल खाती हुई कारीगरी की गई है।
11. बॉटल ग्रीन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
बेल आस्तीन में प्रस्तुत है यह ग्रीन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन। छोटी आस्तीन में यह एक अच्छा डिज़ाइन है।
12. वी नेक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
बैक नेक में वी शेप डिज़ाइन जबरदस्त दिखाई देते है। और उस पर कोल्ड शोल्डर आस्तीन हो तो यह और बेहतरीन दिखता है।
13. नेट कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
इस ब्लाउज़ में वह ताकत है कि जब आप इसे पहन कर कहीं जाएंगी तब सभी आपकी तरफ मूड-मूड कर देखेंगे।
14. लेस कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
एक साधारण साड़ी को इस प्रकार के ब्लाउज़ से खास बनाया जाता है। ब्रॉड लेस से आप अपना कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बनवाएँ और डिज़ाइनर ब्लाउज़ का लूक पाएँ।
15. ¾ आस्तीन में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
हल्के रंगों में आप कारीगरी कर अपने ब्लाउज़ को एक नया अवतार दीजिये। अपनी सहेली की शादी पर इस प्रकार का लहंगा चोली बनवाइए।
प्रातिक्रिया दे