Most-Popular

ऑयली स्किन के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्रोडक्ट | 15 Best Makeup Products For Oily Skin

नारी सौंदर्य को श्रंगार की आवश्यकता नहीं होती है, यह प्राचीन काल के कवियों की कल्पना हुआ करती थी। लेकिन भागदौड़ और प्रदूषण से भरी लाइफस्टाइल में मेकअप अब विलासिता नहीं, बल्कि जरूरत का सामान हो गया है।

वैसे तो मेकअप करना और उसके लिए अच्छे से अच्छा प्रोडकट लेना अब कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है। बाज़ार हर प्रकार के प्रोडक्ट से भरा हुआ लगता है। लेकिन फिर भी जिन युवतियों की स्किन ऑयली होती है, वह अपने चेहरे पर हर थोड़ी देर बाद आ जाने वाले ऑयल से परेशान रहती हैं और समझ नहीं पाती हैं कि अपने मेकअप के लिए वो कौन से अच्छे प्रोडक्ट ले सकती हैं।

तो आइये आपकी परेशानी का हल करते हैं और आपको यहाँ 15 ऐसे अच्छे प्रोडक्ट की जानकारी देते हैं जो आपकी ऑयली स्किन को सूट करेंगे:

1. प्राइमर:

ऑयली स्किन पर मेकअप करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि चेहरे पर आने वाले अतिरिक्त ऑयल को किसी तरह से नियंत्रित किया जाये। इसके लिए मेकअप शुरू करने से पहले एक प्राइमर का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है।

प्राइमर न केवल चेहरे की ऑयल ग्रंथियों को नियंत्रित कर देता है बल्कि मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में भी मदद करता है।

 आपके मेकअप किट में प्राइमर क्यों आवश्यक है?

लोरियल पेरिस बेस मैगीयु प्राइमर:

लोरियल ब्रांड का बेस मैग्यु विशेषकर ऑयली स्किन के लिए बनी एक अच्छी प्राइमर मानी जाती है। इसके लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है और प्राकृतिक नमी की सुरक्षा होती है। इस प्राइमर के लगाने से एजिंग के कारण आने वाली झुर्रियाँ और खुले पोर पर एक सुरक्षा लेयर बन जाती है।

इस कारण स्किन में दिखाई देने वाली कमी कम हो जाती है। यह प्राइमर फ़ाउडेशन को अधिक समय तक टिकाये रखने में मदद करती है। ऑयली स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए इसका विशेष परीक्षण किया गया है। अमेज़ोन पर यह 15 मिली के पैक में 960/- रु में मिल सकता है:

मूल्य: Rs.960/-

 यहाँ से खरीदें

मैक प्रीप+प्राइम फिक्स:

मैक ब्रांड का यह प्राइमर स्प्रे बोतल में आता है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने चेहरे से कम से कम 12इंच दूर रखना होगा।

इस दूरी से बोतल को अपने चेहरे पर स्प्रे करें जिससे यह आपके चेहरे पर एकसार परत जमा देती है। इसको लगाने के बाद आपका मेकअप लंबे समय तक बना रह सकता है। अमेज़ोन पर यह स्प्रे 1757 रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.1757/-

 यहाँ से खरीदें

Smashbox Photo Finish Oil Free Foundation Primer Pore Minimizing

ऑयल फ्री प्राइमर ऑयली स्किन पर मेकअप करने का एक ठोस आधार बना देता है। इसके साथ ही यह चेहरे के दाग-धब्बों को भी बड़ी सफाई से छिपा कर आपके चेहरे को प्राकृतिक सौन्दर्य देता है।

अमेज़ोन पर यह प्रोडक्ट आपको 4845/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.4845/-

 यहाँ से खरीदें

2. फाउंडेशन:

चेहरे पर मेकअप की शुरुआत करने के लिए प्राइमर के बाद सबसे पहले एक अच्छी फाउंडेशन का प्रयोग किया जाता है। यह किसी भी समय किया जाने वाले मेकअप के लिए एक अच्छा और टिकाऊ आधार तैयार करता है।

ऑयली स्किन होने के कारण आपको अपने लिए मैट फिनिश वाली एक अच्छी फाउंडेशन का चयन करना चाहिए।

कैसे लगाएँ:

1. फाउंडेशन को मटर के दाने बराबर अपने हाथ में लेकर अपने चेहरे के हर भाग जैसे माथे, गालों, नाक, थोड़ी, गर्दन और कान की बाहरी किनारे पर थोड़ा-थोड़ा लगा लें।

2. फाउंडेशन ब्लेंडर या ब्रश की सहायता से अब इसे बाहर की ओर करते हुए सब जगह एकसार कर लें। ब्रश की सहायता से फाउंडेशन लगाने से आपके चेहरे पर फालतू ऑयल नहीं आने पाएगा। लेकिन फिर भी आप चाहें तो अपनी उँगलियों को थोड़ा पानी से भिगोकर चेहरे के किनारे को सारे चेहरे के मेकअप के साथ मिला लें। विशेषकर जबड़े की ओर यह ज़रूर करें जिससे सब जगह फाउंडेशन एकसार लग जाये।

क्या लें:

क्लीनिक स्टे-मैट ऑयल-फ्री मेकअप :

ओज़ ब्रांड की मैट फिनिश वाली यह फाउंडेशन चेहरे पर उभर आने वाले ऑयल से सुरक्षा प्रदान करती है। यह न केवल अतिरिक्त ऑयल को नियंत्रित करती है बल्कि चेहरे में अब्सॉर्ब होकर अतिरिक्त चमक भी देती है।

इसे आप निश्चिंत होकर गर्मी और बरसात के मौसम में भी लगा सकती हैं। इस फाउंडेशन के प्रयोग से आप सारा दिन उभर आने वाले अतिरिक्त तेल और पसीने की परेशानी से मुक्त होकर काम कर सकती हैं। यह फाउंडेशन आपके चेहरे को प्राकृतिक चमक देती है। अमेज़ोन पर यह फाउंडेशन आपको 2597/- रु में मिल जाएगी:

मूल्य: Rs.2597/-

 यहाँ से खरीदें

मेबिलीन न्यूयोर्क फिट मी मैटे विध पोरलेस फाउंडेशन:

मेबिलीन की फिट मैटे फाउंडेशन में 25% शाइन पर्टाइल चेहरे के पसीने और तेल को सोखकर आपके चेहरे को एक शानदार मैट फिनिश दे सकती है। इसके अतिरिक्त अगर आपके खुले हुए पोर दिखाई देते हैं तो उन्हें भी अपनी परत में छिपा कर आपको एक परफेक्ट सेल्फी रेडी लुक देती है।

मेबिलीन की यह फाउंडेशन छह शेड्स आइवरी, मीडियम बेग, नैचुरल बफ़, टोस्ट और टॉफी फिनिश रूप में मिल सकती है। यह अमेज़ोन पर आपको 400/- रु में मिल सकती है।

मूल्य: Rs.400/-

 यहाँ से खरीदें

3. कंसिलर:

चेहरे की खूबसूरती को आँखों के नीचे आने वाले काले घेरे कम कर देते हैं। इसलिए मेकअप करते समय एक अच्छे कंसिलर का प्रयोग इन काले घेरों को दबाने के लिए किया जाता है। यही नहीं अगर आपके चेहरे पर लाल धब्बे या/और कोई अन्य दाग-धब्बे हैं तब भी आप अच्छे कंसिलर के द्वारा इन्हें छिपा सकती हैं।

कैसे इस्तेमाल करें?

कंसिलर स्टिक को थोड़ा-थोड़ा सा चेहरे के प्रभावित जगह पर लगा लें और स्पोंज की मदद से इसे चेहरे की स्किन के साथ ब्लेन्ड कर लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन बेदाग, चमकदार और एकसार दिखाई देने लगेगी।

कंसिलर लेते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि इसे अपनी स्किन की टोन से एक नंबर कम टोन में ही लें। इससे आँखों के नीचे लगाए जाने पर यह अच्छी तरह से ब्लेन्ड हो जाएगी और चेहरे पर अलग से नहीं दिखाई देगी।

ऑयली स्किन पर लगाने के लिए अच्छे कंसिलर के लिए आप इन्हें ले सकती हैं:

M.A.C Pro Longwear Concealer (NC42)

मैक ब्रांड का यह लोंगवियर कंसिलर ऑयली स्किन के लिए हर तरह से उपयोगी सिद्ध हो सकता है। यह वाटरप्रूफ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है और आपकी स्किन की नैचुरल चमक को बनाए रखता है।

अपने प्राकृतिक गुणों के कारण यह कंसिलर मेकअप पूरे दिन अपना असर बनाए रखता है। स्किन पर केवल थोड़ा सा लगाए जाने पर भी इसके असर में कोई कमी नहीं आती है। अमेज़ोन पर यह प्रोडक्ट आपको 3799/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.3799/-

 यहाँ से खरीदें

 

एल ए गर्ल प्रो कंसिल एच डी:

एल ए गर्ल प्रो कंसिल क्रीमी और लाइटवेट टेक्स्चर का बना हुआ है। इसके लगाने के बाद आपके चेहरे पर यदि किसी प्रकार के दाग-धब्बे या आँखों के नीचे कालापन है तो वह छिप जाता है। एलए कंसिल लगने के बाद आपके चेहरे की रंगत और चमक को प्राकृतिक रूप से एकसार बनाए रखने में मदद करता है।

इसके लगाने से एजिंग इफेक्ट के रूप में आने वाली फाइन लाइंस और आँखों के चारों ओर आने वाली क्रो लाइंस भी दिखाई नहीं देती हैं। एलए कंसिलर चेहरे की विशेषता और स्किन टाइप के अनुसार दस प्रकार के शेड्स में मिलता है।

मूल्य: Rs.328/-

 यहाँ से खरीदें

रैवलॉन फोटोरेडी कंसिलर:

ओज़ ब्रांड का यह रैवलॉन फोटोरेडी कंसिलर स्किन पर आने वाली परेशानियाँ जैसे आँखों के नीचे काले घेरे, लाल-काले धब्बे आदि को मिटा देता है। इसके अतिरिक्त स्किन पर पिंगमेंटेशन के कारण होने वाले निशान भी इस कंसिलर की मदद से साफ हो जाते हैं।

रैवलॉन कंसिलर प्रोफेशनली एसपीएफ 21 फॉर्मूला से तैयार यह कंसिलर हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए बनाया गया है। चेहरे पर हल्का और ऑयल फ्री सुगंधित कंसिलर चेहरे की दिखाई देने वाली या न दिखाई देने वाली कमियों को भी खूबसूरती से छिपा देता है। इसका सबसे अच्छा प्रभाव देखने के लिए अपनी चेहरे पर आँखों के नीचे आए हुए काले घेरे, गालों पर पड़े हुए धब्बों पर हल्का लगाने के बाद इसे फाउंडेशन के साथ ब्लेन्ड कर लें। अमेज़ोन से यह कंसिलर आपको 1362/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.1362/-

 यहाँ से खरीदें

4. कॉमपेक्ट :

ऑयली स्किन पर मेकअप करने के लिए अब आपको एक अच्छे कोंपेक्ट की जरूरत है। स्पोंज की मदद से लगाया जाने वाला कोंपेक्ट आपके चेहरे पर लंबे समय के लिए मैट फिनिश देने में मदद कर सकता है और अतिरिक्त तेल जो चेहरे पर चमक आता है, उससे भी मुक्ति मिल सकती है।

कैसे इस्तेमाल करें:

कोंपेक्ट को एक गीले स्पोंज की मदद से थोड़ा-थोड़ा चेहरे पर लगा लें। अब इसे चौड़े बाल वाले ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे पर बाहर की ओर फैलाते हुए फाउंडेशन और प्राइमर के साथ ब्लेन्ड कर लें।

मैक ब्लोट पाउडर प्रेस्स्ड़ ~डार्क

मैक ब्रांड का यह पाउडर चेहरे की अतिरिक्त चिकनाई को न केवल कुशलता से सोख लेता है बल्कि उसे लंबे समय तक आपके चेहरे से दूर रखने में भी समर्थ रहता है।

वैसे तो यह हर रंग की स्किन पर सूट करेगा लेकिन अगर आपकी स्किन का रंग भूरा है तब यह आपके लिए सर्वोत्तम पाउडर है। अमेज़ोन पर यह प्रोडक्ट आपको 6050/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.6050/-

 यहाँ से खरीदें

मेबिलीन न्यूयोर्क फिट मी मैटे + पोरलेस पाउडर:

मेबिलीन ब्रांड का फिट मी मैटे आपके चेहरे पर लगने के बाद बिल्कुल भी भारी महसूस नहीं होता है और इसके बाद भी मानो आपकी स्किन को साँस लेने की फुर्सत मिल जाती है। इसे लगाने के बाद नैचुरल और स्मूथ फिनिश से आपका चेहरा चमकने लगता है।

