Fashion & Lifestyle

टसर सिल्क साड़ियों के 15 शानदार डिज़ाइन

भारत की लगभग सभी महिलाओं की पहली पसंद होती है साड़ी। साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे पहनकर आप किसी भी पार्टी-फंक्शन में या फिर ऑफिस भी जा सकती हैं। बाजारों में साड़ी की अनेकों किस्में उपलब्ध होती हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सकती हैं। आज हम आपके लिए टसर सिल्क साड़ी के कई खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको हर तरह के फंक्शन में काम आएंगे।

1. Grey Tussar Silk Saree

लाइट ग्रे कलर के साथ डार्क ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन कमाल का खूबसूरत लग रहा है। साड़ी के बीच में डार्क ग्रे कलर और सफेद रंग के लाइनिंग वाले डिजाइन इसे काफी अलग लुक दे रहे हैं। तो वहीं इसके डार्क कलर के ब्लाउज पर सफेद रंग के चेक वाले डिजाइन इसे एकदम क्लासी बना रहे हैं। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आपका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।

2. Saffron Yellow Tussar Silk Saree With Red Blouse

पीले रंग की ये तसर सिल्क साड़ी काफी खूबसूरत लगती है। इसके बॉर्डर को काफी चौड़ा रखा गया है और बीच में पूरा प्लेन रखा गया है। बॉर्डर को सिंपल सा लेकिन खूबसूरत डिजाइन दिया गया है। पीले रंग की साड़ी के साथ लाल रंग का ब्लाउज है, जिसकी वजह से ये काफी ज्यादा आकर्षक लगता है।

3. Banarasi Red Tussar Silk Saree

लाल रंग की ये खूबसूरत बनारसी टसर साड़ी हर किसी को पसंद आ सकती है। प्लेन लाल साड़ी के दोनों ओर डिजाइन वाले बॉर्डर और खूबसूरत डिजाइन वाले आंचल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। लाल रंग की साड़ी के साथ हरे रंग का मैचिंग ब्लाउज रखा गया है। लाल और हरे रंग का ये कॉम्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव लगता है।

4. Light Pink Tussar Silk Saree With Thread Work Border

ज्यादातर महिलाओं का पसंदीदा रंग होता है गुलाबी। इस खूबसूरत गुलाबी रंग की तसर सिल्क साड़ी के साथ मरून रंग के ब्लाउज का कॉम्बीनेशन इसे एकदम क्लासी लुक दे रहा है। साड़ी के बीच में छोटे-छोटे फूल बने हुए हैं, जबकि इसके बॉर्डर को घने फूल और पत्तों के डिजाइन से सजाया गया है, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे। 

5. Green Tussar Silk Paithani Saree

ग्रीन कलर की ये टसर साड़ी भी कमाल की खूबसूरत है। ग्रीन कलर की साड़ी पर बने खूबसूरत डिजाइन इसे काफी रॉयल लुक दे रहा है। साड़ी के साथ उसी रंग का मैचिंग ब्लाउज दिया गया है, जो काफी आकर्षक लगता है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप आत्मविश्वास से भर उठेंगी। 

Available On- ethnusvilla.com

6. Black Tussar Silk Saree With Multicolor Border

काले रंग की इस तसर सिल्क साड़ी का बॉर्डर काफी खास है। इसके बॉर्डर को कलरफुल रखा गया है और क्रीम कलर के आंचल पर खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं, जो इसकी खूबसूरती को क बढ़ाने का काम करता है। तो वहीं साड़ी का मैचिंग ब्लाउज आपको एकदम परफेक्ट लुक देने का काम करेगा। 

7. Fuchsia Tussar Zari Work Saree

खूबसूरत जरी वर्क वाले इस तसर सिल्क साड़ी की खूबसूरती भी बेमिसाल है। इसके बॉर्डर को लाइनिंग वाले डिजाइन में चौड़ा रखा गया है, जिसकी वजह से ये काफी खूबसूरत लगता है। साड़ी का मैचिंग ब्लाउज भी एकदम रॉयल है, जो आपको पूरी तरह से परफेक्ट महसूस करवाने का काम करेगा। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। 

