अगर ब्लाउज़ का कट सुंदर और पर्फेक्ट हो तो ब्लाउज़ का डिज़ाइन हमेशा सुंदर ही लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आज इन 15 स्टायलिश ब्लाउज़ नेक डिज़ाइन लेकर आई हूँ। मुझे आशा है कि इन डिज़ाइन को देखने के बाद आपका दिन भी इनकी तरह ही सुंदर बन जाएगा।
चलिये, अब ब्लाउज़ के गले के इन नए-नए डिज़ाइनों पर गौर फरमाइए। और इसमें से जो भी डिज़ाइन आपको पसंद आए उसे फटाफट अपने दर्जी मासटरजी से बनवा लें।
१. डीप कट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

अगर आप इसे ऐसा ही बनवा सकती हैं जैसा कि यह फोटो में दिखाई दे रहा है तो यह डिज़ाइन आप पर बहुत अच्छा लगेगा। यह डिज़ाइन सिल्क और जोर्जेट की साड़ी के साथ बहुत सुंदर दिखाई देगा।
२. ट्रायंगल नेक होल ब्लाउज़ डिज़ाइन

आप इस तरह कॉटन के कलरफूल ब्लाउज़ के साथ ट्रायंगल नेक होल डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।
३. मुड़ा हुआ कॉलर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

अगर आपको लंबी आस्तीन के ब्लाउज़ पहनना पसंद है तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कर सकती हैं। मुड़े हुए कॉलर के साथ इसे एक न्यू लूक मिल रहा है।
४. नेकलेस स्टाइल नेक डिज़ाइन

अगर आप अपनी साड़ी के लिए इस डिज़ाइन का ब्लाउज़ बनवाती हैं तो आपको अलग से नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
५. वी-कट कॉलर डिज़ाइन

यदि आप एक सिम्पल लेकिन थोड़ा अलग शैली का ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके लिए पर्फेक्ट रहेगा।
६. सिम्पल कॉलर ब्लाउज़ डिज़ाइन

कॉलर स्टाइल में सिम्पल शॉर्ट कॉलर नेक डिज़ाइन। यह डिज़ाइन पेंसिल प्रिंट वाले फ़ैब्रिक के लिए एकदम सही है।
७. बॉक्स पैटर्न नेक डिज़ाइन

कभी-कभी एकदम सिम्पल नेक डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत लगता है। खासकर ऐसे डिज़ाइन के साथ आपको अपने ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक का प्रिंट हमेशा डार्क कलर में लेना चाहिए।
८. बंद गले में बोट नेक डिज़ाइन

हाइ नेक बोट कट के साथ इसकी स्लीव पर लगा हुआ फ्रील इस डिज़ाइन को बहुत आकर्षक बना रहा है।
९. स्माल हार्ट नेक डिज़ाइन

भले ही सभी के पास एक दिल है लेकिन अगर आप यह ब्लाउज़ बनवाती हैं तो आपके पास दो दिल हो जाएंगे।
१०. प्लेट स्टाइल ब्लाउज़ नेक डिज़ाइन

हाइ नेक ब्लाउज़ में प्लेट स्टाइल फ्रील। इसे आप हर फ़ैब्रिक के साथ बना सकती हैं लेकिन कॉटन के साथ इसका लूक बहुत शानदार आता है।
११. बटन पैटर्न नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

बटन स्टाइल नेक डिज़ाइन आपकी सभी साड़ियों के साथ मैच करेगा।
१२. कॉलर स्टाइल बोट नेक डिज़ाइन

कॉलर स्टाइल में बोट डिज़ाइन नेक लाइन। कांजीवरम साड़ी के साथ यह डिज़ाइन बहुत सुंदर लगेगा।
१३. हाफ जैकट स्टाइल नेक डिज़ाइन

यह जैकेट स्टाइल डिज़ाइन काफी युनीक और अनोखा है। जैकेट के लिए इसमें आप केवल अलग प्रिंट ही नहीं बल्कि अलग फ़ैब्रिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
१४. शर्ट स्टाइल नेक डिज़ाइन

शर्ट पैटर्न को ब्लाउज़ लूक देने का यह ख्याल काफी अच्छा है। कामकाजी महिलाओं को यह अंदाज जरूर पसंद आएगा।
१५. अंगरखा पैटर्न ब्लाउज़ नेक डिज़ाइन

अगर आपको ठकुराइन या जमींदारनी जैसे दिखाई देना है तो आप इस पैटर्न को अवश्य ही ट्राय कीजिये।
Size 32