इस पाउडर में मिले एंटी-शाइन कण, चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को सोख कर प्राकृतिक मैट फिनिश को सरलता से बना देते हैं। मेबिलीन कंपनी की ओर से इस प्रोडक्ट को हर प्रकार से सुरक्षित करते हुए विभिन्न प्रकार की होने वाली एलर्जी के लिए भी टेस्ट करके देखा गया है। ऑयली स्किन पर मेकअप के लिए लगाने के बाद आपके चेहरे के पोर इससे बंद नहीं होते हैं। इसीलिए यह ऑयली और सेंसेटिव स्किन पर इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। कीमत में सस्ता और आसानी से यह आपको नाईका पोर्टल से मिल सकता है। इसके लिए आपको केवल 386/- रु खर्च करने होंगे।

मूल्य: Rs.386/-

 यहाँ से खरीदें

M.A.C Mineralize Skinfinish Powder Soft and Gentle Blush Nib

मैक कंपनी का यह स्किनफिनिश पाउडर स्किन पर लगने के बाद अपने होने का एहसास भी नहीं देता है। ऑयली स्किन पर मेकअप करने में पूरी तरह सुरक्षित यह पाउडर आपको अमेज़ोन से 5741/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs5741/-

 यहाँ से खरीदें

5. मेकअप सेटिंग स्प्रे:

अब आपका मेकअप अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। अब आपको अपने चेहरे पर किए गए मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए एक हल्के स्प्रे की बौछार की ज़रूरत है। मेकअप सेटिंग स्प्रे को जब आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाती हैं तब इसमें से निकली बूंदें आपके मेकअप को चेहरे पर अच्छी तरह से फिक्स कर देती हैं।

इसके लिए आपको केवल एक हल्की फुहार ही काफी होती है। यह सेटिंग स्प्रे आपके चेहरे के मेकअप को घंटों तक वैसा ही बनाए रख सकता है, जैसा आपके करने के तुरंत बाद था।

कैसे इस्तेमाल करें:

1. मेकअप सेटिंग स्प्रे की बोतल को इस्तेमाल के लिए खोलने से पहले अच्छी तरह हिला लें।

2. अब इसे अपने चेहरे से 8-10 इंच की दूरी पर रखते हुए 2-4 बार स्प्रे कर लें।

3. यह स्प्रे आपको चेहरे पर ‘एक्स’ और ‘टी’ का निशान बनाते हुए करना है।

लोरियल पेरिस इंफलेबल प्रो-स्प्रे एंड सेट मेकअप एक्सटेंडर:

ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड के रूप में लोरियल परीस ने मेकअप सेटिंग स्प्रे के रूप में इस प्रोडक्ट को ऑयली स्किन की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया है। इस स्प्रे के इस्तेमाल के बाद मेकअप न तो पसीने से घुलता है और न ही अतिरिक्त आने वाली चिकनाई में बह जाता है।

इसी लिए 2-3 घंटे बाद भी मेकअप के टचअप की भी जरूरत नहीं होती है। यह लाइटवेट, ऑयल फ्री मेकअप एक्सटेंडर आपके मेकअप को घुलने और मिलने से भी रोक देता है। नाईका वेबपोर्टल पर यह स्प्रे आपको 775/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.775/-

 यहाँ से खरीदें

मैक प्रिप + प्राइम फिक्स

मैक ब्रांड का मेकअप स्प्रे लाइटवेट विटामिन और खनिज के गुणों से युक्त होने के साथ ही ग्रीन टी, खीरा और कैमोमाइल के फूलों के गुणों से भरपूर है। इसके लगाने से मेकअप तो लंबे समय तक रहता ही साथ ही स्किन को भी स्मूथ और नमी से युक्त बनाए रखता है।

ऑयली स्किन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने की शक्ति भी है। गुलाब की खुशबू से महकता यह स्प्रे आपको नाईका वेबसाइट से 1800/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.1800/-

 यहाँ से खरीदें

6.ब्लश :

अब आपको अपने चेहरे पर मैट फिनिश वाले ब्लश का इस्तेमाल करते हुए अपने चेहरे के मेकअप को अंतिम रूप देना है। इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं ।

आप अपने गालों के सौन्दर्य को ब्लशर से या ब्रोंजर के इस्तेमाल से दोबाला कर सकती हैं। आप अपनी पसंद और मौके की ज़रूरत के अनुसार दोनों में से किसी को अपनी मेकअप किट में जगह देकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे इस्तेमाल करें?