8. Teal Green Tussar Silk Saree

हरे रंग की इस साड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस पर बने चौकोर डिजाइन इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके बॉर्डर और आंचल को मैच करके डिजाइन किया गया है, जो काफी अच्छे लगते हैं। साड़ी के मैचिंग ब्लाउज के बॉर्डर को छोड़कर उसे पूरा प्लेन रखा गया है। यकीनन ये साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।

9. Buti Work Temple Woven Border Tussar Silk Saree

पीले और मरून कलर के कॉम्बीनेशन वाले इस सिल्क साड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसका बूटी वर्क काफी आकर्षक लगता है। साड़ी के रंग से एकदम अलग बॉर्डर और ब्लाउज की वजह से इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। इसे पहनकर आप खुद को काफी कॉन्फीडेंट फील करेंगी। मैचिंग ज्वेलरी के साथ ये साड़ी आपके लुक को काफी ग्रेसफुल बना देगा।

10. Cream Patola Tussar Silk Saree

क्रीम कलर का ये पटोला सिल्क साड़ी काफी रॉयल लगता है। इस साड़ी के बॉर्डर को पिंक कलर का रखा गया है, जिसपर खूबसूरत वर्क किया गया है। तो वहीं इसके ब्लाउज को भी पिंक कलर का ही रखा गया है। पिंक और क्रीम कलर का ये कॉम्बीनेशन आपकी पर्सनालिटी को काफी रॉयल बनाने का काम करेगा। साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी। 

11. Multicolor Tussar Silk Saree

रंग-बिरंगे खूबसूरत डिजाइनों से बनी ये साड़ी काफी खूबसूरत लगता है। इस पर कलरफुल धागे से खूबसूरत तितली के डिजाइन बनाए गए हैं, जो इसे काफी यूनिक बनाते हैं। साड़ी का पतला सा बॉर्डर भी काफी आकर्षक है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। 

12. Beige Color Pure Tussar Silk Saree

बेज रंग की इस साड़ी की खूबसूरती बेमिसाल है। इसके साथ लाल रंग के ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी यूनिक है। बेज रंग की साड़ी पर गोल्डन और सफेद रंग के वर्क किए गए हैं, जो इसे काफी आकर्ष बना रहे हैं। किसी भी तरह के फंक्शन में आप इस साड़ी को पहनकर जाएंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।

13. Multicolor Tussar Silk Saree

मल्टीकलर की ये खूबसूरत सिल्क साड़ी हर किसी को पसंद आ सकती है। इसका मैचिंग ब्लाउज भी काफी क्लासी लगता है। साड़ी के नीचे का बॉर्डर काफी चौड़ा है, जबकि उपर वाला बॉर्डर मीडियम आकार में चोड़ा है। साड़ी के आंचल को दो तरह से डिजाइन किया गया है, जो काफी आकर्षक लगता है।

14. Navy Blue Tussar Silk Saree

नेवी ब्लू कलर की ये सिल्क साड़ी भी काफी खूबसूरत है। नेवी ब्लू रंग पर सफेद रंग के छोटे-छोटे वर्क और पतला बॉर्डर इसे काफी आकर्षक लुक दे रहा है। साड़ी के आंचल को भी काफी सिंपल रखा गया है, जिसकी वजह से ये काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है।

15. Light Sky Blue Tussar Silk Saree

लाइट स्काय ब्लू कलर की ये साड़ी काफी क्लासी लगती है। साड़ी पर बने छोटे-छोटे वर्क और चौड़े पट्टी के डिजाइन का वर्क काफी खूबसूरत है। साड़ी के साथ सेम कलर का मैचिंग ब्लाउज दिया गया है, जिसकी वजह से ये एकदम परफेक्ट लगता है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। 

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago