नाव आकार या बोट नेक के ब्लाउज़ (boat neck blouse) कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। आप किसी भी प्रकार की साड़ी पर बोट नेक ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं। प्राचीन गोल गले से हटकर बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको आधुनिक लूक देते हैं। रेशमी साड़ियाँ हो, शिफॉन हो या फिर कॉटन साड़ी, बोट नेक डिज़ाइन ब्लाउज़ सभी साड़ियों पर मैच किए जा सकते हैं। तो आइए आज हम देखते हैं कुछ ऐसे ही एक से एक सुंदर बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन।
सरल लेकिन बेहद ही सुंदर डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह लाल बोट नेक डिज़ाइन ब्लाउज़। इस ब्लाउज़ पर आप अपनी डिज़ाइनर साड़ी भी पहन सकती हैं।
आपकी सूती साड़ी के लिए एक अच्छा प्रिंटेड ब्लाउज़ तो आपके पास होना ही चाहिए। और जब ब्लाउज़ बोट नेक लाइन में हो तब यह और भी बेहतर हो जाता है।
इस ब्लाउज़ की सुंदरता इसके गले की फ्रील डिज़ाइन है। यही शैली आपको इस ब्लाउज़ में पीछे की ओर भी देखने को मिलेगी।
अब देखिये एक बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन जिसमें पीछे की तरफ एक आकर्षक त्रिभुज आकार बनाया गया है। आप अपने कंफ़र्ट के अनुसार त्रिभुज को छोटा या बड़ा बनवा सकती हैं।
बोट नेक पर पफ़ स्लीव डिज़ाइन रेशमी साड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। सरल और सौम्य रेशमी साड़ी पर इस ब्लाउज़ का लूक बहुत अच्छा मिलेगा।
खूबसूरत सुनहरी कारीगरी इस डिज़ाइन की शान है। यह स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लहंगे और सौम्य, सरल साड़ियों पर बहुत जँचेगा।
आधुनिक शैली में प्रस्तुत है यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। हैव वर्क साड़ियों के लिए आप इस प्रकार के डिज़ाइन का चुनाव कर सकती हैं।
मनमोहक नारंगी रंग में प्रस्तुत है यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस तरह के डिज़ाइन न केवल रेशमी बल्कि शिफॉन और कॉटन साड़ियों पर भी बेहतरीन लगते हैं।
सरल और शालीन साड़ी पर यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत ही सुंदर दिखाई देगा। आप इसकी आस्तीन की लंबाई अपनी आवश्यकता के अनुसार तय कर सकती हैं। यह ब्लाउज लंबी बाजू वाली डिजाइन में भी बेहद सुंदर लगेगा।
ऐसा दो रंगों वाला बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आप किसी खास अवसर के लिए सिलवा सकती हैं। दो रंगों की साड़ी या साड़ी से विपरीत रंग का ब्लाउज़ होने पर या डिज़ाइन बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।
सुंदर कारीगरी और बेहतरीन डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन, जिसमें सामनी एक तरफ अंग्रेज़ी के ‘C’ अक्षर की आकृति वाला सुंदर कट दिया गया है। विवाह के लिए खास इस प्रकार के ब्लाउज़ का उपयोग किया जाता है।
यह मरून ब्लाउज़ अत्यंत ही सुंदर और सिम्पल तरीके से बनाया गया है। कढ़ाई किए हुए फूलों के कारण इस डिज़ाइन को एक नया अंदाज मिल रहा है ।
सूती ब्लाउज़ और नेट के प्रयोग से यह शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन तैयार हुआ है। यह काले रंग का ब्लाउज़ आपकी अधिकतर साड़ियों पर बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा। ब्लाउज के बॉर्डर एरिया में जो कलात्मक डिजाइनें, वो आप अपनी पसंद के अनुसार बनवा सकती हैं। इन डिज़ाइनों में आप अपनी किसी रूचि, जैसे कि संगीत या कोई वाद्य यंत्र या अन्य किसी भी रूचि की अभिव्यक्ति कर सकती हैं। या तो आप वैसा कोई फेब्रिक खरीद सकती हैं या आपकी रूचि अनुसार ब्लाउज फेब्रिक मिलना मुश्किल हो, तो किसी भी प्लेन कपड़े पर अपनी मनपसंद चीजों को आप कढ़ाई कर सकती हैं या करवा सकती हैं।
इस बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको नीचे की ओर एक बेहतरीन पैटर्न देखने को मिलेगा। आने वाली गर्मियों के लिए आप इस प्रकार का ब्लाउज़ बनवा लीजिए।
आधुनिक अंदाज में सूती ब्लाउज़ भी इतने आकर्षक लग सकते हैं। इसके फ्रंट डिज़ाइन के अलावा आपको इसके आस्तीन पर भी अलग स्टाइल देखने को मिलेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…