1. चौड़े ब्रश की सहायता से ब्लशर या ब्रोंजर हल्का सा लें और उसे हल्के हाथ से झाड लें जिससे अतिरिक्त कण वापस चले जाएँ।

2. अब अपने चेहरे के टी-ज़ोन और चीक बोन पर बाहर की ओर हाथ करते हुए हल्के हाथ से ब्लशर या ब्रोंजर को लगा लें।

3. थोड़े नम स्पोंज से अब इसे अच्छी तरह ब्लेन्ड कर लें जिससे यह स्किन पर थोपा हुआ न लगे।

क्लीनिक ब्लशिंग ब्लश पाउडर

क्लीनिक ब्रांड का यह पाउडर ब्लशर सिल्की फोर्म्युले से बना है जिसके प्रयोग के बाद आपके गालों पर प्राकृतिक और हेल्दी चमक आ जाती है। इसका रंग ताज़े गुलाबों के रंग से मेल खाता है और इसे लगाने के बाद आपको दिन में दोबारा टचअप की जरूरत नहीं होगी।

ऑयल फ्री होने के कारण यह ऑयली स्किन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और यह अमेज़ोन पर आपको यह 5764/- रु में मिल सकता है।

मूल्य: Rs.5764/-

 यहाँ से खरीदें

ब्लश -ओर्गज़्म

ओज़ कंपनी द्वारा निर्मित ओर्गेज़्म नाम का यह ब्ल्शर अलग-अलग रंग और शेड में मिल सकता है। यह आपके मेकअप में बिलकुल नैचुरल चमक देता है और 3085/- में आप इसे अमेज़ोन से ले सकती हैं।

मूल्य: Rs.3085/-

 यहाँ से खरीदें

7. Highlighter

इसके दोनों प्रोडक्ट प्राइमर और कोम्पेक्ट में लिख दिये गए हैं।

8. बी बी क्रीम :

यदि आप कहीं सफर में जाने के लिए या फिर मेकअप बेस के रूप में फाउंडेशन और प्राइमर के साथ कोम्पेक्ट नहीं ले जाना चाहती हैं तब आप बी बी क्रीम को अपने साथ ले जा सकती हैं। ब्यूटी बाम के नाम से मशहूर बी बी क्रीम एक सम्पूर्ण मेकअप किट का काम देती है। जब आप अपने मेकअप किट के बोझ को हल्का करना चाहें तब बेजीझक इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टारटे बी बी टिंटिड ट्रीटमेंट:

ओज ब्रांड की यह बी बी क्रीम एस पी एफ 30 सनस्क्रीन गुणों के साथ युक्त है। इसके साथ ही यह आपके स्किन की सुरक्षा करते हुए प्राइमर, मोयश्च्राइजर, फाउंडेशन के साथ ही एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट का भी काम करती है।

केवल इसे लगा लेने से आपका मेकअप कंप्लीट लुक दे सकता है। यह आपके चेहरे पर 12 घंटे तक के लिए मेकअप का बेस तैयार रखती है। क्रीमी और सिल्की फोर्मूले से निर्मित यह क्रीम स्किन में आसानी से अब्सॉर्ब हो जाती है और आपके चेहरे को नैचुरल लुक देती है। इसे आप अमेज़ोन से 6448/- रु में ले सकती हैं।

मूल्य: Rs.6448/-

 यहाँ से खरीदें

मेबिलीन न्यूयोर्क ड्रीम प्यूर बी बी क्रीम

मेबिलीन कंपनी की यह बी बी क्रीम आपके चेहरे पर लगने के बाद अगले 24 घंटे तक प्राकृतिक चमक को बनाए रखती है। स्किन में स्पॉट करेक्टर के रूप में यह एक्ने के दाग को हटाने के साथ ही खुले हुए पोर को बंद करने का काम भी करती है।

चेहरे से लाल और काले धब्बे हटाने के अतिरिक्त यह प्राकृतिक नमी को बनाए रखकर स्किन को चमकीला और हाइड्रेट भी रखती है। इसे आप अमेज़ोन से 1326/- में ले सकती हैं।

मूल्य: Rs.1326/-

 यहाँ से खरीदें

:arrowऑयली स्किन के लिए फेस पैक

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago